in

तू रब्बा सुत्ता ही रह गया…दूसरी बार दिल टूटने पर आया विनेश फोगाट का रिएक्शन; सुनकर आप भी हो जाएंगे मायूस Today Sports News

[ad_1]

पेरिस ओलंपिक 2024 में 7 अगस्त की सुबह तक भारत की महिला पहलवान विनेश फोगाट कम से कम सिल्वर मेडल की दावेदार थीं, लेकिन जब 7 अगस्त को ही करीब सुबह सवा 7 बजे उनका वजन हुआ तो वे ओवरवेट पाई गईं और ओलंपिक से डिस्क्वॉलिफाई कर दी गईं। इस स्थिति में ना तो उनको कोई पदक मिलना था और ना ही कोई रैंकिंग। वे सीधे सबसे स्थान पर पहुंच गईं और मेडल की रेस से भी बाहर हो गईं। एक बार तो उनका दिल उसी दिन टूट गया था, लेकिन एक और बार उनका दिल 14 अगस्त को टूटा जब कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फोर स्पोर्ट्स यानी सीएसी का फैसला आया। खेल पंचाट ने उनकी उस अपील को खारिज कर दिया, जिसमें उन्होंने संयुक्त रूप से मेडल देने की मांग की थी। इस पर अब विनेश फोगाट का पहला रिएक्शन आया है।

विनेश फोगाट ने एक तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की है। पेरिस ओलंपिक 2024 में महिलाओं की 50 किलोग्राम भार वर्ग की फ्रीस्टाइल कुश्ती में सेमीफाइनल जीतने वालीं विनेश फोगाट ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें वह पेरिस ओलंपिक की मैट पर लेटी नजर आ रही हैं। उन्होंने इस तस्वीर के कैप्शन में कुछ लिखा तो नहीं है, लेकिन बैकग्राउंड में एक गाना जरूर लगाया है, जिसका नाम है ‘रब्बा वे’, इसे फेमस प्लेबैक सिंगर बी पराक ने गाया है। इस गाने के बोल में एक लाइन है कि मेरी वारी ते लगता, तू रब्बा सुत्ता ही रह गया…इसका मतलब हिंदी में ये है कि जब मेरी बारी आई तो भगवान तो सोता ही रह गया…

बता दें कि विनेश फोगाट ने एक ही दिन में प्री-क्वॉर्टर फाइनल, क्वॉर्टर फाइनल और सेमीफाइनल जीता था। इतना ही नहीं, प्री-क्वॉर्टर फाइनल में उन्होंने जापान की यूई सुसाकी को हराया था, जो लगातार 80 से ज्यादा मुकाबले जीतकर आ रही थीं और अपने करियर में सिर्फ और सिर्फ 3 बाउट हारी थीं। सुसाकी को विनेश ने 3-2 से हराया था। आखिरी के 15 सेकंड में उन्होंने बाजी पलटी थी। क्वॉर्टर फाइनल और सेमीफाइनल में भी उनको बड़ी जीत मिली थी और वे सिल्वर मेडल पक्का कर चुकी थीं, लेकिन अगले दिन फाइनल की सुबह उनका वजन हुआ तो वह 100 ग्राम ओवर वेट निकलीं। उन्होंने पूरी रात में 2 किलो 600 ग्राम वजन कम कर लिया था, लेकिन फिर भी 100 ग्राम वजन रह गया था। इस वजह से वे पदक से चूक गईं।

[ad_2]
तू रब्बा सुत्ता ही रह गया…दूसरी बार दिल टूटने पर आया विनेश फोगाट का रिएक्शन; सुनकर आप भी हो जाएंगे मायूस

बाहुबली 2 से टाइगर 3 तक कितनी फिल्मों के रिकॉर्ड हुए ध्वस्त, ‘स्त्री 2’ ने लाइन से दी पटखनी Latest Entertainment News

China urging Palau to break ties with Taiwan: President Today World News