ख़बर सुनें
सफीदों। नई अनाजमंडी में वीरवार रात को जस्ट कबड्डी लीग का सीजन-11 शुरू हो गया। स्पर्धा शुभारंभ केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर ने किया। इस दौरान जीतू पहलवान जागसी व भारत महिला केसरी रोनक गोलियां ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में सिंगर अमित सैनी ने अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच हरियाणा योद्धा व दिल्ली दमदार के बीच खेला गया। इसमें दिल्ली की टीम ने 68 अंक हासिल किए जबकि हरियाणा की टीम 49 पर सिमट गई। मुकाबले में दिल्ली की टीम 19 अंकों से विजयी रही। दूसरे मैच में रियल राजस्थान व यूपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इसमें आधे समय तक यूपी की टीम 26 व रियल राजस्थान की टीम 25 अंक पर रही। आखिरी समय तक दोनों टीम 45-45 अंकों से बराबरी पर रही। तीसरा मुकाबला मध्यप्रदेश व हिमाचल प्रदेश के बीच खेला गया। इसमें मध्यप्रदेश की टीम विजयी रही। दिल्ली के खिलाड़ राहुल, उत्तर प्रदेश के निशांत व हिमालच प्रदेश के विशाल को बेस्ट रेडर चुना गया।
जस्ट कबड्डी लीग के सीईओ सोहन तुषीर ने बताया कि यह प्रतियोगिता 51 दिन चलेगी। इसमें 48 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें 45, 55 व 65 किलोग्राम भार वर्ग की टीमों के बीच अलग-अलग मैच होंगे। प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गों की विजेता टीमों को 10 लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। इस मौके पर विकास यादव, अमित, संगीत सोनी, रोशन शर्मा, पहलवान रोहित अहलावत, मनदीप सुनारिया, मोंटी सुनारिया, जीतू लाठ, सरपंच सुशील सांगवान, डॉ. मनोज रोहिल्ला भी मौजूद रहे।
सफीदों। नई अनाजमंडी में वीरवार रात को जस्ट कबड्डी लीग का सीजन-11 शुरू हो गया। स्पर्धा शुभारंभ केंद्रीय कृषिमंत्री नरेंद्र सिंह तोमर के बेटे प्रबल प्रताप सिंह तोमर ने किया। इस दौरान जीतू पहलवान जागसी व भारत महिला केसरी रोनक गोलियां ने विशेष रूप से शिरकत की। कार्यक्रम में सिंगर अमित सैनी ने अपने गानों से दर्शकों का मनोरंजन किया।
प्रतियोगिता का पहला मैच हरियाणा योद्धा व दिल्ली दमदार के बीच खेला गया। इसमें दिल्ली की टीम ने 68 अंक हासिल किए जबकि हरियाणा की टीम 49 पर सिमट गई। मुकाबले में दिल्ली की टीम 19 अंकों से विजयी रही। दूसरे मैच में रियल राजस्थान व यूपी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। इसमें आधे समय तक यूपी की टीम 26 व रियल राजस्थान की टीम 25 अंक पर रही। आखिरी समय तक दोनों टीम 45-45 अंकों से बराबरी पर रही। तीसरा मुकाबला मध्यप्रदेश व हिमाचल प्रदेश के बीच खेला गया। इसमें मध्यप्रदेश की टीम विजयी रही। दिल्ली के खिलाड़ राहुल, उत्तर प्रदेश के निशांत व हिमालच प्रदेश के विशाल को बेस्ट रेडर चुना गया।
जस्ट कबड्डी लीग के सीईओ सोहन तुषीर ने बताया कि यह प्रतियोगिता 51 दिन चलेगी। इसमें 48 टीमें भाग ले रही हैं। इसमें 45, 55 व 65 किलोग्राम भार वर्ग की टीमों के बीच अलग-अलग मैच होंगे। प्रतियोगिता में अलग-अलग वर्गों की विजेता टीमों को 10 लाख रुपये के पुरस्कार दिए जाएंगे। इस मौके पर विकास यादव, अमित, संगीत सोनी, रोशन शर्मा, पहलवान रोहित अहलावत, मनदीप सुनारिया, मोंटी सुनारिया, जीतू लाठ, सरपंच सुशील सांगवान, डॉ. मनोज रोहिल्ला भी मौजूद रहे।
.