दो माह बाद एक दिन में 13 लोग कोरोना संक्रमित, 26 फीसदी बढ़ी संक्रमण दर


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सक्रिय हो रहे हैं। जिले में करीब दो महीने के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक सप्ताह पहले भी एक दिन में सात लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। पिछले 11 दिनों में संक्रमण दर करीब 26 फीसदी बढ़ी है। इससे पहले 0.39 फीसदी मरीज ही सक्रिय मिले रहे थे।
वीरवार को जिले में तीन महिलाओं सहित 13 मरीज सक्रिय पाए गए हैं। इन सभी मरीजों में खांसी और जुकाम के लक्षण पाए गए हैं। 13 संक्रमितों से सिरसा में चार, ओढां में तीन, माधोसिंघाना में एक, रानियां में तीन, चौटाला में दो मरीज हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों में की आयु 30 से 77 वर्ष की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। विभाग ने संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की तलाश करनी भी शुरू कर दी है, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए सदस्यों के सैंपल लेकर उनकी भी जांच की जा सके। इसके अलावा एक मरीज ने कोरोना को मात दी है।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 628 लोगों के लिए गए थे सैंपल
स्वास्थ्य विभाग की ओर वीरवार को 628 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 6 लाख 81 हजार 346 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 33 हजार 461 लोग संक्रमित पाए गए है। अभी 916 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी शेष है। जिले में अब तक 32 हजार 899 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जबकि जिले में अब तक 540 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।
बीते 11 दिनों में इस तरह बढ़ा है मरीजों का ग्राफ
तिथि संक्रमित स्वस्थ
23 जून 13 01
22 जून 01 07
21 जून 04 03
20 जून 04 04
19 जून 01 00
18 जून 06 05
17 जून 03 04
16 जून 04 01
15 जून 02 00
14 जून 00 01
13 जून 07 03
कोरोना संक्रमित के 13 मामले सामने आए हैं। इसके बाद सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है। कोरोना के सैंपलिंग प्रक्रिया भी बढ़ाई जा रही है। – डॉ. हरसिमरण सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी, सिरसा।

संवाद न्यूज एजेंसी

सिरसा। जिले में एक बार फिर कोरोना संक्रमण के मामले सक्रिय हो रहे हैं। जिले में करीब दो महीने के बाद एक दिन में सबसे ज्यादा 13 लोग कोरोना संक्रमित मिले हैं। एक सप्ताह पहले भी एक दिन में सात लोग कोरोना संक्रमित मिले थे। पिछले 11 दिनों में संक्रमण दर करीब 26 फीसदी बढ़ी है। इससे पहले 0.39 फीसदी मरीज ही सक्रिय मिले रहे थे।

वीरवार को जिले में तीन महिलाओं सहित 13 मरीज सक्रिय पाए गए हैं। इन सभी मरीजों में खांसी और जुकाम के लक्षण पाए गए हैं। 13 संक्रमितों से सिरसा में चार, ओढां में तीन, माधोसिंघाना में एक, रानियां में तीन, चौटाला में दो मरीज हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए मरीजों में की आयु 30 से 77 वर्ष की है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से सभी मरीजों को होम आइसोलेट किया गया है। विभाग ने संक्रमित पाए गए मरीजों के संपर्क में आने वाले अन्य लोगों की तलाश करनी भी शुरू कर दी है, ताकि कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आए सदस्यों के सैंपल लेकर उनकी भी जांच की जा सके। इसके अलावा एक मरीज ने कोरोना को मात दी है।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 628 लोगों के लिए गए थे सैंपल

स्वास्थ्य विभाग की ओर वीरवार को 628 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें 13 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब तक 6 लाख 81 हजार 346 लोगों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से 33 हजार 461 लोग संक्रमित पाए गए है। अभी 916 लोगों के सैंपलों की रिपोर्ट आना अभी शेष है। जिले में अब तक 32 हजार 899 लोगों ने कोरोना को मात दी है। जबकि जिले में अब तक 540 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है।

बीते 11 दिनों में इस तरह बढ़ा है मरीजों का ग्राफ

तिथि संक्रमित स्वस्थ

23 जून 13 01

22 जून 01 07

21 जून 04 03

20 जून 04 04

19 जून 01 00

18 जून 06 05

17 जून 03 04

16 जून 04 01

15 जून 02 00

14 जून 00 01

13 जून 07 03

कोरोना संक्रमित के 13 मामले सामने आए हैं। इसके बाद सभी मरीजों को होम आइसोलेट कर दिया गया है। उन मरीजों के संपर्क में आने वाले लोगों की भी तलाश की जा रही है। कोरोना के सैंपलिंग प्रक्रिया भी बढ़ाई जा रही है। – डॉ. हरसिमरण सिंह, जिला मलेरिया अधिकारी, सिरसा।

.


What do you think?

एकता भ्याण, तरूण ढिल्लो और ललिता सहरावत को मिला भीम अवार्ड

6 में से 5 सीटों पर जीत, लोकल बॉडी चुनाव में बीजेपी-जेजेपी गठबंधन की धूम