ट्रेंट की ‘वेस्टसाइड’ महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए ब्रांडेड फैशन अपेरल और दूसरी चीजें प्रोवाइड करता है।
टाटा ग्रुप की रिटेल चेन कंपनी ट्रेंट लिमिटेड को वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही में 391 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ है। एक साल पहले की समान तिमाही के मुकाबले इसमें 135% की बढ़ोतरी हुई है। Q1FY24 (वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही) में कंपनी को 167 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ था।
कंपनी के संचालन से कॉन्सोलिडेटेड रेवेन्यू की बात करें तो अप्रैल-जून तिमाही में यह 4,104 करोड़ रुपए रहा है। सालाना आधार पर इसमें 56% की बढ़ोतरी हुई है। एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 2,628 करोड़ रुपए का रेवेन्यू जनरेट किया था। वस्तुओं और सेवाओं को बेचने से मिली राशि को रेवेन्यू या राजस्व कहा जाता है।
ट्रेंट लिमिटेड की टोटल इनकम 55% बढ़ी
अप्रैल-जून तिमाही में ट्रेंट लिमिटेड की टोटल इनकम सालाना आधार पर 55% बढ़कर 4,150 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2023-24 की पहली तिमाही में कंपनी की आय 2,680 करोड़ रुपए रही थी। वहीं, इस दौरान कंपनी का टोटल एक्सपेंस यानी खर्च 3,705 करोड़ रुपए रहा।
नतीजों के बाद 12% चढ़ा ट्रेंट का शेयर
पहली तिमाही के नतीजों के बाद ट्रेंट का शेयर आज (शुक्रवार, 9 अगस्त) को 11.98% (676 अंक) की तेजी के साथ 6,320.25 रुपए के स्तर पर बंद हुआ। कंपनी के शेयर ने 5 दिन में 19.19% एक महीने में 13.01%, छ महीने में 68.11% और एक साल में 253.50% का रिटर्न दिया है। इस साल यानी 1 जनवरी से अब तक कंपनी का शेयर 110.53% चढ़ा है। ट्रेंट का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.23 लाख करोड़ रुपए हो गया है।
हाइपरमार्केट और सुपरमार्केट चेन चलाती है ट्रेंट लिमिटेड
ट्रेंट लिमिटेड टाटा ग्रुप की सब्सिडियरी कंपनी है। कंपनी भारत में रिटेल चेन ऑपरेटर के तौर पर काम करती है। इसकी शुरुआत 5 दिसंबर 1952 में लेकमी (Lakme) के तौर पर हुई थी। टाटा ग्रुप के साथ ट्रेंट की वेस्टसाइड महिलाओं, पुरुषों और बच्चों के लिए ब्रांडेड फैशन अपेरल और दूसरी चीजें प्रोवाइड करता है।
कंपनी डिपार्टमेंट स्टोर, हाइपरमार्केट, सुपरमार्केट और स्पेशलिटी स्टोर संचालित करती है। इसके प्रोडक्ट्स में कपड़े, जूते, कॉस्मेटिक्स, परफ्यूम्स, हैंडबैग, फर्नीचर और दूसरी एसेसरीज शामिल हैं।
ट्रेंट को पहली तिमाही में ₹391 करोड़ का मुनाफा:टाटा ग्रुप की रिटेल चेन कंपनी का रेवेन्यू 56% बढ़ा, शेयर में 12% तेजी रही