ख़बर सुनें
रतिया। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने रतिया तहसील कार्यालय के रजिस्ट्री क्लर्क सुरेश कुमार को बिना अनुमति के छुट्टी पर जाने और काम में लापरवाही बरतने के आरोप में तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उपायुक्त ने तहसीलदार रतिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
गौरतलब है कि तहसील कार्यालय रतिया में रजिस्ट्री कार्य में आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रजिस्ट्री क्लर्क सुरेश पर आरोप है कि वह बिना छुट्टी मंजूर करवाए कार्यालय से चले गए। उनके कार्यालय में न होने की वजह से तहसील कार्यालय का काम प्रभावित हुआ। बुधवार को लोगों ने किसान संघर्ष समिति व कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर घेराव किया था और तहसील कार्यालय को 2 घंटे तक बंद भी रखा था, जिसके बाद जिला उपायुक्त के निर्देशों पर अतिरिक्त कर्मचारी की व्यवस्था करके लोगों की रजिस्ट्री की गई थी। इस मामले में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने तुरंत प्रभाव से रजिस्ट्री क्लर्क सुरेश को निलंबित कर दिया है और तहसीलदार रतिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
रतिया। उपायुक्त प्रदीप कुमार ने रतिया तहसील कार्यालय के रजिस्ट्री क्लर्क सुरेश कुमार को बिना अनुमति के छुट्टी पर जाने और काम में लापरवाही बरतने के आरोप में तुरंत प्रभाव से निलंबित करने के आदेश दिए हैं। इसके अलावा उपायुक्त ने तहसीलदार रतिया को भी कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है।
गौरतलब है कि तहसील कार्यालय रतिया में रजिस्ट्री कार्य में आमजन को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। रजिस्ट्री क्लर्क सुरेश पर आरोप है कि वह बिना छुट्टी मंजूर करवाए कार्यालय से चले गए। उनके कार्यालय में न होने की वजह से तहसील कार्यालय का काम प्रभावित हुआ। बुधवार को लोगों ने किसान संघर्ष समिति व कांग्रेस नेताओं के नेतृत्व में तहसील कार्यालय पर घेराव किया था और तहसील कार्यालय को 2 घंटे तक बंद भी रखा था, जिसके बाद जिला उपायुक्त के निर्देशों पर अतिरिक्त कर्मचारी की व्यवस्था करके लोगों की रजिस्ट्री की गई थी। इस मामले में उपायुक्त प्रदीप कुमार ने तुरंत प्रभाव से रजिस्ट्री क्लर्क सुरेश को निलंबित कर दिया है और तहसीलदार रतिया को कारण बताओ नोटिस जारी कर अपनी स्थिति स्पष्ट करने को कहा है।
.