in

तुषार कपूर संग दुल्हन बम शादी के मंडप पर बैठीं प्रियंका चाहर चौधरी, फैंस बोले- 'अंकित का क्या होगा फिर' Latest Entertainment News

[ad_1]

Priyanka-Tusshar Wedding Photo: टीवी एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहती हैं. बिग बॉस के बाद से वो अंकित गुप्ता को डेट कर रही हैं. अंकित और प्रियंका अपनी क्यूट फोटोज साथ में शेयर करते रहते हैं. इसी बीच प्रियंका ने दुल्हन के लिबाज में एक फोटो शेयर कर दी है जिसे उनके फैंस देखकर चौंक गए हैं. प्रियंका दुल्हन के लिबाज में मंडप पर तुषार कपूर के साथ बैठी हुई हैं. दोनों ने वरमाला भी पहने हुई है.

तुषार और प्रियंका को ब्राइडल आउटफिट में देखकर फैंस चौंक रहे हैं. वो कमेंट करके पूछ रहे हैं कि ये क्या हो रहा है. हालांकि प्रियंका ने अपने कैप्शन के साथ साफ कर दिया है कि उनकी तुषार से शादी नहीं हुई है. ये फोटो उनकी वेब सीरीज की है.

फैंस हुए परेशान
प्रियंका ने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए लिखा- ये बैठे हैं आपके पनौती और पपी, साढ़े तीन फेरे के बाद. साथ ही आपको कैसी लग रही है ये जोड़ी हमारे नए शो में. दस की रात. इस पोस्ट पर फैंस ढेर सारे कमेंट कर रहे हैं. एक ने लिखा- फोटो अच्छी है बस अंकित भाई की कमी है. वहीं दूसरे ने लिखा- अंकित का क्या होगा फिर. एक ने लिखा-एक बार तो लगा कि सही में शादी कर ली. एक यूजर ने लिखा- प्रियंका जी अंकित जी के बिना अधूरी लगती हैं.



बता दें प्रियंका और अंकित की दोस्ती टीवी शो उड़ारियां पर हुई थी. दोनों ने साथ में सीरियल में काम किया था. इनकी केमिस्ट्री लोगों को शो में बहुत पसंद आई थी. उसके बाद दोनों बिग बॉस में भी नजर आए थे. जहां पर उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई. बिग बॉस के बाद से प्रियंका और अंकित डेट कर रहे हैं. फैंस दोनों से अक्सर उनकी शादी के बारे में पूछते रहते हैं.

ये भी पढ़ें: पहली मुलाकात कब हुई, कैसे मोहब्बत चढ़ी परवान? यहां जानें नागा-शोभिता की दिलचस्प लव स्टोरी



[ad_2]
तुषार कपूर संग दुल्हन बम शादी के मंडप पर बैठीं प्रियंका चाहर चौधरी, फैंस बोले- 'अंकित का क्या होगा फिर'

एडवांस डेटा प्रोटेक्शन के साथ Apple ने रिलीज किया नया iOS 17.6.1 अपडेट, जानें क्या होगा खास? Today Tech News

वक्फ कानून पर संसद में मचा बवाल, क्या बोले ओवैसी से लेकर अखिलेश यादव तक, जानिए Politics & News