धान रोपाई से पहले चोर सक्रिय, खेतों से चुरा रहे ट्रांसफार्मर का सामान


ख़बर सुनें

जिलेभर में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं। धान की रोपाई का सीजन शुरू होने से पहले ही चोर ट्रांसफार्मर को निशाना बनाने लगे हैं। पुलिस चोरों का सुराग लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इससे किसानों में प्रशासन के खिलाफ रोष फैल रहा है। लाडवा और झांसा क्षेत्र में हुई चोरी की अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने खेतों से तीन ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए।
लाडवा थाने में दर्ज शिकायत में राम किशन वासी बन ने कहा कि चोर उसके खेत में लगे ट्रांसफार्मर से 70 लीटर तेल और एचटी कॉपर की तार समेत 43 हजार से अधिक का सामान चुरा ले गए। झांसा थाने के अंतर्गत गांव हरिपुर से दो किसानों के ट्रांसफार्मर चोरी हो गए। बिजली निगम के अधिकारी ने पुलिस को शिकायत सौंपी है। गांव हरिपुर निवासी किसान जयसिंह के खेत से चोर करीब 78660 रुपये का ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करके ले गए। दूसरी ओर किसान शेर सिंह के खेत में लगे ट्रांसफार्मर का करीब 80 हजार रुपये का कीमती सामान चोरी करके ले गए। पुलिस ने बिजली निगम के अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

जिलेभर में ट्रांसफार्मर चोरी की वारदातें थम नहीं रही हैं। धान की रोपाई का सीजन शुरू होने से पहले ही चोर ट्रांसफार्मर को निशाना बनाने लगे हैं। पुलिस चोरों का सुराग लगाने में नाकाम साबित हो रही है। इससे किसानों में प्रशासन के खिलाफ रोष फैल रहा है। लाडवा और झांसा क्षेत्र में हुई चोरी की अलग-अलग घटनाओं में चोरों ने खेतों से तीन ट्रांसफार्मर चोरी कर लिए।

लाडवा थाने में दर्ज शिकायत में राम किशन वासी बन ने कहा कि चोर उसके खेत में लगे ट्रांसफार्मर से 70 लीटर तेल और एचटी कॉपर की तार समेत 43 हजार से अधिक का सामान चुरा ले गए। झांसा थाने के अंतर्गत गांव हरिपुर से दो किसानों के ट्रांसफार्मर चोरी हो गए। बिजली निगम के अधिकारी ने पुलिस को शिकायत सौंपी है। गांव हरिपुर निवासी किसान जयसिंह के खेत से चोर करीब 78660 रुपये का ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करके ले गए। दूसरी ओर किसान शेर सिंह के खेत में लगे ट्रांसफार्मर का करीब 80 हजार रुपये का कीमती सामान चोरी करके ले गए। पुलिस ने बिजली निगम के अधिकारियों की शिकायत पर मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

.


What do you think?

कोरोना के चार केस आए सामने

प्रचंड गर्मी से जीना मुहाल, सड़कों पर सन्नाटा