in

दुखद: धान रोपाई के लिए खेत तैयार कर रहा था किसान, ट्रैक्टर पलटा, किसान की मौत Today Tech News

[ad_1]

निमड़ी निवासी किसान पांच भाइयों में तीसरे नंबर पर और अविवाहित थे। अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया।


Farmer was preparing the field for paddy transplantation, tractor overturned, farmer died

मामले में कार्रवाई करते पुलिसकर्मी।
– फोटो : संवाद

Trending Videos



विस्तार


चरखी दादरी जिले के गांव निमड़ी में धान रोपाई के लिए खेत तैयार करते समय ट्रैक्टर पलटने से उसके नीचे एक किसान दब गया। इस हादसे के बाद मौके पर पहुंचे परिजन गंभीर हालत में किसान को लेकर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Trending Videos

गांव निमड़ी निवासी सुरेंद्र ने बताया कि वे पांच भाई थे। इनमें से 59 वर्षीय सुंदर सिंह तीसरे नंबर के भाई थे। शनिवार को सुंदर सिंह धान रोपाई के लिए खेत को ट्रैक्टर से तैयार कर रहे थे। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ने से ट्रैक्टर पलट गया। इसके नीचे दबने से सुंदर सिंह को गंभीर चोट लग गई।

परिजनों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अविवाहित सुंदर गांव में ही खेतीबाड़ी करते थे। बौंदकलां पुलिस थाने के जांच अधिकारी राज कपूर ने बताया कि भिवानी के जिला नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के बाद रविवार को शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतक सुंदर के भाई के बयान दर्ज कर पुलिस ने इत्तफाकिया मौत मामले की कार्रवाई की है।

[ad_2]
दुखद: धान रोपाई के लिए खेत तैयार कर रहा था किसान, ट्रैक्टर पलटा, किसान की मौत

यूक्रेन ने रूस के कई गांवों पर कब्जा किया: 11 टैंकों के साथ घुसे 1 हजार यूक्रेनी सैनिक; 76 हजार लोगों ने घर छोड़े Today World News

Haryana: पहाड़ों पर बारिश से मारकंडा उफान पर, 49073 क्यूसेक तक पहुंचा पानी, नकटी नदी ने भी मचाया उत्पात Latest Ambala News