दुबई भेजने के नाम पर दो दोस्तों से ठगे डेढ़ लाख रुपये, व्हाट्सएप पर भेजी फर्जी टिकट


ख़बर सुनें

यमुनानगर। एक व्यक्ति ने अपने भाइयों और मां के साथ मिलकर दुबई भेजने के नाम पर दो दोस्तों से डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए। रुपये लेने के बाद आरोपी ने उन्हें व्हाट्सएप पर फ्लाइट की फर्जी टिकटें भेज दी। जब दोस्तों ने आरोपी से बातचीत की तो उसने उन्हें गालियां देकर व जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित किया। पुलिस ने शिकायत पर तीन भाइयों व उनकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
गांव सारन निवासी सुभाष कुमार ने छप्पर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वर्ष 2021 के जून माह में अपनी मौसी के लड़के राहुल से सरांवा में मिलने गया था। यहां पर उसकी मुलाकात अंबाला के गांव जमाल माजरा निवासी मलकीत सिंह उर्फ हन्नी सिंह से हुई। आरोपी ने उसे बताया कि वह कई बार दुबई जा चुका है। उसकी वहां अच्छी जान पहचान है। इस पर उसने और उसके दोस्त गौरव ने दुबई जाने की इच्छा जताई। आरोपी ने उन्हें बताया कि वह दुबई में उनकी किसी कंपनी में नौकरी लगवा देगा। इसके लिए उसने उनसे डेढ़ लाख रुपये की मांग की। रुपये लेकर आरोपी ने पांच अक्टूबर तक फ्लाइट की टिकट उन्हें भेज दी। जब उन्होंने टिकटों की उन्होंने जांच कराई तो वे फर्जी निकली। इसके बाद जब उन्होंने आरोपी से बात की तो उसने उन्हें गालियां दीं। इस पर उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी।
जांच अधिकारी एएसआई सतपाल का कहना है कि आरोपी जमाल माजरा निवासी मलकीत सिंह, उसके भाई मोनू, सिमरन उर्फ सन्नी, मां सुखविंदर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

यमुनानगर। एक व्यक्ति ने अपने भाइयों और मां के साथ मिलकर दुबई भेजने के नाम पर दो दोस्तों से डेढ़ लाख रुपये हड़प लिए। रुपये लेने के बाद आरोपी ने उन्हें व्हाट्सएप पर फ्लाइट की फर्जी टिकटें भेज दी। जब दोस्तों ने आरोपी से बातचीत की तो उसने उन्हें गालियां देकर व जातिसूचक शब्द बोलकर अपमानित किया। पुलिस ने शिकायत पर तीन भाइयों व उनकी मां के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

गांव सारन निवासी सुभाष कुमार ने छप्पर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह वर्ष 2021 के जून माह में अपनी मौसी के लड़के राहुल से सरांवा में मिलने गया था। यहां पर उसकी मुलाकात अंबाला के गांव जमाल माजरा निवासी मलकीत सिंह उर्फ हन्नी सिंह से हुई। आरोपी ने उसे बताया कि वह कई बार दुबई जा चुका है। उसकी वहां अच्छी जान पहचान है। इस पर उसने और उसके दोस्त गौरव ने दुबई जाने की इच्छा जताई। आरोपी ने उन्हें बताया कि वह दुबई में उनकी किसी कंपनी में नौकरी लगवा देगा। इसके लिए उसने उनसे डेढ़ लाख रुपये की मांग की। रुपये लेकर आरोपी ने पांच अक्टूबर तक फ्लाइट की टिकट उन्हें भेज दी। जब उन्होंने टिकटों की उन्होंने जांच कराई तो वे फर्जी निकली। इसके बाद जब उन्होंने आरोपी से बात की तो उसने उन्हें गालियां दीं। इस पर उसने इसकी शिकायत पुलिस को दी।

जांच अधिकारी एएसआई सतपाल का कहना है कि आरोपी जमाल माजरा निवासी मलकीत सिंह, उसके भाई मोनू, सिमरन उर्फ सन्नी, मां सुखविंदर कौर के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

.


What do you think?

विजिलेंस को देख फरार हुआ जांच अधिकारी

अग्निपथ योजना के विरोध में आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने निकाली तिरंगा रैली, जिला उपायुक्त को सौंपा ज्ञापन