दिल्ली ने कुरुक्षेत्र को हराया


ख़बर सुनें

कैथल। खुराना रोड स्थित खालसा क्रिकेट मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को दिल्ली की टीम ने कुरुक्षेत्र की टीम को नौ विकेट से हराया। मैच में उत्कृष्ट बल्लेबाज श्वेता और उत्कृष्ट गेंदबाज का खिताब आरती को मिला।
कुरुक्षेत्र और दिल्ली के बीच मैच में कुरुक्षेत्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। 20 ओवर के मैच में पूरी टीम महज 14.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। कुल स्कोर रहा महज 46 रन। दिल्ली की गेंदबाज आरती ने चार ओवरों में नौ रन देकर पांच विकेट चटकाकर कुरुक्षेत्र की टीम की कमर तोड़ दी।
इसके बाद आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने महज छह ओवर में एक विकेट खोकर मैच जीत लिया। श्वेता सिंह ने सबसे अधिक 28 रन बनाएं जबकि अवलीन कौर ने 15 रन बनाए। इससे पहले निधि माटो खाता खोले बिना ही आउट हो गई। मैच में उत्कृष्ट बल्लेबाज श्वेता और उत्कृष्ट गेंदबाज का खिताब आरती को मिला। पहले दिन कैथल व कुरुक्षेत्र और दिल्ली के बीच मैच हुआ। उसमें कैथल और दिल्ली ने जीत दर्ज की थी।
प्रतियोगिता के संयोजक मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता का अंतिम दिन रहेगा। अंतिम दिन दो लीग मैच और फाइनल मुकाबला आयोजित किए जाएंगे। लीग मैच कैथल और दिल्ली व कैथल व हिसार की टीम के बीच खेला जाएगा। इस मैच के बाद फाइनल मैच में पहुंचने वाली टीमों का पता चल पाएगा। इस मौके पर कोच मनजीत, अनिल, रामभज शर्मा व नरेंद्र कुमार मौजूद थे।

कैथल। खुराना रोड स्थित खालसा क्रिकेट मैदान पर आयोजित तीन दिवसीय महिला क्रिकेट प्रतियोगिता के दूसरे दिन मंगलवार को दिल्ली की टीम ने कुरुक्षेत्र की टीम को नौ विकेट से हराया। मैच में उत्कृष्ट बल्लेबाज श्वेता और उत्कृष्ट गेंदबाज का खिताब आरती को मिला।

कुरुक्षेत्र और दिल्ली के बीच मैच में कुरुक्षेत्र की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया। 20 ओवर के मैच में पूरी टीम महज 14.5 ओवर में ऑलआउट हो गई। कुल स्कोर रहा महज 46 रन। दिल्ली की गेंदबाज आरती ने चार ओवरों में नौ रन देकर पांच विकेट चटकाकर कुरुक्षेत्र की टीम की कमर तोड़ दी।

इसके बाद आसान लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली की टीम ने महज छह ओवर में एक विकेट खोकर मैच जीत लिया। श्वेता सिंह ने सबसे अधिक 28 रन बनाएं जबकि अवलीन कौर ने 15 रन बनाए। इससे पहले निधि माटो खाता खोले बिना ही आउट हो गई। मैच में उत्कृष्ट बल्लेबाज श्वेता और उत्कृष्ट गेंदबाज का खिताब आरती को मिला। पहले दिन कैथल व कुरुक्षेत्र और दिल्ली के बीच मैच हुआ। उसमें कैथल और दिल्ली ने जीत दर्ज की थी।

प्रतियोगिता के संयोजक मनोज कुमार ने बताया कि बुधवार को प्रतियोगिता का अंतिम दिन रहेगा। अंतिम दिन दो लीग मैच और फाइनल मुकाबला आयोजित किए जाएंगे। लीग मैच कैथल और दिल्ली व कैथल व हिसार की टीम के बीच खेला जाएगा। इस मैच के बाद फाइनल मैच में पहुंचने वाली टीमों का पता चल पाएगा। इस मौके पर कोच मनजीत, अनिल, रामभज शर्मा व नरेंद्र कुमार मौजूद थे।

.


What do you think?

सिरसा: लॉरेंस बिश्नोई गैंग के किंगरे निवासी दो और गुर्गे चढ़े मोहाली पुलिस के हत्थे

सीएम फ्लाइंग स्क्वायड ने पकड़ी पॉलिथीन