ख़बर सुनें
गुुरुग्राम। पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा वापस लेने के लिए 50 लाख रुपये की मांग करके 1.08 लाख रुपये वसूलने वाली मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में पुलिस को बीते रविवार को ही महिला थाना सेक्टर-51 में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसके भाई के विरुद्ध एक युवती ने दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है। वह इस मुकदमे को वापस लेने के लिए अपनी मां व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इसके भाई से 50 लाख रुपयों की मांग कर रही है।
शिकायतकर्ता के भाई ने इतने रुपये देने में असमर्थता दिखाई तो किस्तों में 30 लाख रुपये देने की मांग की गई। 19 जून को सेक्टर-47/49 के एक रेस्टोरेंट में 1.10 लाख रुपये देने थे। इस संबंध में पुलिस टीम ने एक टीम गठित की व रुपयों की मांग करने वाली महिलाओं को काबू करने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा दी जाने वाली नोटों के क्रमांक नोट करके रुपयों को महिलाओं को देने के लिए भेजा। शिकायतकर्ता 2 हजार रुपये रेस्टोरेंट के काउंटर पर जमा करने के बाद कुल 1.8 हजार रुपये आरोपी महिला को दे दिए। इसी दौरान पुलिस टीम ने महिला को रंगे हाथ रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने महिला के कब्जे से 1.8 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस ने सोमवार को महिला की बेटी को भी भिवानी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ महिला थाना सेक्टर-51 में मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
गुुरुग्राम। पुलिस ने दुष्कर्म का मुकदमा वापस लेने के लिए 50 लाख रुपये की मांग करके 1.08 लाख रुपये वसूलने वाली मां बेटी को गिरफ्तार कर लिया है। इस बारे में पुलिस को बीते रविवार को ही महिला थाना सेक्टर-51 में एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि उसके भाई के विरुद्ध एक युवती ने दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज करा दिया है। वह इस मुकदमे को वापस लेने के लिए अपनी मां व अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर इसके भाई से 50 लाख रुपयों की मांग कर रही है।
शिकायतकर्ता के भाई ने इतने रुपये देने में असमर्थता दिखाई तो किस्तों में 30 लाख रुपये देने की मांग की गई। 19 जून को सेक्टर-47/49 के एक रेस्टोरेंट में 1.10 लाख रुपये देने थे। इस संबंध में पुलिस टीम ने एक टीम गठित की व रुपयों की मांग करने वाली महिलाओं को काबू करने के लिए शिकायतकर्ता द्वारा दी जाने वाली नोटों के क्रमांक नोट करके रुपयों को महिलाओं को देने के लिए भेजा। शिकायतकर्ता 2 हजार रुपये रेस्टोरेंट के काउंटर पर जमा करने के बाद कुल 1.8 हजार रुपये आरोपी महिला को दे दिए। इसी दौरान पुलिस टीम ने महिला को रंगे हाथ रुपये लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने महिला के कब्जे से 1.8 लाख रुपये नकद बरामद कर लिए हैं। वहीं, इस मामले में पुलिस ने सोमवार को महिला की बेटी को भी भिवानी से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के खिलाफ महिला थाना सेक्टर-51 में मामला भी दर्ज कर लिया गया है।
.