[ad_1]
मुंबई. टीवी एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने 6 अगस्त को अपना 38वां जन्मदिन मनाया. उन्होंने अपने घर पर एक छोटी सी बर्थडे पार्टी रखी जिसमें उनके परिवार के लोग शामिल हुए. बर्थडे में शामिल हुए परिवार के सदस्यों ने उन्हें एक डिजाइनर बैग, ब्रांडेड फुटवियर, स्पा सेशन और डायमंड की इयररिंग्स समेत कई शानदार गिफ्ट्स दिए. दीपिका को बर्थडे पूरी घरवालों का भर-भर के प्यार मिला. उनके लिए यह दिन बहुत ही खास और यादगार बन गया. दीपिका ने खुद बताया कि उन्हें क्या-क्या गिफ्ट में मिला?
दीपिका कक्कड़ ने अपने लेटेस्ट व्लॉग में बताया कि उनकी फैमिली के किस मेंबर ने उन्हें क्या-क्या गिफ्ट दिया. उन्होंने बर्थडे पर मिले सरप्राइज गिफ्ट की झलक दिखाई. उन्होंने सबसे पहले अपने ससुर से मिले गिफ्ट को खोला, जिसमें से एक डायमंड ईयररिंग्स निकली. इसमें एक प्यारा नोट था जिसमें लिखा था, “जन्मदिन मुबारक हो, इब्राहिम फैमिली की और से एक हीरे के लिए एक हीरे का गिफ्ट.”
इतना ही नहीं! दीपिका कक्कड़ के ससुर ने उन्हें गोलगप्पे, बकलवा, कपकेक और गुलाब भी खिलाए, जो उन्हें बहुत पसंद आए. वह बहुत ही भावुक कर भी हो गईं. ससुर ने दीपिका के लिए 90 मिनट का अरोमा स्पा थेरेपी सेशन भी बुक किया था. उन्होंने व्हाट्सएप मैसेज में डायरेक्शन भेजी की थी कि वह जब स्पा थेरेपी सेशन लेंगे तब शोएब उनका बेटे रुहान की केयर करेंगे.
पति शोएब इब्राहिम और ननद सबा इब्राहिम से मिला ये गिफ्ट
फिर दीपिका कक्कड़ ने अपनी ननद सबा इब्राहिम से मिले गिफ्ट को खोला, जिसमें लग्जरी ब्रांड लुइस वुइटन के एक जोड़ी सैंडल थे. वहीं, उनके पति और एक्टर शोएब इब्राहिम ने भी उन्हें लग्जरी ब्रांड गुच्ची का एक स्लिंग बैग गिफ्ट में दिया. बैग पर दीपिका के नाम के पहले अक्षर ‘DKI’ लिखा थे, जो इसे और भी खास बनाता है.
सास ने गिफ्ट में दिया पीला सूट
इस बीच, दीपिका कक्कड़ की सास ने उन्हें ऋतु कुमार ब्रांड का एक पीला सलवार सूट सेट गिफ्ट में दिया. अन्य रिश्तेदारों ने भी उन्हें सलवार सूट उपहार में दिए, जिन्हें वह अनबॉक्स करती हुई देखी गईं. दीपिका ने बताया कि सभी नए सूट को रखने के लिए उन्हें अलमारी साफ करनी होगी.
Tags: Dipika Kakar Ibrahim
FIRST PUBLISHED : August 10, 2024, 13:12 IST
[ad_2]
दीपिका कक्कड़ को ससुर ने दी डायमंड इयररिंग्स, पति से मिला गुच्ची का बैग