दुल्हेड़ी के मुंगीपा धाम में तीन हजार पक्षियों के लिए बनेगा आसरा


51 फुट ऊंचा घोषले आकार का महल।

51 फुट ऊंचा घोषले आकार का महल।
– फोटो : Bhiwani

ख़बर सुनें

तोशाम। दुल्हेड़ी स्थित मुंगीपा धाम में तीन हजार पक्षियों के लिए 10 फुट चौड़ा, 10 फुट लंबा व 51 फुट ऊंचा घोंसले के आकार का आवास बनाया जाएगा। इसके लिए करीब पांच लाख रुपये की लागत आएगी।
रामनिवास अग्रवाल के पुत्र विनय मंगल उर्फ बिंटू ने बताया कि वे अपने निजी कोष से इसका निर्माण करवा रहे हैं। गुजरात व राजस्थान में पक्षियों के आसरे के लिए इस तरह के घोंसले बनाए गए हैं। इन घोंसलों को बनाने की प्रेरणा उनको सोशल मीडिया से मिली। वहीं से प्रेरणा लेकर उनके मन में विचार आया कि गांव बाबा मुंगीपा धाम पर इस तरह का पक्षियों के लिए आसरे का निर्माण करवाया जाए। ताकि ताकि पक्षियों का सही तरीके से संरक्षण करके उनके लिए खाने-पीने का इंतजाम व उनका गर्मी व सर्दी से उनका बचाव हो सके। विनय ने बताया कि इसके बनाने का काम शुरू कर दिया है जो कि करीब दो माह में पूरा हो जाएगा।
ये करेंगे पक्षियों के लिए भोजन का प्रबंध
गांव की युवा स्वच्छता एवं जन सेवा समिति गांव ही नहीं बल्कि आसपास में हर किसी काम में लोगों का सहयोग करती है। सफाई को लेकर इस समिति के युवा सदस्य काफी उत्साहित हैं। यह समिति व जीव जंतु कल्याण सेवा दल पक्षियों के लिए बनने वाले आसरे में पीने के पानी व खाने के लिए दाने का प्रबंध करेंगी। पक्षियों के आसरे के लिए बनने वाले इसकी हवन कर नीवं रखी गई। इस आसरे का जल्द ही काम पूरा हो जाएंगे। इस मौके पर भूतपूर्व सरपंच रामेश्वर देवड़ा, पूर्व प्रधान रामेश्वर जांगड़ा, नवरंग राजपूत, बंसीलाल मास्टर, बिजेंद्र मास्टर, बीरसिंह राजपूत, नथुराम जांगड़ा, सचिव मोतीलाल, भाल सिंह, प्रधान पवन कुमार सैनी, प्रवीण कुमार, जगदीश फौजी, अमन कुमार, राहुल सैनी, बलजीत सैनी, राजेश सैनी, मुरारी जांगड़ा, महेंद्र सैनी, हर्ष वर्मा आदि मौजूद रहे।

तोशाम। दुल्हेड़ी स्थित मुंगीपा धाम में तीन हजार पक्षियों के लिए 10 फुट चौड़ा, 10 फुट लंबा व 51 फुट ऊंचा घोंसले के आकार का आवास बनाया जाएगा। इसके लिए करीब पांच लाख रुपये की लागत आएगी।

रामनिवास अग्रवाल के पुत्र विनय मंगल उर्फ बिंटू ने बताया कि वे अपने निजी कोष से इसका निर्माण करवा रहे हैं। गुजरात व राजस्थान में पक्षियों के आसरे के लिए इस तरह के घोंसले बनाए गए हैं। इन घोंसलों को बनाने की प्रेरणा उनको सोशल मीडिया से मिली। वहीं से प्रेरणा लेकर उनके मन में विचार आया कि गांव बाबा मुंगीपा धाम पर इस तरह का पक्षियों के लिए आसरे का निर्माण करवाया जाए। ताकि ताकि पक्षियों का सही तरीके से संरक्षण करके उनके लिए खाने-पीने का इंतजाम व उनका गर्मी व सर्दी से उनका बचाव हो सके। विनय ने बताया कि इसके बनाने का काम शुरू कर दिया है जो कि करीब दो माह में पूरा हो जाएगा।

ये करेंगे पक्षियों के लिए भोजन का प्रबंध

गांव की युवा स्वच्छता एवं जन सेवा समिति गांव ही नहीं बल्कि आसपास में हर किसी काम में लोगों का सहयोग करती है। सफाई को लेकर इस समिति के युवा सदस्य काफी उत्साहित हैं। यह समिति व जीव जंतु कल्याण सेवा दल पक्षियों के लिए बनने वाले आसरे में पीने के पानी व खाने के लिए दाने का प्रबंध करेंगी। पक्षियों के आसरे के लिए बनने वाले इसकी हवन कर नीवं रखी गई। इस आसरे का जल्द ही काम पूरा हो जाएंगे। इस मौके पर भूतपूर्व सरपंच रामेश्वर देवड़ा, पूर्व प्रधान रामेश्वर जांगड़ा, नवरंग राजपूत, बंसीलाल मास्टर, बिजेंद्र मास्टर, बीरसिंह राजपूत, नथुराम जांगड़ा, सचिव मोतीलाल, भाल सिंह, प्रधान पवन कुमार सैनी, प्रवीण कुमार, जगदीश फौजी, अमन कुमार, राहुल सैनी, बलजीत सैनी, राजेश सैनी, मुरारी जांगड़ा, महेंद्र सैनी, हर्ष वर्मा आदि मौजूद रहे।

.


What do you think?

छुट्टियां खत्म होते ही विद्यार्थियों के हाथों में होंगी किताबें

मानसून सीजन में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए करें पुख्ता प्रबंध