in

दिल्लीवालों बारिश को तो भूल ही जाओ, पड़ने वाली है उमस की मार, IMD का अलर्ट Latest Haryana News

[ad_1]

Today Rain Update: उमस से मुक्ति मिल गई है, पिछले 1 हफ्ते की बारिश से दिल्लीवालों को कुछ ऐसा ही लग रहा था. अचानक से बारिश गायब हो चुकी है, तो आपको बता दें कि आज भी राहत की सांस नहीं मिलने वाली. भारतीय मौसम विभाग संस्थान (आईएमडी) ने मंगलवार को भी बारिश की नहीं होने की संभावना जाताई है. दिन में अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है जबकि न्यूनतम तापमान 30 डिग्री रह सकता है. मगर महीने की अंत बारिश के साथ होने वाली है.

आईएमडी ने बताया कि मानसून के दक्षिणावर्त होने की वजह से उत्तर भारत को एक या दो दिनों तक बारिश के लिए इंतजार करना पड़ सकता है. बुधवार से मानसून उत्तर भारत से होकर गुजरने वाला है. इससे से दिल्ली, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, उत्तर प्रदेश में भारी बारिश हो सकती है. मानसून ट्रफ 31 जुलाई को दिल्ली से होते हुए गुजरेगी और अगले दो दिनों तक भी इसके करीब रहेगी. इससे 31 जुलाई को दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश की संभावना है. 01 और 02 अगस्त को भी मध्यम और रुक-रुक कर बारिश जारी रहेगी.

मनीष सिसोदिया को अभी जेल में रहना होगा… स‍िंघवी करते र‍हे व‍िरोध, पर ED ने दी ऐसी दलील, SC ने मान ली बात

मैदानी भागों में बारिश
आईएमडी ने बताया कि 31 जुलाई को चक्रवाती परिसंचरण मजबूत होने वाला है, जो कि समुद्र से आगे बढ़कर जमीन पर पहुंचेगा. इससे मानसून उत्तरी राजस्थान, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी छोर पर दिल्ली से लेकर पूर्वी छोर पर पश्चिम बंगाल, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और झारखंड तक, ट्रफ के पूरे क्षेत्र में सक्रिय हो जाएगा. इससे भारी बारिश की संंभावना बढ़ा जाएगी.

भारी बारिश
आईएमडी ने मंगलवार को उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान, मणिपुर, त्रिपुरा, गुजरात, तामिलनाडु, पुडुचेरी, केरल, कोस्टल & अंदरुनी दक्षिणी कर्नाटक के हिस्सों में मूसलाधार बारिश का अलर्ट जारी किया है. वहीं, हिमाचल प्रदेश, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, पंजाब, पश्चिम राजस्थान, ओडिशा, आसम, मेघालय, मध्य महाराष्ट्र में भारी बारिश की संभावना जताई है.

#

गरज-तड़प के साथ बारिश
बिहार, मध्यप्रदेश, वेस्ट बंगाल, झारखंड, कोस्टल आंध्र प्रदेश, और यनम के छिंटपुट जगहों गरज तड़प के साथ हल्की बारिश की संभावना है.

[ad_2]

Source link

Human failure: On IAS aspirants and the accident in Delhi Politics & News

दो बाइकों को उड़ाया और फिर 2 भाइयों को रौंदते हुए बॉर्डर पार कर गई बस Latest Haryana News