तीन लाख लाभार्थियों की ड्यू हुई वैक्सीन की दूसरी डोज, विभाग चलाएगा हर घर दस्तक अभियान


ख़बर सुनें

संवाद न्यूज एजेंसी
सिरसा। जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण करवाने के प्रति लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिले के तीन लाख लाभार्थियों की वैक्सीन लगवाने की तिथि भी अब ड्यू हो चुकी है। इसके अलावा 12 से 14 वर्ष के 67 फीसदी लाभार्थियों ने पहली और 90 फीसदी लाभार्थियों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है। इसको अब गंभीरता से लेते हुए विभाग की ओर से हर घर दस्तक अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।
जिले में कोरोना का अब केवल एक ही मरीज सक्रिय है, जबकि बीते एक सप्ताह में 10 लोग संक्रमित पाए गए थे। वहीं, लोग भी वैक्सीन लगवाने में रुचि दिखाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से तय किया गए लक्ष्य में भी पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब 40 टीमों को फील्ड में उतारा जाएगा। ये टीमें गांव और शहर के हर घर में पहुंचकर वैक्सीन से वंचित रहे लाभार्थियों को पहली व दूसरी डोज लगाएंगी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर रोज 50 केंद्रों पर लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा रही है।
12 से 14 वर्ष के 33 फीसदी पात्रों ने ही लगवाया पहला टीका
स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 से 14 वर्ष के 48 हजार 820 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी थी, लेकिन अभी तक 33 फीसदी लाभार्थियों को पहली और 10 फीसदी लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज ही लग पाई है। स्कूल मेें छुट्टियां होने के कारण लाभार्थी कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अब आगे नहीं आ रहे है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीमें सेंटरों पर वैक्सीन लगा रही है।
15 से 17 वर्ष के 69 फीसदी लाभार्थियों ने नहीं लगवाई दूसरी डोज
विभाग की ओर से 15 से 17 वर्ष के 71 हजार 200 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जानी थी, लेकिन 64 फीसदी लाभार्थियों को ही पहली डोज और 31 फीसदी लाभार्थियों को दूसरी डोज लग पाई है। जबकि 69 फीसदी लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के लिए अभी आगे नहीं आए हैं। हालांकि इन लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए अभी विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।
इन लाभार्थियों को लगी वैक्सीन
आयु वर्ग, पहली, दूसरी
12 से 14 16483 5256
15 से 17 45825 22501
18 से 44 633399 467082
45 से 59 220844 188325 1078
60 से अधिक 158728 138648 8073
पहली डोज कुल : 1089297
दूसरी डोज : 836211
बूस्टर डोज : 12334
40 टीमें घरों में पहुंचकर लगाएगी लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन
स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब हर घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए विभाग की ओर से टीमों का गठन भी कर लिया गया है। विभाग की 40 टीमों को फील्ड में उतारा जाएगा। टीमें पहले, दूसरी व बूस्टर डोज न लगवाने वाले लाभार्थियों को घर में पहुंचकर वैक्सीन लाएंगी। नितिन सोमानी, इंचार्ज, वैक्सीनेशन प्रक्रिया।

संवाद न्यूज एजेंसी

सिरसा। जिले में कोरोनारोधी टीकाकरण करवाने के प्रति लोग रुचि नहीं दिखा रहे हैं। जिले के तीन लाख लाभार्थियों की वैक्सीन लगवाने की तिथि भी अब ड्यू हो चुकी है। इसके अलावा 12 से 14 वर्ष के 67 फीसदी लाभार्थियों ने पहली और 90 फीसदी लाभार्थियों ने वैक्सीन की दूसरी डोज नहीं ली है। इसको अब गंभीरता से लेते हुए विभाग की ओर से हर घर दस्तक अभियान चलाकर लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।

जिले में कोरोना का अब केवल एक ही मरीज सक्रिय है, जबकि बीते एक सप्ताह में 10 लोग संक्रमित पाए गए थे। वहीं, लोग भी वैक्सीन लगवाने में रुचि दिखाते हुए नजर नहीं आ रहे हैं। इसके चलते स्वास्थ्य विभाग की ओर से तय किया गए लक्ष्य में भी पिछड़ता हुआ नजर आ रहा है। ऐसे में स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब 40 टीमों को फील्ड में उतारा जाएगा। ये टीमें गांव और शहर के हर घर में पहुंचकर वैक्सीन से वंचित रहे लाभार्थियों को पहली व दूसरी डोज लगाएंगी। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से हर रोज 50 केंद्रों पर लाभार्थियों को वैक्सीन लगाई जा रही है।

12 से 14 वर्ष के 33 फीसदी पात्रों ने ही लगवाया पहला टीका

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 12 से 14 वर्ष के 48 हजार 820 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन लगाई जानी थी, लेकिन अभी तक 33 फीसदी लाभार्थियों को पहली और 10 फीसदी लाभार्थियों को वैक्सीन की दूसरी डोज ही लग पाई है। स्कूल मेें छुट्टियां होने के कारण लाभार्थी कोरोना वैक्सीन लगाने के लिए अब आगे नहीं आ रहे है। हालांकि स्वास्थ्य विभाग की टीमें सेंटरों पर वैक्सीन लगा रही है।

15 से 17 वर्ष के 69 फीसदी लाभार्थियों ने नहीं लगवाई दूसरी डोज

विभाग की ओर से 15 से 17 वर्ष के 71 हजार 200 लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जानी थी, लेकिन 64 फीसदी लाभार्थियों को ही पहली डोज और 31 फीसदी लाभार्थियों को दूसरी डोज लग पाई है। जबकि 69 फीसदी लाभार्थी वैक्सीन लगवाने के लिए अभी आगे नहीं आए हैं। हालांकि इन लाभार्थियों को बूस्टर डोज लगवाने के लिए अभी विभाग की ओर से गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।

इन लाभार्थियों को लगी वैक्सीन

आयु वर्ग, पहली, दूसरी

12 से 14 16483 5256

15 से 17 45825 22501

18 से 44 633399 467082

45 से 59 220844 188325 1078

60 से अधिक 158728 138648 8073

पहली डोज कुल : 1089297

दूसरी डोज : 836211

बूस्टर डोज : 12334

40 टीमें घरों में पहुंचकर लगाएगी लाभार्थियों को कोरोना वैक्सीन

स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब हर घर दस्तक अभियान चलाया जाएगा। जिसके लिए विभाग की ओर से टीमों का गठन भी कर लिया गया है। विभाग की 40 टीमों को फील्ड में उतारा जाएगा। टीमें पहले, दूसरी व बूस्टर डोज न लगवाने वाले लाभार्थियों को घर में पहुंचकर वैक्सीन लाएंगी। नितिन सोमानी, इंचार्ज, वैक्सीनेशन प्रक्रिया।

.


What do you think?

शहर को मिली नए बिजली घर की सौगात, सेक्टर 9-11 में 33 केवी बिलजी घर शुरू

शादी के पांच माह बाद विवाहिता फरार, मामला दर्ज