डीएपी खाद के लिए उमड़ी किसानों की भीड़


ख़बर सुनें

सनौली। सनौली खुर्द स्थित को-ऑपरेटिव सहकारी समिति कार्यालय के बाहर शुक्रवार को डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पिछले गेहूं सीजन में किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ा था।
इस बार किसानों को धान के सीजन में डीएपी खाद की कहीं किल्लत न हो इसलिए किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए। जैसे ही सहकारी समिति का खाद से भरा ट्रक कार्यालय के पास पहुंचा तो काफी संख्या में आसपास के कई गांवों के किसान ट्रैक्टर – ट्राली लेकर खाद लेने पहुंच गए। इस दौरान किसानों की सहकारी समिति के आगे मेन अड्डे पर सड़क किनारे लंबी कतार लग गई।
खाद लेने पहुंचे किसानों की भारी भीड़ देख सहकारी समिति के कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए। जिसके बाद उन्होंने सभी को लाइन में खाद लेने का अनुरोध किया। गाड़ी में लगभग 600 कट्टे डीएपी खाद थी जबकि इसे लेने के लिए हजारों किसान लाइन में खड़े थे। इनमें से कुछ को खाद तो कुछ को खाली हाथ लौटना पड़ा। इससे परेशान किसानों को कर्मचारियों ने दिलासा दिया कि कुछ दिन बाद ओर गाड़ी आएगी और उनको भी खाद दिया जाएगा।

सनौली। सनौली खुर्द स्थित को-ऑपरेटिव सहकारी समिति कार्यालय के बाहर शुक्रवार को डीएपी खाद लेने के लिए किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। पिछले गेहूं सीजन में किसानों को खाद की किल्लत से जूझना पड़ा था।

इस बार किसानों को धान के सीजन में डीएपी खाद की कहीं किल्लत न हो इसलिए किसान खाद लेने के लिए पहुंच गए। जैसे ही सहकारी समिति का खाद से भरा ट्रक कार्यालय के पास पहुंचा तो काफी संख्या में आसपास के कई गांवों के किसान ट्रैक्टर – ट्राली लेकर खाद लेने पहुंच गए। इस दौरान किसानों की सहकारी समिति के आगे मेन अड्डे पर सड़क किनारे लंबी कतार लग गई।

खाद लेने पहुंचे किसानों की भारी भीड़ देख सहकारी समिति के कर्मचारियों के हाथ पैर फूल गए। जिसके बाद उन्होंने सभी को लाइन में खाद लेने का अनुरोध किया। गाड़ी में लगभग 600 कट्टे डीएपी खाद थी जबकि इसे लेने के लिए हजारों किसान लाइन में खड़े थे। इनमें से कुछ को खाद तो कुछ को खाली हाथ लौटना पड़ा। इससे परेशान किसानों को कर्मचारियों ने दिलासा दिया कि कुछ दिन बाद ओर गाड़ी आएगी और उनको भी खाद दिया जाएगा।

.


What do you think?

शहर लाकर किशोरी से किया दुष्कर्म, बताने पर दी जान से मारने की धमकी

पिछले 20 दिन से जलघर की मोटर खराब, हजारों घरों में सप्लाई बंद