in

देश की आजादी के आंदोलनों में हिसार के क्रांतिकारियों की रही अहम भूमिका : डॉ. गुप्ता Latest Haryana News

[ad_1]

Revolutionaries of Hisar played an important role in the country's freedom movements: Dr. Gupta

स्वतंत्रता दिवस समारोह के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति देते प्रतिभागी।

हिसार। स्वास्थ्य एवं नागरिक उड्डयन मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने वीरवार को चौधरी चरण सिंह हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के गिरी सेंटर में आयोजित जिलास्तरीय स्वतंत्रता दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उन्होंने कहा कि देश की स्वतंत्रता के लिए हुए आंदोलनों में हिसार के क्रांतिकारियों का अहम योगदान रहा है। इससे पहले कैबिनेट मंत्री ने लघु सचिवालय परिसर के समीप शहीद स्मारक पर पुष्पचक्र अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी।

Trending Videos

दो सप्ताह में हिसार हवाई अड्डे पर उतरेगा बड़ा जहाज

डॉ. कमल गुप्ता ने कहा कि दो महीने पहले मुख्यमंत्री ने देश के सबसे बड़े महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट का उद्घाटन किया था। जल्द ही इस हवाई अड्डे को लाइसेंस मिल जाएगा। आने वाले दो सप्ताह में बड़ा जहाज यहां उतरेगा और पहली फ्लाइट भगवान राम के दर्शन के लिए अयोध्या जाएगी। कैबिनेट मंत्री ने जिला कल्याण केंद्र की टीम को 2 लाख रुपये व सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले सभी बच्चों को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की गई। समारोह में स्वतंत्रता सेनानियों एवं उनके आश्रितों, विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान विभिन्न स्कूलों के विद्यार्थियों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुति देकर समा बांधा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में जीएसएसएस सुशीला भवन प्रथम, सेंट फ्रांसिस जेवियर सीनियर सेकेंडरी स्कूल द्वितीय, डीएवी पुलिस पब्लिक स्कूल तृतीय रहा। मार्च पास्ट में जिला महिला पुलिस की टुकड़ी प्रथम, स्काउट गाइड गर्ल्स की टुकड़ी द्वितीय, एनएससी लड़कों की टुकड़ी तृतीय रही।

[ad_2]
देश की आजादी के आंदोलनों में हिसार के क्रांतिकारियों की रही अहम भूमिका : डॉ. गुप्ता

Bhiwani News: एक बरसात नहीं झेल पाए खेल ट्रैक और स्कूल की चहारदीवारी Latest Haryana News

Mahendragarh-Narnaul News: प्रो कबड्डी सीजन-11 के सबसे महंगे खिलाड़ी बने पाथेड़ा के सचिन तंवर, 2.15 करोड़ का अनुबंध Latest Haryana News