[ad_1]
चंडीगढ़| वीरवार को आजादी का जश्न सुबह बारिश के बीच मनाया गया। उसके बाद तेज धूप निकल आई। शुक्रवार को भी सुबह धूप निकली, गर्मी और उमस ने परेशान किया। लेकिन, शाम करीब 7:30 बजे एकाएक मौसम बदला और एक घंटा तेज बारिश हुई। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्र
.
शुक्रवार शाम 7:30 बजे से रात 8:30 बजे तक शहर में 21.9 एमएम बारिश दर्ज की गई। विभाग के अनुसार बारिश के लंबे स्पेल आने की फिलहाल संभावना कम है, अगले चार-पांच दिन ऐसे ही टुकड़ों में बारिश होगी। कोटे से 21.5 फीसदी कम हुई बारिश… शहर में मॉनसून सीजन में अभी तक 495.5 एमएम बारिश हो चुकी है। जून से 30 सितंबर तक 844.4 एमएम बारिश को सामान्य माना जाता है। अभी भी मॉनसून कोटे की 21.5 फीसदी कम बारिश हुई है।
[ad_2]
दिनभर उमस, रात को राहत, 1 घंटे में 21.9 एमएम बारिश – Chandigarh News