in

थुराना के पूर्व सरपंच की हत्या: पत्नी ने सिर पर डंडा, महिला ने बेटे को शराबी पिता से बचाने के लिए किया था वार Latest Haryana News

[ad_1]

Former Sarpanch murdered in Hisar, Wife hit him on head with stick

सांकेतिक
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार


हिसार जिले के नारनौंद थाना क्षेत्र के थुराना गांव में एक पत्नी ने अपने शराबी पति से बेटे को बचाने के लिए उसके सिर में डंडे से वार कर दिया। जिसमें पति की मौत हो गई। नारनौंद थाना पुलिस ने सीए की पढ़ाई कर रही बेटी के बयानों के आधार पर हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। नारनौंद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है। 

Trending Videos

गांव थुराना निवासी साक्षी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह सीए का कोर्स कर रही है। हम चार बहनें व एक सबसे छोटा भाई है। वह सबसे बड़ी है और उसका भाई गौरव सबसे छोटा है। 15 अगस्त की रात करीब 7:30 बजे मेरे पिता 45 वर्षीय पूर्व सरपंच राममेहर शराब के नशे में मेरे छोटे भाई 13 वर्षीय गौरव को बुरी तरह से पीट रहा था। हम सब उसको छुडवाने लगे तो हमारे को भी डंडे मारने लग गया।

फिर हमने बचाव का हर प्रयास किया परन्तु मेरा पिता राममेहर नहीं माना और कहने लगा कि आज गौरव को नहीं छोडुगा। उसे जान से मरूंगा। तब मेरी मां राजेश ने डंडा उठा कर मेरे पिता को डंडे मारे जो कि नशे की हालत में था। उसके बाद वह चारपाई पर गिर गया और बडबडाता रहा। कुछ समय के बाद शांत हो गया जब हमने मेरे पिता को सम्भाला तो उसकी मृत्यु हो चुकी थी।

यह हादसा मेरे भाई गौरव को बचाते समय मेरी मां द्वारा मेरे पिता राममेहर को सिर में डंडा मारने से उसकी मृत्यु हुई है। मृतक राममेहर की सबसे बड़ी बेटी साक्षी की शिकायत पर नारनौल थाना पुलिस ने उसकी मां के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। नारनौंद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है। थोड़ी देर बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा। 

अधिकारी के अनुसार

नारनौंद थाना प्रभारी चंद्रभान ने बताया कि मामले की रात को सूचना मिली थी। पुलिस ने मृतक की बेटी की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हांसी के नागरिक अस्पताल में भिजवा दिया है।

[ad_2]
थुराना के पूर्व सरपंच की हत्या: पत्नी ने सिर पर डंडा, महिला ने बेटे को शराबी पिता से बचाने के लिए किया था वार

Kolkata doctor rape and murder: Musk’s new Grok chatbot on X compares aftermath to ‘Game of Thrones’ and ‘not-so-funny comedy’ Today World News

Sirsa News: बारिश के पानी निकासी की डिस्पोजल लाइन न बदले जाने से शहर के मुख्य बाजारों में जलभराव Latest Haryana News