in

दो बाइकों को उड़ाया और फिर 2 भाइयों को रौंदते हुए बॉर्डर पार कर गई बस Latest Haryana News

[ad_1]

परवेज खान

यमुनानगर. सावन का महीना है और कावड़ यात्रा को लेकर हरियाणा के यमुनानगर की सड़कों पर पुलिस का सख्त पहरा है. हालांकि, इस बीच रोडवेज की बस चालक हादसे को अंजाम देते हुए कई पुलिस नाकों को क्रॉस कर उत्तर प्रदेश में दाखिल हो गया, जबकि पुलिस को इस पूरे मामले की भनक लगने के बाद भी वह बस तक नहीं पहुंच पाई. हादसे में दो भाइयों की मौत हो गई है.

दरअसल, यमुनानगर की कलानौर पुलिस चौकी से कुछ दूरी पर मंडोली चौक पर एक बस ने सामने से आ रही बाइक को टक्कर मार दी. उसके बाद बस ने अपने आगे जा रही एक और बाइक को भी चपेट में ले लिया और हादसे में मौके पर ही दो युवको की मौत हो गई, जबकि दो लोग और घायल हो गए. दोनों युवक सगे भाई बताए जा रहे हैं और दोनों उत्तर प्रदेश से यमुनानगर काम पर आ रहे थे. बस चालक ने दोनों को टक्कर मारने के बाद कलानोर पुलिस चौकी को पार करते हुए कलानौर बॉर्डर भी पार कर दिया. हालांकि, पुलिस बस नंबर के आधार पर बॉर्डर पर सूचना देती रही. वहीं, प्रत्यक्षदर्शी राम अवतार की मानें तो बस तेज रफ्तार से थी और टक्कर मारने के बाद भी चालक ने बस को नहीं रोका. जबकि, बस एक युवक के ऊपर से निकल गई.

Himachal Tourist: ‘हिमाचल आने वाले सैलानी साथ लाएं गार्बेज बैग्स…’, हाईकोर्ट का टूरिस्ट को बड़ा सुझाव

पुलिस कर रही मामले की जांच

सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर खून से लथपथ पड़े तीन युवकों को एंबुलेंस में डालकर उन्हें सिविल हॉस्पिटल यमुनानगर भेज दिया, यहां डॉक्टरों ने दो लोगों को मृत घोषित कर दिया, जो कि सगे भाई बताए जा रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने शवों को कब्जे में लेने के बाद बस चालक के खिलाफ मामला दर्जकर कार्रवाई शुरू कर दी है. हालांकि, पुलिस ने बस नंबर के आधार पर अब चालक के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह रही है.  कलानौर चौकी इंचार्ज प्रमोद वालिया ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और बस की पहचान की है.

Tags: Government of Haryana, Haryana crime news, Haryana News Today, Kanwar yatra, Yamunanagar News

[ad_2]

Source link

दिल्लीवालों बारिश को तो भूल ही जाओ, पड़ने वाली है उमस की मार, IMD का अलर्ट Latest Haryana News

हरियाणा में कावड़ियों का हुड़दंग, मनाली में अंजनी महादेव नाले में फिर आई बाढ़ Latest Haryana News