दावा : जुलाई के पहले सप्ताह में चालू होगा शीला बाईपास टू-लेन फ्लाईओवर


ख़बर सुनें

रोहतक। शीला बाईपास चौराहे पर 748 मीटर लंबे टू-लेन फ्लाईओवर की सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी के अफसर का दावा है कि 25 जून तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। अंतिम परीक्षण के बाद जुलाई के पहले सप्ताह में लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।
शीला बाईपास चौराहा सर्वाधिक व्यस्त चौराहा है। इस चौराहे से रोडवेज की बसों के अलावा भारी व हल्के वाहनों के गुजरने से जाम के हालात बने रहते थे। चौराहे पर खड़ी पुलिस को भी यातायात सुचारु करने में पसीना-पसीना होना पड़ता था। इस समस्या के निदान के लिए प्रदेश सरकार ने टू-लेन फ्लाईओवर बनाने का फैसला लिया। 748 मीटर लंबा फ्लाईओवर 68 करोड़ रुपये की लागत से लगभग बन चुका है। फ्लाईओवर के दोनों तरफ लोहे की ग्रिल लगाने का काम भी पूरा हो चुका है। अब सड़क बनाने का काम शुरू किया गया है, जो 20 जून तक बन जाएगी। कार्यदायी संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरभान का दावा है कि 25 जून तक फ्लाईओवर की सड़क बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अफसर निरीक्षण करके गुणवत्ता की जांच करेंगे और वहीं अपने स्तर से चालू करवाने का फैसला लेंगे।
पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसडीओ अरुण कुमार का कहना है कि 25 जून तक फ्लाईओवर पूरी तरह से आवागमन के लिए बनकर तैयार हो जाएगा। अंतिम परीक्षण के बाद जुलाई के पहले सप्ताह में आमजन के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।
इन रास्तों पर आवागमन होगा सुगम
टू-लेन फ्लाईओवर चालू होने से बस स्टैंड से दिल्ली बाईपास आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। सुबह से रात तक जाम से जूझने वाले शीला बाईपास चौराहे पर जाम से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं, सोनीपत रोड, छोटूराम स्टेडियम, सेक्टर-चार, बोहर की तरफ जाने वालों को राहत मिलेगी। लोगों का पीजीआईएमएस, लघु सचिवालय, कोर्ट, मुख्य डाकघर, रेलवे स्टेशन, नगर निगम आदि आवागमन सुगम होगा।

रोहतक। शीला बाईपास चौराहे पर 748 मीटर लंबे टू-लेन फ्लाईओवर की सड़क बनाने का काम शुरू हो गया है। पीडब्ल्यूडी के अफसर का दावा है कि 25 जून तक यह बनकर तैयार हो जाएगा। अंतिम परीक्षण के बाद जुलाई के पहले सप्ताह में लोगों के लिए खोल दिया जाएगा।

शीला बाईपास चौराहा सर्वाधिक व्यस्त चौराहा है। इस चौराहे से रोडवेज की बसों के अलावा भारी व हल्के वाहनों के गुजरने से जाम के हालात बने रहते थे। चौराहे पर खड़ी पुलिस को भी यातायात सुचारु करने में पसीना-पसीना होना पड़ता था। इस समस्या के निदान के लिए प्रदेश सरकार ने टू-लेन फ्लाईओवर बनाने का फैसला लिया। 748 मीटर लंबा फ्लाईओवर 68 करोड़ रुपये की लागत से लगभग बन चुका है। फ्लाईओवर के दोनों तरफ लोहे की ग्रिल लगाने का काम भी पूरा हो चुका है। अब सड़क बनाने का काम शुरू किया गया है, जो 20 जून तक बन जाएगी। कार्यदायी संस्था के मैनेजिंग डायरेक्टर वीरभान का दावा है कि 25 जून तक फ्लाईओवर की सड़क बनाने का काम पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद अफसर निरीक्षण करके गुणवत्ता की जांच करेंगे और वहीं अपने स्तर से चालू करवाने का फैसला लेंगे।

पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसडीओ अरुण कुमार का कहना है कि 25 जून तक फ्लाईओवर पूरी तरह से आवागमन के लिए बनकर तैयार हो जाएगा। अंतिम परीक्षण के बाद जुलाई के पहले सप्ताह में आमजन के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

इन रास्तों पर आवागमन होगा सुगम

टू-लेन फ्लाईओवर चालू होने से बस स्टैंड से दिल्ली बाईपास आवागमन काफी सुगम हो जाएगा। सुबह से रात तक जाम से जूझने वाले शीला बाईपास चौराहे पर जाम से मुक्ति मिल जाएगी। वहीं, सोनीपत रोड, छोटूराम स्टेडियम, सेक्टर-चार, बोहर की तरफ जाने वालों को राहत मिलेगी। लोगों का पीजीआईएमएस, लघु सचिवालय, कोर्ट, मुख्य डाकघर, रेलवे स्टेशन, नगर निगम आदि आवागमन सुगम होगा।

.


What do you think?

Haryana News: कुलदीप बिश्नोई के ट्विटर से कांग्रेस गायब, मगर कांग्रेसी मौजूद, अब भी लगी राजीव, सोनिया और राहुल की फोटो

अमरनाथ यात्रा : 566 लोगों ने कराया पंजीकरण, 43 दिन चलेगी यात्रा