नई अनाजमंडी में अधिकारियों, कर्मचारियों व राजनेताओं ने किया योग


ख़बर सुनें

जींद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले में कार्यक्रमों की धूम रही। जिला प्रशासन सहित कई संगठनों ने योग शिविरों का आयोजन किया। इसमें जनप्रतिनिधि ,अधिकारी, कर्मचारी और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। अनाज मंडी में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा ने कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति और पुरातन सभ्यता का जीवंत अभ्यास है, जो हमें केवल शारीरिक ही नहीं अपितु मानसिक और आत्मीय शांति प्रदान करता है।
जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि योग का सच्चा सार हमारी जीवन शक्ति को ऊपर उठाने का काम करता है। इसे शारीरिक और मानसिक अभ्यासों की श्रृंखला के माध्यम से प्राप्त करना होता है। इस अवसर पर पंतजलि योग शिक्षकों द्वारा सभी साधकों को ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, स्कंध आसन, मरीच्यासन व प्रणायाम, साधना, ध्यान और अन्य क्रियाएं करवाई गई।
योग कार्यक्रम से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग साधना पर लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में डीसी डॉ. मनोज कुमार, एसपी नरेंद्र बिजारनिया, नगराधीश अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मंजू कादियान, जिला शिक्षा अधिकारी मदनलाल चौपड़ा, आयुष अधिकारी डॉ. दिलबाग सिंह, डीडीपीआर अमित कुमार, मार्केट कमेटी सचिव संजीव कुमार, जिला वन मंडल अधिकारी रोहताश बिरथल समेत काफी संख्या में अन्य लोग व स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।
योग करने से हमें मिलती है अच्छी सेहत : एसडीएम
सफीदों। सफीदों की अनाजमंडी में योग दिवस पर आयोजित योग शिविर में एसडीएम सत्यवान मान, आयुष विभाग से मनीष कुमार वर्मा, बीईओ दलबीर सिंह मलिक, डॉ. संदीप कुमार, न्यायधीश अजय कुमार, पूर्व विधायक जसबीर देशवाल, कलीराम पटवारी, अमरपाल राणा भी मौजूद रहे।
न्यायिक अधिकारियों ने भी किया योग
जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितू गर्ग के दिशा निर्देशन में एडीआर सेंटर में मंगलवार को योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अमरजीत सिंह ने की, जबकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रेखा भी विशेष रूप से मौजूद रही। योग शिक्षक वीरेंद्र आर्य, न्यायाधीश सचिन कुमार, धु्रव सैनी, बार एसोसिएशन के प्रधान रामरूप चहल, उपप्रधान हेमंत सुखीजा, सचिव देवराज मलिक, सह सचिव संदीप पाहवा भी मौजूद रहे।
योग हमारी संस्कृति की पहचान: रेणूका नांदल
जुलाना। नई अनाजमंडी में योग दिवस के मौके पर बीडीपीओ रेणूका नांदल ने कहा कि योग हमारी संस्कृति की पहचान है। प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वज योग की शिक्षा देते रहे हैं और अब तो विदेशों के लोग भी योग की शिक्षा लेने लगे हैं।
खराब मौसम बना बाधा, फटा टैंट
खराब मौसम को देखते हुए योग का कार्यक्रम जुलाना की नई अनाजमंडी में शैड के नीचे करवाया गया था लेकिन सुबह के समय अचानक मौसम में तबदीली आई और हल्की बरसात के साथ तेज हवाएं भी चली जिससे योग के कार्यक्रम के लिए लगाया गया टैंट फट गया।

जींद। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर जिले में कार्यक्रमों की धूम रही। जिला प्रशासन सहित कई संगठनों ने योग शिविरों का आयोजन किया। इसमें जनप्रतिनिधि ,अधिकारी, कर्मचारी और सामाजिक संगठनों के लोग शामिल हुए। अनाज मंडी में जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मुख्य कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक डॉ कृष्ण मिड्डा ने कहा कि योग हमारी भारतीय संस्कृति और पुरातन सभ्यता का जीवंत अभ्यास है, जो हमें केवल शारीरिक ही नहीं अपितु मानसिक और आत्मीय शांति प्रदान करता है।

जुलाना से विधायक अमरजीत ढांडा ने कहा कि योग का सच्चा सार हमारी जीवन शक्ति को ऊपर उठाने का काम करता है। इसे शारीरिक और मानसिक अभ्यासों की श्रृंखला के माध्यम से प्राप्त करना होता है। इस अवसर पर पंतजलि योग शिक्षकों द्वारा सभी साधकों को ताड़ासन, वृक्षासन, पादहस्तासन, अर्धचक्रासन, स्कंध आसन, मरीच्यासन व प्रणायाम, साधना, ध्यान और अन्य क्रियाएं करवाई गई।

योग कार्यक्रम से पूर्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का योग साधना पर लाइव प्रसारण दिखाया गया। कार्यक्रम में डीसी डॉ. मनोज कुमार, एसपी नरेंद्र बिजारनिया, नगराधीश अमित कुमार, सिविल सर्जन डॉ. मंजू कादियान, जिला शिक्षा अधिकारी मदनलाल चौपड़ा, आयुष अधिकारी डॉ. दिलबाग सिंह, डीडीपीआर अमित कुमार, मार्केट कमेटी सचिव संजीव कुमार, जिला वन मंडल अधिकारी रोहताश बिरथल समेत काफी संख्या में अन्य लोग व स्कूली विद्यार्थी मौजूद रहे।

योग करने से हमें मिलती है अच्छी सेहत : एसडीएम

सफीदों। सफीदों की अनाजमंडी में योग दिवस पर आयोजित योग शिविर में एसडीएम सत्यवान मान, आयुष विभाग से मनीष कुमार वर्मा, बीईओ दलबीर सिंह मलिक, डॉ. संदीप कुमार, न्यायधीश अजय कुमार, पूर्व विधायक जसबीर देशवाल, कलीराम पटवारी, अमरपाल राणा भी मौजूद रहे।

न्यायिक अधिकारियों ने भी किया योग

जिला एवं सत्र न्यायाधीश रितू गर्ग के दिशा निर्देशन में एडीआर सेंटर में मंगलवार को योग दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसकी अध्यक्षता अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायधीश अमरजीत सिंह ने की, जबकि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी रेखा भी विशेष रूप से मौजूद रही। योग शिक्षक वीरेंद्र आर्य, न्यायाधीश सचिन कुमार, धु्रव सैनी, बार एसोसिएशन के प्रधान रामरूप चहल, उपप्रधान हेमंत सुखीजा, सचिव देवराज मलिक, सह सचिव संदीप पाहवा भी मौजूद रहे।

योग हमारी संस्कृति की पहचान: रेणूका नांदल

जुलाना। नई अनाजमंडी में योग दिवस के मौके पर बीडीपीओ रेणूका नांदल ने कहा कि योग हमारी संस्कृति की पहचान है। प्राचीन काल से ही हमारे पूर्वज योग की शिक्षा देते रहे हैं और अब तो विदेशों के लोग भी योग की शिक्षा लेने लगे हैं।

खराब मौसम बना बाधा, फटा टैंट

खराब मौसम को देखते हुए योग का कार्यक्रम जुलाना की नई अनाजमंडी में शैड के नीचे करवाया गया था लेकिन सुबह के समय अचानक मौसम में तबदीली आई और हल्की बरसात के साथ तेज हवाएं भी चली जिससे योग के कार्यक्रम के लिए लगाया गया टैंट फट गया।

.


What do you think?

दिलप्रीत सिंह बने भारतीय थल सेना में लेफ्टिनेंट.

अग्निवीर योजना युवाओं के भविष्य के साथ बड़ा खिलवाड़ : गुरनाम