in

डोनाल्ड ट्रंप के ई-मेल हुए हैक, ईरान पर लगे गंभीर आरोप – India TV Hindi Today World News

डोनाल्ड ट्रंप के ई-मेल हुए हैक, ईरान पर लगे गंभीर आरोप – India TV Hindi Today World News


Image Source : FILE AP
Donald Trump

वाशिंगटन: अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान की कमान संभाल रही टीम ने कहा कि उनके ई-मेल हैक किए गए हैं। टीम ने दावा किया कि ईरान के लोग इन संवेदनशील आंतरिक दस्तावेज चुराने और उनके प्रसार में शामिल हैं। हालांकि, प्रचार अभियान की कमान संभालने वाली टीम ने ईरान की संलिप्तता को लेकर सीधे कोई सबूत नहीं दिया, लेकिन उसका यह दावा दिग्गज आईटी कंपनी माइक्रोसॉफ्ट की तरफ से एक रिपोर्ट जारी किए जाने के बाद आया है। इस रिपोर्ट में 2024 में अमेरिकी चुनाव अभियान में हस्तक्षेप करने के विदेशी एजेंटों के प्रयासों का विवरण दिया गया है।

क्या बोले ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के प्रवक्ता?

डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के प्रवक्ता स्टीवन चेउंग ने हैकिंग के लिए ‘‘अमेरिका के प्रति शत्रुता रखने वाले विदेशी स्रोतों’’ को जिम्मेदार करार दिया है। राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के एक प्रवक्ता ने बयान में कहा कि उसने (परिषद) अनुचित विदेशी हस्तक्षेप की रिपोर्ट को ‘‘बेहद गंभीरता से’’ लिया है। प्रवक्ता ने कहा कि वह अमेरिकी लोकतांत्रिक संस्थानों में विश्वास को कम करने का प्रयास करने वाली सरकार या संस्था की निंदा करते हैं। लेकिन, इसके साथ ही प्रवक्ता ने कहा कि इस मामले को न्याय विभाग पर छोड़ दिया गया है।

ईरान ने क्या कहा?

संयुक्त राष्ट्र में ईरान के मिशन से जब डोनाल्ड ट्रंप के प्रचार अभियान के दावे के बारे में पूछा गया तो उसने इसमें शामिल होने से इनकार कर दिया। मिशन ने बताया, ‘‘हम ऐसी रिपोर्टों पर कोई भरोसा नहीं करते।’’ मिशन ने कहा, ‘‘ईरानी सरकार के पास ना तो अमेरिका के राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने का कोई इरादा या मकसद है और ना ही वह ऐसा करती है।’’ (एपी)

यह भी पढ़ें:

बांग्लादेश की अंतरिम सरकार करने जा रही है बड़ा काम, इस क्षेत्र पर होगा खास ध्यान

बांग्लादेश में टूटा हिंदुओं के सब्र का बांध, शुरू हुआ हिंसा का विरोध; ढाका की सड़कों पर उमड़ा जनसैलाब

बांग्लादेश में लूटपाट और हिंसा के बीच चरमरा गई व्यवस्था, बंद पड़े हैं ATM; पुलिस सिस्टम खत्म

Latest World News




डोनाल्ड ट्रंप के ई-मेल हुए हैक, ईरान पर लगे गंभीर आरोप – India TV Hindi

बाकी शराब की तुलना में बीयर पीना क्यों है ज्यादा खतरनाक Health Updates

बाकी शराब की तुलना में बीयर पीना क्यों है ज्यादा खतरनाक Health Updates

SEBI चीफ बोलीं- जॉइन करने से पहले किया था निवेश:  हिंडनबर्ग कारण बताओ नोटिस का जवाब देने की जगह चरित्र हनन कर रहा है Business News & Hub

SEBI चीफ बोलीं- जॉइन करने से पहले किया था निवेश: हिंडनबर्ग कारण बताओ नोटिस का जवाब देने की जगह चरित्र हनन कर रहा है Business News & Hub