ठेके के सेल्समैन को चाकू दिखाकर 12 हजार रुपये लूटे


ख़बर सुनें

गोहाना(सोनीपत)। गांव मदीना में शराब ठेके पर सेल्समैन को चाकू दिखाकर दो बदमाशों ने 12 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद मौके से भाग गए। सेल्समैन ने मामले की शिकायत बरोदा थाना पुलिस को दी है। इस पर पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया है।
यूपी के जिला कानपुर के गांव पुरा पुखा निवासी अजीत कुमार ने बरोदा थाना पुलिस को बताया कि वह गांव मदीना में शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। वह सोमवार को अपने गांव से ही ठेके पर आया था। रात को करीब नौ बजे दो युवक चेहरे पर कपड़ा (परना) बांधकर ठेके पर पहुंचे। उन्होंने आते ही उसके पेट पर चाकू लगा दिया। इसके बाद उन्होंने उसके चेहरे पर चादर डाल दी। बाद में वह ठेके पर रखी गत्ते की पेटी उठाकर ले गए। पेटी में करीब 10 से 12 हजार रुपये की नकदी थी। उसने राशि को गिनकर नहीं रखा था। उसके अनुसार दोनों बदमाशों की उम्र करीब 24-25 वर्ष रही होगी। बदमाशों के जाने के बाद उसने मामले से ठेकेदार व पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने जांच के बाद लूट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
वर्जन
शराब ठेके के सेल्समैन ने लूट का आरोप लगाया है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।
-नीरज कुमार, थाना प्रभारी बरोदा

गोहाना(सोनीपत)। गांव मदीना में शराब ठेके पर सेल्समैन को चाकू दिखाकर दो बदमाशों ने 12 हजार रुपये लूट लिए। इसके बाद मौके से भाग गए। सेल्समैन ने मामले की शिकायत बरोदा थाना पुलिस को दी है। इस पर पुलिस ने लूट का केस दर्ज कर लिया है।

यूपी के जिला कानपुर के गांव पुरा पुखा निवासी अजीत कुमार ने बरोदा थाना पुलिस को बताया कि वह गांव मदीना में शराब ठेके पर सेल्समैन का काम करता है। वह सोमवार को अपने गांव से ही ठेके पर आया था। रात को करीब नौ बजे दो युवक चेहरे पर कपड़ा (परना) बांधकर ठेके पर पहुंचे। उन्होंने आते ही उसके पेट पर चाकू लगा दिया। इसके बाद उन्होंने उसके चेहरे पर चादर डाल दी। बाद में वह ठेके पर रखी गत्ते की पेटी उठाकर ले गए। पेटी में करीब 10 से 12 हजार रुपये की नकदी थी। उसने राशि को गिनकर नहीं रखा था। उसके अनुसार दोनों बदमाशों की उम्र करीब 24-25 वर्ष रही होगी। बदमाशों के जाने के बाद उसने मामले से ठेकेदार व पुलिस को अवगत कराया। पुलिस ने जांच के बाद लूट का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

वर्जन

शराब ठेके के सेल्समैन ने लूट का आरोप लगाया है। मामले में केस दर्ज कर लिया गया है। बदमाशों का पता लगाया जा रहा है।

-नीरज कुमार, थाना प्रभारी बरोदा

.


What do you think?

एन्हांसमेंट : राशि कम कराने को मुख्य प्रशासक से मिले थे सेक्टरवासी, 60 फीसदी कर दी वृद्धि

भाजपा की ओर से प्रवर्तन निदेशालय में की गई शिकायत हास्यास्पद : महेश जोशी