in

'तंगलान’ क्लाइमेक्स सीक्वेंस था मुश्किलों से भरा, चियान विक्रम को आई थी गंभीर चोट, करानी पड़ी थी सर्जरी Latest Entertainment News

'तंगलान’ क्लाइमेक्स सीक्वेंस था मुश्किलों से भरा, चियान विक्रम को आई थी गंभीर चोट, करानी पड़ी थी सर्जरी Latest Entertainment News

[ad_1]

thangalaan - India TV Hindi

Image Source : INSTAGRAM
‘तंगलान’

चियान विक्रम स्टारर फिल्म ‘तंगलान’ का ट्रेलर हाल में ही रिलीज हुआ और इस ट्रेलर ने सभी को काफी प्रभावित किया। इस ट्रेलर में रहस्यमयी और जादुई दुनिया की झलक लोगों को देखने को मिली। फिल्म के लिए चियान विक्रम को काफी मुश्किलों से गुजरना पड़ा, फिर चाहे उनका ट्रांसफॉर्मेशन हो या फिर मुश्किल क्लाइमेक्स सीक्वेंस की शूटिंग जिसे दोबारा किया गया। कहानी के बारे में और ज्यादा जानने के लिए फैंस बेकरार हैं और इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल में ही मेकर्स ने फिल्म के क्लाइमेक्स सीक्वेंस को लेकर बात की और खुलासा किया कि इस दौरान फिल्म के लीड एक्टर को गंभीर चोट आई। 

विक्रम को करानी पड़ी सर्जरी

एक हालिया इवेंट में डायरेक्टर पा. रंजीत ने अपनी मच अवेटेड पैन-इंडिया फिल्म ‘तंगलान’ के मेकिंग के प्रोसेस के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने कहा कि फिल्म का क्लाइमेक्स दोबारा शूट करना पड़ा था, क्योंकि उन्हें ओरिजिनल फुटेज से संतुष्टि नहीं मिली थी। ऐसे में फिल्म के सभी एक्टर्स ने अपने नए प्रोजेक्ट शुरू कर दिए थे, लेकिन उन्हें फिर से बुलाया गया और फिल्म के क्लाइमेक्स को रीशूट किया गया। इवेंट में पा. रंजीत ने एक्टर चियान विक्रम से मुश्किल फाइट सीन्स के लिए माफी मांगी, जो बहुत कठिन थे। बता दें कि फिल्म करते समय चियान विक्रम को उनकी पसलियों में गंभीर चोट आई थी और उसकी वजह से एक्टर को सर्जरी तक करानी पड़ी।

एक्टर्स पर रहता था रंजीत का पूरा फोकस

रंजीत ने बताया कि शूटिंग के दौरान, वह सीन्स पर इतना फोकस करते थे कि वह यह नहीं देखते थे कि एक्टर ठीक हैं या नहीं। वह उन्हें सिर्फ उनके किरदारों के रूप में देखते थे, जैसे विक्रम तंगलान के रूप में और डैनियल कैल्टागिरोन लॉर्ड क्लेमेंट के रूप में। इस वजह से वह शूटिंग के दौरान बहुत डिमांड करने वाले बन गए थे। वो कभी-कभी कठोर हो जाते थे।

कैसी है ‘तंगलान’ की कहानी

बता दें, ‘तंगलान’ साउथ की एक और बड़ी रिलीज है। इससे फैंस को काफी उम्मीदें हैं। केजीएफ की तरह ही यह भी कोलार गोल्ड फील्ड्स (KGF) की सच्ची कहानी पर आधारित है, जिसकी अंग्रेजों ने खोज की और अपने फायदे के लिए इसका इस्तेमाल किया। यह फिल्म दर्शकों के लिए अनोखी कॉन्सेप्ट लेकर आएगी। चियान विक्रम और मालविका मोहनन अभिनीत ‘तंगलान’ 15 अगस्त, 2024 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में दुनिया भर में रिलीज होने वाली है।

Latest Bollywood News



[ad_2]
'तंगलान’ क्लाइमेक्स सीक्वेंस था मुश्किलों से भरा, चियान विक्रम को आई थी गंभीर चोट, करानी पड़ी थी सर्जरी

Vinesh Phogat appeal: Court of Arbitration for Sport concludes hearing; Indian Olympic Association hopes for positive outcome Today Sports News

Vinesh Phogat appeal: Court of Arbitration for Sport concludes hearing; Indian Olympic Association hopes for positive outcome Today Sports News

There is some science to swing bowling, somebody has taught Arshdeep that: Fanie de Villiers Today Sports News