in

दिग्वेश राठी एक मैच के लिए सस्पेंड: इस IPL सीजन बैन होने वाले पहले खिलाड़ी; अभिषेक शर्मा के साथ बहस हुई थी Today Sports News

दिग्वेश राठी एक मैच के लिए सस्पेंड:  इस IPL सीजन बैन होने वाले पहले खिलाड़ी; अभिषेक शर्मा के साथ बहस हुई थी Today Sports News

[ad_1]

33 मिनट पहले

#
  • कॉपी लिंक

दिग्वेश के नोट बुक सेलिब्रेशन से अभिषेक शर्मा नाराज हो गए।

IPL ने लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश सिंह राठी और सनराइजर्स हैदराबाद के बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की है। राठी को एक मैच के लिए बैन कर दिया गया है, साथ ही मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना भी लगाया गया है। जबकि अभिषेक शर्मा पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है।

अभिषेक इस सीजन एक मैच के लिए बैन होने वाले पहले खिलाड़ी हैं। वह अब 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाटइंस के खिलाफ मैच में अपनी टीम लखनऊ सुपर जायंट्स से नहीं खेल पाएंगे।

दोनों के खिलाफ यह कार्रवाई 19 मई को लखनऊ में खेले गए मैच के दौरान हुई बहस की वजह से की गई है।

क्या था मामला दरअसल मैच के दौरान सनराइजर्स की पारी के दौरान आठवें ओवर की तीसरी बॉल पर बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में अभिषेक शर्मा अपना विकेट गंवा बैठे। दिग्वेश ने ऑफ स्टंप के बाहर बॉल फेंकी। अभिषेक ने कवर पर शॉट खेला और शार्दुल ठाकुर ने शानदार कैच लिया। आउट करने के बाद दिग्वेश राठी ने नोट बुक सेलिब्रेशन किया और अभिषेक शर्मा को बाहर जाने का रास्ता दिखाया।

इसके बाद अभिषके वापस लौटे और दोनों के बीच बहस होने लगी। फिर अंपायर बीच में आए और दोनों को रोका।

लखनऊ और हैदराबाद के मैच के दौरान अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी आपस में भिड़ गए। दोनों को अंपायर और साथी खिलाड़ियों ने अलग कर मामले को शांत किया।

लखनऊ और हैदराबाद के मैच के दौरान अभिषेक शर्मा और दिग्वेश राठी आपस में भिड़ गए। दोनों को अंपायर और साथी खिलाड़ियों ने अलग कर मामले को शांत किया।

दिग्वेश को तीसरी बार गलती की वजह से किया गया है बैन राठी को अपने ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ की वजह से IPL 2025 में कई बार जुर्माना भरना पड़ा है। पहली बार उन पर मैच 1 अप्रैल को पंजाब किंग्स के खिलाफ मैच में इस सेलिब्रेशन के लिए जुर्माना लगा था। साथ ही एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला था।

इसके बाद 4 अप्रैल को मुंबई इंडियंस के खिलाफ नमन धीर को आउट करने के बाद इसी तरह के जश्न मनाने के लिए उन पर 50 प्रतिशत मैच फीस के जुर्माने लगाने के अलावा 2 डिमेरिट पॉइंट भी दिए गए।

वहीं अब SRH के खिलाफ मैच में अभिषेक शर्मा के आउट होने पर भी उन्होंने नोटबुल सेलिब्रेशन के लिए 2 और डिमेरिट पॉइंट दिए ए। इस तरह उनके खाते में कुल 5 डिमेरिट पॉइंट जुड़ गए हैं।

IPL के नियमों के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी 36 महीने की अवधि में चार डिमेरिट अंक हासिल करता है तो उसे एक मैच का बैन झेलना पड़ता है। वह 22 मई को अहमदाबाद में गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में नहीं खेलेंगे।

एक अप्रैल को पंजाब के बैटर प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद उनके पास जाकर नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए दिग्वेश राठी।

एक अप्रैल को पंजाब के बैटर प्रियांश आर्य को आउट करने के बाद उनके पास जाकर नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए दिग्वेश राठी।

मुंबई के बैटर नमनधीर को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए दिग्वेश राठी (बाएं)।

मुंबई के बैटर नमनधीर को आउट करने के बाद नोटबुक सेलिब्रेशन करते हुए दिग्वेश राठी (बाएं)।

अभिषेक IPL कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के दोषी अभिषेक IPL कोड ऑफ कंडक्ट के लेवल-1 के दोषी पाए गए। इस सीजन में अनुच्छेद 2.6 के तहत यह उनका पहला लेवल 1 अपराध था और इसलिए, उन्हें मैच के 25 प्रतिशत जुर्माना के साथ एक डिमेरिट पॉइंट भी मिला है।

_____________

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

IPL का गणित हैदराबाद की जीत ने लखनऊ के सपने तोड़े:प्लेऑफ की रेस में अब सिर्फ दिल्ली-मुंबई बचे, यशस्वी बन सकते हैं टॉप स्कोरर

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में लीग स्टेज के 61 मैच खत्म हो चुके हैं। सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद की जीत ने लखनऊ सुपरजायंट्स को प्लेऑफ की रेस से बाहर कर दिया। GT, RCB और PBKS ने अंतिम-4 में जगह बना ली है, चौथे स्थान के लिए दिल्ली और मुंबई में भिड़ंत है। पूरी खबर

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
दिग्वेश राठी एक मैच के लिए सस्पेंड: इस IPL सीजन बैन होने वाले पहले खिलाड़ी; अभिषेक शर्मा के साथ बहस हुई थी

आर्मी चीफ ने बॉर्डर का दौरा किया, सैन्य स्टेशन और वायु सेना स्टेशन पहुंचे CDS  Politics & News

आर्मी चीफ ने बॉर्डर का दौरा किया, सैन्य स्टेशन और वायु सेना स्टेशन पहुंचे CDS Politics & News

Sirsa News: लघु सचिवालय में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने धरना दे की नारेबाजी Latest Haryana News

Sirsa News: लघु सचिवालय में ग्रामीण सफाई कर्मचारियों ने धरना दे की नारेबाजी Latest Haryana News