in

दिल्ली: रंग बिरंगी रोशनी से नहाया राष्ट्रपति और संसद भवन, सामने आया मनमोहक VIDEO – India TV Hindi Politics & News

[ad_1]

President House- India TV Hindi

Image Source : ANI
राष्ट्रपति भवन

नई दिल्ली: 78वें स्वतंत्रता दिवस से पहले दिल्ली में राष्ट्रपति भवन और संसद भवन को रंग बिरंगी रोशनी से सजाया गया है। रात के अंधेरे में जगमग करते ये दोनों भवन बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं। इसका वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि भवन अलग-अलग रंगों की लाइट से अपनी आभा बिखेर रहा है।

लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था सख्त

देश की राजधानी दिल्ली में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां जोरों पर हैं। स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर लाल किले की सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी गई है। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लाल किले पर झंडारोहण के लिए विशेष मंच तैयार किया जा रहा है। इस मंच से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को संबोधित करेंगे और राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। तैयारियों के तहत लाल किले को सजाया जा रहा है और सुरक्षा व्यवस्था सख्त की गई है। स्वतंत्रता दिवस पर देशभर से लोग लाल किले पहुंचेंगे और झंडारोहण समारोह में भाग लेंगे।

स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं, लाल किले के आस-पास सुरक्षा घेरा मजबूत किया जा रहा है। इसके अलावा लाल किले को रोशनी से सजाया जा रहा है और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारी की जा रही है। देशभर से लोग स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लाल किले पहुंचेंगे।

15 अगस्त 1947 को भारत को ब्रिटिश हुकूमत से आजादी मिलने के बाद हर साल 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस ऐतिहासिक दिन को मनाने की तैयारियां शुरू हो गई हैं। इस दिन स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया जाता है और आजादी का जश्न मनाया जाता है। स्वतंत्रता दिवस के दिन देशभर में झंडारोहण, परेड, और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है। 

Latest India News



[ad_2]
दिल्ली: रंग बिरंगी रोशनी से नहाया राष्ट्रपति और संसद भवन, सामने आया मनमोहक VIDEO – India TV Hindi

Far-right minister leads Israelis in prayer at flashpoint mosque compound Today World News

इंडियन कोस्ट गार्ड ने पानी के अंदर फहराया तिरंगा, VIDEO में देखें कैसे हुआ ये कमाल! – India TV Hindi Politics & News