दूसरे दिन भी नहीं उठाया शुभम का शव, प्रशासन ने पीड़ित परिवार से मांगी बैंक खाते की डिटेल


ख़बर सुनें

हिसार। आमदपुर के जवाहर नगर निवासी 21 वर्षीय शुभम का वीरवार को दूसरे दिन भी अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। परिजनों व भीम आर्मी ने शुभम की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी व न्याय की मांग को लेकर नागरिक अस्पताल में धरना प्रदर्शन जारी रखा। शुभम का शव नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखा है। वीरवार को नगरपालिका कर्मचारी संघ नगर निगम इकाई, नौकरी से हटाए गए स्वास्थ्य कर्मियों और सातरोड़, खारा बरवाला, मीरकां, फ्रांसी गांव के ग्रामीणों ने धरने का समर्थन किया। वहीं, प्रशासन ने पीड़ित परिवार की बैंक खाते की डिटेल मांगी है, ताकि खाते में सरकार व प्रशासन की ओर से मुआवजा के तौर पर राशि जमा करवाई जा सके।
भीम आर्मी के प्रेस प्रवक्ता संतलाल आंबेडकर ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा नहीं मिल जाता धरना जारी रहेगा। इसके बाद ही शुभम का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई के पीए ने पर कहा कि विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है, वे जल्द ही पीड़ित परिवार की मिलेंगे। भीम आर्मी के जिला प्रधान प्रदीप भानखड़ ने कहा कि दलित व गरीब परिवारों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं। सरकार व प्रशासन शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।
गौरतलब है कि शुभम को 2 जून को खारा बरवाला पीर दरगाह पर कुछ युवकों ने चोट मारी थी। इसके बाद उसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार 7 जून को उसकी मौत हो गई थी। पिता कृष्ण ने बताया कि शुभम इकलौता बेटा था।

हिसार। आमदपुर के जवाहर नगर निवासी 21 वर्षीय शुभम का वीरवार को दूसरे दिन भी अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है। परिजनों व भीम आर्मी ने शुभम की हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी व न्याय की मांग को लेकर नागरिक अस्पताल में धरना प्रदर्शन जारी रखा। शुभम का शव नागरिक अस्पताल के शवगृह में रखा है। वीरवार को नगरपालिका कर्मचारी संघ नगर निगम इकाई, नौकरी से हटाए गए स्वास्थ्य कर्मियों और सातरोड़, खारा बरवाला, मीरकां, फ्रांसी गांव के ग्रामीणों ने धरने का समर्थन किया। वहीं, प्रशासन ने पीड़ित परिवार की बैंक खाते की डिटेल मांगी है, ताकि खाते में सरकार व प्रशासन की ओर से मुआवजा के तौर पर राशि जमा करवाई जा सके।

भीम आर्मी के प्रेस प्रवक्ता संतलाल आंबेडकर ने कहा कि जब तक पीड़ित परिवार को न्याय और मुआवजा नहीं मिल जाता धरना जारी रहेगा। इसके बाद ही शुभम का अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं आदमपुर के विधायक कुलदीप बिश्नोई के पीए ने पर कहा कि विधायक कुलदीप बिश्नोई ने पीड़ित परिवार को सांत्वना दी है, वे जल्द ही पीड़ित परिवार की मिलेंगे। भीम आर्मी के जिला प्रधान प्रदीप भानखड़ ने कहा कि दलित व गरीब परिवारों पर आए दिन अत्याचार हो रहे हैं। सरकार व प्रशासन शिकायत के बावजूद कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।

गौरतलब है कि शुभम को 2 जून को खारा बरवाला पीर दरगाह पर कुछ युवकों ने चोट मारी थी। इसके बाद उसे हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मंगलवार 7 जून को उसकी मौत हो गई थी। पिता कृष्ण ने बताया कि शुभम इकलौता बेटा था।

.


What do you think?

आईआरसीटीसी एक पर्यटक ट्रेन के माध्यम से दो देशों को जोड़ने वाली पहली भारतीय एजेंसी बनी

नागरिक अस्पताल में बनेगा नया आईसीयू केंद्र, जल्द निर्माण कार्य शुरू