नई दिल्ली: दलजीत कौर बीते कुछ वक्त से पति निखिल पटेल के साथ विवाद के चलते सुर्खियों में हैं. दोनों अलग रह रहे हैं. एक्ट्रेस के पति केन्या में रहते हैं, लेकिन इस वक्त वे भारत में हैं. अब खबर आ रही हैं कि दलजीत कौर ने पति निखिल पटेल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है. उन्होंने निखिल पटेल पर क्रूरता और विश्वासघात का आरोप लगाया है.
टाइम्स नाउ की रिपोर्ट के अनुसार, एक्ट्रेस ने 2 अगस्त को मुंबई के अग्रीपाड़ा पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई. एफआईआर आईपीसी की धारा 85 और 316 (2) के तहत दर्ज हुई है. इसका मतलब यह है कि दलजीत ने निखिल पर क्रूरता और आपराधिक विश्वासघात का आरोप लगाया है. दिलचस्प बात यह है कि निखिल पटेल शुक्रवार 2 अगस्त को जब मुंबई पहुंचे, तो उन्हें अपनी रूमर्ड गर्लफ्रेंड के साथ एयरपोर्ट पर देखा गया.
निखिल पटेल ने दलजीत कौर पर लगाया था उत्पीड़न का आरोप
दलजीत कौर ने पहले भी अपने पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की थी. एक्ट्रेस ने जून में निखिल के खिलाफ नैरोबी शहर की अदालत का दरवाजा खटखटाया था और पटेल को उन्हें या उनके बेटे को केन्या में उनके घर से बेदखल करने से रोकने के लिए स्टे ऑर्डर हासिल किया था. गौरतलब है कि निखिल ने एक्ट्रेस को कानूनी नोटिस भी भेजा था और उन पर उत्पीड़न का आरोप लगाया था.
दलजीत और निखिल पटेल ने मार्च 2023 में की थी शादी
दलजीत कौर और निखिल पटेल मार्च 2023 में शादी के बंधन में बंधे थे, हालांकि दोनों ने शादी के 10 महीने बाद तलाक के लिए अर्जी डाली थी. मई में निखिल ने भी अपने ब्रेकअप की पुष्टि की. उन्होंने ई-टाइम्स को बताया, ‘इस साल जनवरी में दलजीत ने अपने बेटे के साथ केन्या छोड़ने और भारत लौटने का फैसला किया, जिसके कारण आखिरकार हम अलग हो गए हैं. हम दोनों को एहसास हुआ कि हमारे परिवार की नींव उतनी मजबूत नहीं थी, जितनी हमने उम्मीद की थी, जिससे दलजीत के लिए केन्या में बसना मुश्किल हो गया था. हमने मार्च 2023 में मुंबई में एक इंडियन मैरिज सेरेमनी होस्ट की थी, हालांकि इसका सांस्कृतिक महत्व था, लेकिन यह कानूनी रूप से रोकती नहीं है. इस सेरेमनी का मकसद दलजीत के परिवार को उनके केन्या जाने के बारे में आश्वस्त करना था. दलजीत ने शुक्रवार को निखिल के बर्थडे पर अपनी शादी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं. उन्होंने निखिल पर उन्हें चोट पहुंचाने का आरोप लगाया.
Tags: Tv actresses
दलजीत कौर ने लगाई न्याय की गुहार, पति निखिल पटेल के खिलाफ दर्ज कराई FIR