[ad_1]
भारत और पाक के बीच तनाव की स्थिति है। देर रात भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई से भारतीयों में जोश है। भारत ने पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के तहत कार्रवाई की है। वहीं, रोहत के पूर्व सैनिकों ने भी इसको लेकर अपनी ताल ठोकी है और देश सेवा के लिए आगे आए हैं। पूर्व सैनिकों का कहना है कि एयर स्ट्राइक सहरानीय है। पूर्व सैनिक कैप्टन जगबीर ने बताया कि 22 अप्रैल को पहलगाम में आतंकी हमला हुआ था, जिससे हमारे निर्दोष भारतीय मारे गए थे। उसके 15 दिन बाद ही सिंदुर नाम से भारत की ओर से ऑपरेशन किया गया। 22 अप्रैल को हुई घटना का बदला ले लिया गया है। उन्होनें कहा कि अगर कोई भी लड़ाई जैसी स्थिति आती है तो हम पूर्व सैनिक देश के साथ हैं। बुधवार को पूर्व सैनिक उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। उन्होंने कहा कि आपातकालीन स्थिति में कभी भी पूर्व सैनिकों की जरूरत हो तो हमें मौका जरूर दिया जाए।
[ad_2]
देश सेवा के लिए आगे आए पूर्व सैनिक, बोले-हमें भी दें मौका