ख़बर सुनें
कैथल। नगर के 31 वार्डों में 103 बूथों पर एक लाख छह हजार 298 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। संवेदनशील व अति संवेदनशील 40 बूथों का प्रशासन द्वारा भौतिक निरीक्षण किया जा चुका है। बूथ नंबर 73 व 74 को मार्केट कमेटी कार्यालय में स्थानांतरित किया है।
रिटर्निंग अधिकारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने गत दिनों बूथों का भौतिक निरीक्षण किया था। इस दौरान राम नगर स्थित भारतीय विद्या मंदिर में बूथ नंबर 73 व 74 पर चुनाव के लिए ठीक व्यवस्था नहीं पाई गई थी, जिसे बदलने के लिए निर्वाचन आयोग को आग्रह किया गया था और अब इन बूथों को अनाज मंडी स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय में स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक बूथ का सत्यापन हो चुका है और वहां पर बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि ईवीएम का फर्स्ट रेंडेमाइजेशन किया जा चुका है। इसके साथ-साथ पोलिंग पार्टी का फर्स्ट रेंडेमाइजेशन किया जा चुका है।
एक हजार से अधिक मतदाता पर पांच कर्मचारी नियुक्त
जिन बूथों पर एक हजार से अधिक मतदाता हैं, वहां पर वन प्लस फोर की नियुक्ति की गई हैं। एक हजार या इससे कम बूथों पर पीओ के साथ तीन अन्य सदस्य मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे। इस काम के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्तियां की जा चुकी है।
वोटिंग किट तैयार करने का काम जारी
वोटिंग किट तैयार करने का कार्य आरकेएसडी कॉलेज में चल रहा है। इसी स्थान पर स्ट्रांग रूम बनाया गया है और मतगणना केंद्र स्थापित किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग व अन्य इंतजाम के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार सभी इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं।
कैथल। नगर के 31 वार्डों में 103 बूथों पर एक लाख छह हजार 298 मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे। संवेदनशील व अति संवेदनशील 40 बूथों का प्रशासन द्वारा भौतिक निरीक्षण किया जा चुका है। बूथ नंबर 73 व 74 को मार्केट कमेटी कार्यालय में स्थानांतरित किया है।
रिटर्निंग अधिकारी ब्रह्म प्रकाश ने बताया कि जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी डॉ. संगीता तेतरवाल ने गत दिनों बूथों का भौतिक निरीक्षण किया था। इस दौरान राम नगर स्थित भारतीय विद्या मंदिर में बूथ नंबर 73 व 74 पर चुनाव के लिए ठीक व्यवस्था नहीं पाई गई थी, जिसे बदलने के लिए निर्वाचन आयोग को आग्रह किया गया था और अब इन बूथों को अनाज मंडी स्थित मार्किट कमेटी कार्यालय में स्थापित किया जाएगा। प्रत्येक बूथ का सत्यापन हो चुका है और वहां पर बिजली, पानी, शौचालय जैसी मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने की दिशा में कार्य चल रहा है। उन्होंने कहा कि ईवीएम का फर्स्ट रेंडेमाइजेशन किया जा चुका है। इसके साथ-साथ पोलिंग पार्टी का फर्स्ट रेंडेमाइजेशन किया जा चुका है।
एक हजार से अधिक मतदाता पर पांच कर्मचारी नियुक्त
जिन बूथों पर एक हजार से अधिक मतदाता हैं, वहां पर वन प्लस फोर की नियुक्ति की गई हैं। एक हजार या इससे कम बूथों पर पीओ के साथ तीन अन्य सदस्य मतदान प्रक्रिया संपन्न करवाएंगे। इस काम के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों की नियुक्तियां की जा चुकी है।
वोटिंग किट तैयार करने का काम जारी
वोटिंग किट तैयार करने का कार्य आरकेएसडी कॉलेज में चल रहा है। इसी स्थान पर स्ट्रांग रूम बनाया गया है और मतगणना केंद्र स्थापित किया जाएगा। सुरक्षा के दृष्टिगत बैरिकेडिंग व अन्य इंतजाम के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं। निर्वाचन आयोग की हिदायतों के अनुसार सभी इंतजाम पूरे किए जा रहे हैं।
.