ख़बर सुनें
सिरसा। जिले में नगर निकाय चुनाव रविवार को शांतिपूर्ण संपन्न हुए। सभी प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो गया है। इसका फैसला अब 22 जून को होगा। रविवार को रानियां नगरपालिका में सबसे ज्यादा 81.8 फीसदी मतदान हुआ। इसके बाद ऐलनाबाद नगर पालिका में 73.1 फीसदी व डबवाली नगर परिषद में 71.6 फीसदी मतदान हुआ है। मतदान प्रक्रिया खत्म होने के बाद चुनाव अधिकारियों की ओर से सभी ईवीएम को स्ट्रांग रूम में जमा करवा दिया गया है। सभी मशीनों को ट्रिपल लेयर की सुरक्षा में रखा गया है, जिसकी निगरानी सीसीटीवी कैमरो और स्थानीय पुलिस प्रशासन की ओर से भी की जाएगी।
रविवार को 53 वार्डों के 99 बूथों पर हुआ मतदान। इसके बाद 159 पार्षद प्रत्याशियों और 17 चेयरमैन उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो गया है। हालांकि ऐलनाबाद में तीन वार्डों में सहमति बन चुकी है। अब इन सभी प्रत्याशियों का फैसला 22 जून को मतगणना के बाद होगा।
मतदान प्रक्रिया के दौरान उपायुक्त अजय सिंह तोमर, एसपी डॉ. अर्पित जैन और संबंधित अधिकारी भी फील्ड में तैनात रहे। रानियां के कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, डबवाली में महाराणा प्रताप पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज और ऐलनाबाद में बीडीपीओ कार्यालय में ईवीएम को रखवाया गया है। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा के लिए प्रशासन की ओर से पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। एसपी डॉ. अर्पित जैन ने बताया कि स्ट्रांग रूम के चारों तरफ की सुरक्षा कड़ी की गई है। डीएसपी और स्थानीय पुलिस प्रशासन भी ईवीएम की सुरक्षा के लिए तैनात रहेगा।
1200 जवानों ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था, चप्पे चप्पे पर रहे तैनात
रानियां, ऐलनबाद और डबवाली में निकाय चुनावों को लेकर पुलिस की ओर से 1200 जवानों को अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया था। अति संवेदनशील बूथों पर अतिरिक्त पुलिस बल भी तैनात रहा। प्रशासन की ओर से बॉर्डर के क्षेत्र में भी अतिरिक्त नाके लगाए गए। यहां पर आने जाने वाले वाहन चालकों की जांच भी की गई। पंजाब और राजस्थान सीमा पर जिला प्रशासन की ओर से 37 नाके स्थापित किए गए और प्रत्येक आने जाने वाले की जांच की गई। 35 पेट्रोलिंग पार्टियों ने सुरक्षा संभाली। इसके अलावा एसपी, डीएसपी, सीआईए, नारकोटिक्स सेल ने भी लगातार चुनावी क्षेत्रों में पेट्रोलिंग की।
डबवाली : चेयरमैन पद के लिए पांच उम्मीदवार मैदान में
डबवाली नगर परिषद चुनाव में इनेलो समर्थित टेक चंद, कांग्रेस समर्थित विनोद बांसल, आम आदमी समर्थित सुमन सचदेवा, अमित गुप्ता निर्दलीय और जेजेपी-बीजेपी के साझे उम्मीदवार प्रवीण सोनी मैदान में हैं।
रानियां : छह प्रत्याशी मैदान में, लेकिन अब 4 के बीच मुकाबला
रानियां से नगरपालिका चुनाव में 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं, जिसमें से दो उम्मीदवार समर्थन दे चुके हैं। अब चार उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। दीपक गाबा, मनोज सचदेवा, गुरविंद्र विर्क, राजेश मलिक भी चेयरमैन पद के उम्मीदवार हैं।
ऐलनाबाद : 6 प्रत्याशियों के बीच मुकाबला
ऐलनाबाद नगर पालिका चुनाव में चेयरमैन पद के लिए छह प्रत्याशी मैदान में हैं। यहां राजेश कनवाड़िया, विजय अटवाल, राम सिंह सोलंकी, पुष्पेेंद्र शास्त्री हैं। इसके अलावा हरपाल सिंह और हनुमान दास पटीर भी किस्मत आजमा रहे हैं।
नगर निकाय, कुल बूथ कुल वोट मतदान हुआ फीसदी
ऐलनाबाद 31 2544 18598 73.1 फीसदी
रानियां, 23 18437 15074 81.8 फीसदी
मंडी डबवाली 45 39260 28110 71.6 फीसदी
कहो का, हेल्प लाइन नंबर, मिलता ही नहीं
जिला प्रशासन की ओर से हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए, ताकि चुनाव से संबंधित किसी भी शिकायत के लिए वहां संपर्क किया जा सके। प्रशासन ने डबवाली, ऐलनाबाद और रानियां में अलग- अलग कंट्रोल रूम स्थापित कर सुविधा दी। इसके अलावा मुख्यालय पर भी डीसी ऑफिस में एक हैल्प लाइन नंबर दिया गया। केवल सिरसा और रानियां का हेल्प लाइन नंबर चालू स्थिति में मिला। ऐलनाबाद और डबवाली का नंबर सेवा में ही नहीं पाया गया। रानियां में केवल एक शिकायत वार्ड नंबर दो से दर्ज करवाई गई। जिसमें आपस की कहासुनी के बारे में बताया गया, लेकिन इस विवाद को 10 मिनट के भीतर बूथ स्तर पर ही निपटा दिया गया। इसके अलावा जिला मुख्यालय पर भी कोई शिकायत दर्ज नहीं हो पाई।
चुनाव प्रक्रिया के दौरान जिन भी स्थानों से शिकायत आई है, उनकी जांच की जा रही है। अति संवेदनशील वाले स्थानों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया था। चुनाव शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न करवा दिया गया है।
डॉ. अर्पित जैन, एसपी सिरसा।
रानियां में केंद्र में मतदान से पहले अपने वोट कार्ड दिखाते लोग। संवाद– फोटो : Sirsa
.