in

दीपिका की होनी है लिवर ट्यूमर की सर्जरी, बेटा रूहान फीडिंग के बिना कैसे रह पाएगा Latest Entertainment News

दीपिका की होनी है लिवर ट्यूमर की सर्जरी, बेटा रूहान फीडिंग के बिना कैसे रह पाएगा Latest Entertainment News

[ad_1]

Dipika Kakar Tumor Surgery: टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इन दिनों दर्द से गुजर रही हैं. उनके लिवर में ट्यूमर हो गया है. जिसकी जानकारी उनके पति शोएब इब्राहिम ने अपने व्लॉग में दी है. शोएब ने बताया है कि ये ट्यूमर टेनिस बॉल के साइज का है इस वजह से इसकी सर्जरी करवानी पड़ेगी. एक तरफ दीपिका दर्द से परेशान हैं और दूसरी तरफ उन्हें बेटे रुहान की चिंता सता रही है. शोएब ने इस बारे में भी अपने व्लॉग में बताया है.

#

इस बात की है चिंता

शोएब ने कहा-‘सबसे बड़ा स्ट्रेस जो इस वक्त मुझे और घर में सब लोगों को है वो इस बात का है कि रुहान को कैसे मैनेज करेंगे? क्योंकि आप सभी लोग जानते हैं कि जब से रुहान हमारी जिंदगी में आया है वो एक पल के लिए भी एक पल मतलब दिन में एक आद घंटा दो-तीन घंटा दूरी वाली बात अलग है लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ है कि रुहान ने एक दिन दो दिन या तीन दिन मम्मा को नहीं देखा हो. एंड स्पेशली वो अभी भी ब्रेस्ट फीड पर है. उसने बाहर का दूध अभी तक शुरू ही नहीं किया है.

जिनके पास बेबी है और जो बेबी को अपने बड़ा कर चुके हैं वो ये चीज समझेंगे कि जब तक बच्चे की पूरी आदत नहीं होती यानी पूरे छूटने की तो उनको एक सेटिस्फेक्शन के लिए भले ही चाहे 5 मिनट के लिए क्यों ना हो उनको वो फीड चाहिए होती है सोने के लिए चाहिए होती ह. लाइक रुहान रात में दो-दो तीन-तीन बार जागता है और वो नींद में ही मम्मा मम्मा मम्मा करता है तो वो एक स्ट्रेस है के कैसे वो मैनेज होगा.’

दीपिका हुई परेशान

शोएब ने आगे कहा- ‘सर्जरी के टाइम पे ऑब्वियसली बात है कभी शायद एक दिन दो दिन मम्मा से मिल पाएगा नहीं मिल पाएगा क्या सिचुएशन होगी वो अभी हमें खुद नहीं पता. दीपिका को भी इस चीज का ज्यादा स्ट्रेस है कि शोएब रुहान का कैसे क्या होगा क्योंकि जब हमने रिपोर्ट देखी तो सबसे पहले कहते हैं ना कि एक मां-मां होती है तो सबसे पहले दीपिका को यही सोच के रोना आया था कि रुहान को मैं कैसे अलग करूंगी और रुहान की फीडिंग का क्या होगा.

हम उसे बाहर का दूध दें फार्मूला दें लेकिन तब भी वो नहीं हो रहा. वो पी रहा है बाहर का दूध भी. डॉक्टर से बात की तो उनसे पूछा कि कैसे क्या है कुछ? तो वो बोल रहे थे अभी दो साल का होने वाला है. टू इयर्स तक शुगर नहीं देते हैं बच्चे को. दो साल का होने वाला है तो आप थोड़ा सा अभी मजबूरी है तो शुगर दूध में मिला के देखो. बाहर के दूध में मिलाकर पिए, पी रहा है लेकिन उसके बाद भी उसको वो 5 मिनट का जो उसकी आदत थी. वो भले ही वो 5 मिनट पी लेगा, उसको वो चाहिए. तो वो एक सबसे बड़ा स्ट्रेस है. अभी समझ नहीं आ रहा वो कैसे मैनेज होगा.’

फैंस ने किए कमेंट

एक फैन ने लिखा- सही बात है जब मां को कुछ होता है तो सबसे पहले बेबी का ख्याल आता है. दूसरे ने लिखा- भाई बच्चे का सोचकर मेरी आंखों में आंसू आ गए. अल्लाह पाक जल्दी उसकी मम्मा को ठीक कर दें.

ये भी पढ़ें: ऋतिक रोशन की वॉर के टीजर में Kiara Advani ने बिकिनी पहन लूटी लाइमलाइट, यूजर्स बोले- सिद्धार्थ मल्होत्रा को जलन हो रही होगी

[ad_2]
दीपिका की होनी है लिवर ट्यूमर की सर्जरी, बेटा रूहान फीडिंग के बिना कैसे रह पाएगा

Sonipat News: बस स्टैंड पर कहीं पंखे खराब तो कहीं लगने का इंतजार, यात्री परेशान Latest Sonipat News

Sonipat News: बस स्टैंड पर कहीं पंखे खराब तो कहीं लगने का इंतजार, यात्री परेशान Latest Sonipat News

फतेहाबाद के नवनियुक्त प्रशिक्षु पटवारियों का मानदेय देने की मांग, जिला प्रशासन को एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन  Haryana Circle News

फतेहाबाद के नवनियुक्त प्रशिक्षु पटवारियों का मानदेय देने की मांग, जिला प्रशासन को एसोसिएशन ने सौपा ज्ञापन Haryana Circle News