दो फिट ऊंचे लेटर का खर्च बना निगम व दुकानदारों के बीच फांस


ख़बर सुनें

रोहतक। हिसार रोड के दुकानदारों और नगर निगम अफसरों के बीच दो फीट ऊंचे लेंटर के निर्माण के खर्च फांस बन गया है। वीरवार को मेयर की मौजूदगी में दुकानदारों और निगम अफसरों की वार्ता बेनतीजा रही। दुकानदारों ने स्पष्ट कहा कि निगम बड़ी दुकान के 21 हजार और छोटी दुकान के 19 हजार रुपये ज्यादा मांग रहा है, जो नहीं देंगे। उनके अनुसार दो फीट ऊंचाई बढ़ाने का खर्च 10-11 हजार रुपये से ज्यादा नहीं है।
हिसार रोड पर जाम की समस्या का निदान करने के लिए मुख्यमंत्री ने तीन मई 2018 में हिसार रोड के चौड़ीकरण की घोषणा की। चौड़ीकरण की जद में हिसार रोड की 73 और पुरानी सब्जी मंडी की 108 दुकानें आ रही हैं। इन दुकानों को निगम प्रशासन नजदीक में हुडा से खरीदी जमीन पर शिफ्ट करवा रहा है। खरीदी जमीन पर निगम दुकानें बनवा रहा है। स्वीकृत नक्शा के अनुसार लेंटर 10 फीट ऊंचाई पर हैं, जिसका दुकानदारों ने विरोध किया। विगत दिनों हिसार रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान श्यामलाल सचदेवा ने संयुक्त आयुक्त को ज्ञापन देकर लेंटर 12 फीट यानी दो फीट अतिरिक्त ऊंचाई पर डालने की मांग की जिस पर निगम ने स्वीकृति दे दी। निगम ने दो फीट अतिरिक्त ऊंचा लेंटर डालने का खर्च दुकानदारों से देने के लिए कहा, जिस पर रजामंदी हुई। मगर विगत 15 दिन से दो फीट अतिरिक्त निर्माण के खर्च को लेकर निगम व दुकानदारों के बीच विवाद की वजह बन गया है। इस विवाद को निपटाने के लिए वीरवार को मेयर मनमोहन गोयल की मौजूदगी में दुकानदारों और नगर निगम के अधिशासी अभियंता योगराज छिकारा आदि के साथ बैठक हुई। निगम की तरफ से 12 बड़ी दुकानों के स्वामियों से 21 हजार रुपये और छोटी 51 दुकानों के स्वामियों से 19 हजार रुपये देने की मांग की, जिसको दुकानदारों ने सिरे से खारिज कर दिया। दुकानदारों का कहना है कि इतना ज्यादा खर्च नहीं दे सकते हैं।
मलबे को लेकर भी दुकानदारों ने जताई आपत्ति
दुकानदारों ने कहा कि ठेकेदार सिर्फ दुकान बना रहा है, जिसका मलबा वह ले सकता है। पहली मंजिल का मलबा वह नहीं देंगे क्योंकि उसका निगम निर्माण नहीं करवा रहा है। जिस पर निगम के अधिकारियों ने असहमति जताई है।
वर्जन –
नगर निगम दो फीट ऊंचाई बढ़ाने के लिए बड़ी दुकानों से 21 हजार और छोटी दुकानों से 19 हजार रुपये मांग रहा है। निगम ने जो खर्च बताया है, वह बहुत ज्यादा हैं। दुकानदार निगम के अनुसार खर्च नहीं देंगे। दो फीट के निर्माण का खर्च 10-11 हजार रुपये से ज्यादा नहीं। निगम का कहना है कि पहली मंजिल का मलबा ठेकेदार लेगा, जो नहीं देंगे। पहली मंजिल का मलबा कोई दुकानदार नहीं देगा।
– किशनलाल भाटिया, महासचिव हिसार रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन
दो फीट ऊंचा लेंटर डालने पर आने वाले खर्च को लेकर दुकानदारों व निगम अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। निगम ने बड़ी दुकानों से 21 हजार व छोटी दुकानों से 19 हजार रुपये का खर्च मांग है, जिसको देने के लिए दुकानदार तैयार नहीं है। दुकानदारों का कहना है उनके अनुसार निगम ज्यादा खर्च बता रहा है। ठेकेदार को पहली मंजिल का मलबा देने के लिए भी दुकानदार तैयार नहीं है।
– मनमोहन गोयल, मेयर

रोहतक। हिसार रोड के दुकानदारों और नगर निगम अफसरों के बीच दो फीट ऊंचे लेंटर के निर्माण के खर्च फांस बन गया है। वीरवार को मेयर की मौजूदगी में दुकानदारों और निगम अफसरों की वार्ता बेनतीजा रही। दुकानदारों ने स्पष्ट कहा कि निगम बड़ी दुकान के 21 हजार और छोटी दुकान के 19 हजार रुपये ज्यादा मांग रहा है, जो नहीं देंगे। उनके अनुसार दो फीट ऊंचाई बढ़ाने का खर्च 10-11 हजार रुपये से ज्यादा नहीं है।

हिसार रोड पर जाम की समस्या का निदान करने के लिए मुख्यमंत्री ने तीन मई 2018 में हिसार रोड के चौड़ीकरण की घोषणा की। चौड़ीकरण की जद में हिसार रोड की 73 और पुरानी सब्जी मंडी की 108 दुकानें आ रही हैं। इन दुकानों को निगम प्रशासन नजदीक में हुडा से खरीदी जमीन पर शिफ्ट करवा रहा है। खरीदी जमीन पर निगम दुकानें बनवा रहा है। स्वीकृत नक्शा के अनुसार लेंटर 10 फीट ऊंचाई पर हैं, जिसका दुकानदारों ने विरोध किया। विगत दिनों हिसार रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन के प्रधान श्यामलाल सचदेवा ने संयुक्त आयुक्त को ज्ञापन देकर लेंटर 12 फीट यानी दो फीट अतिरिक्त ऊंचाई पर डालने की मांग की जिस पर निगम ने स्वीकृति दे दी। निगम ने दो फीट अतिरिक्त ऊंचा लेंटर डालने का खर्च दुकानदारों से देने के लिए कहा, जिस पर रजामंदी हुई। मगर विगत 15 दिन से दो फीट अतिरिक्त निर्माण के खर्च को लेकर निगम व दुकानदारों के बीच विवाद की वजह बन गया है। इस विवाद को निपटाने के लिए वीरवार को मेयर मनमोहन गोयल की मौजूदगी में दुकानदारों और नगर निगम के अधिशासी अभियंता योगराज छिकारा आदि के साथ बैठक हुई। निगम की तरफ से 12 बड़ी दुकानों के स्वामियों से 21 हजार रुपये और छोटी 51 दुकानों के स्वामियों से 19 हजार रुपये देने की मांग की, जिसको दुकानदारों ने सिरे से खारिज कर दिया। दुकानदारों का कहना है कि इतना ज्यादा खर्च नहीं दे सकते हैं।

मलबे को लेकर भी दुकानदारों ने जताई आपत्ति

दुकानदारों ने कहा कि ठेकेदार सिर्फ दुकान बना रहा है, जिसका मलबा वह ले सकता है। पहली मंजिल का मलबा वह नहीं देंगे क्योंकि उसका निगम निर्माण नहीं करवा रहा है। जिस पर निगम के अधिकारियों ने असहमति जताई है।

वर्जन –

नगर निगम दो फीट ऊंचाई बढ़ाने के लिए बड़ी दुकानों से 21 हजार और छोटी दुकानों से 19 हजार रुपये मांग रहा है। निगम ने जो खर्च बताया है, वह बहुत ज्यादा हैं। दुकानदार निगम के अनुसार खर्च नहीं देंगे। दो फीट के निर्माण का खर्च 10-11 हजार रुपये से ज्यादा नहीं। निगम का कहना है कि पहली मंजिल का मलबा ठेकेदार लेगा, जो नहीं देंगे। पहली मंजिल का मलबा कोई दुकानदार नहीं देगा।

– किशनलाल भाटिया, महासचिव हिसार रोड ट्रेडर्स एसोसिएशन

दो फीट ऊंचा लेंटर डालने पर आने वाले खर्च को लेकर दुकानदारों व निगम अधिकारियों के साथ बैठक हुई थी। निगम ने बड़ी दुकानों से 21 हजार व छोटी दुकानों से 19 हजार रुपये का खर्च मांग है, जिसको देने के लिए दुकानदार तैयार नहीं है। दुकानदारों का कहना है उनके अनुसार निगम ज्यादा खर्च बता रहा है। ठेकेदार को पहली मंजिल का मलबा देने के लिए भी दुकानदार तैयार नहीं है।

– मनमोहन गोयल, मेयर

.


What do you think?

खेलो इंडिया यूथ गेम्स: आज से पीयू में तीरंदाजी और ताऊ देवी लाल स्टेडियम में होगा कलरीपायट्टू का आगाज, 13 जून तक होंगे मुकाबले

आमेर में आज रात नौ बजे से 12 घंटे के लिये मोबाइल इंटरनेट सेवा बंद