
09-कैथल। ग्रेस होटल में आयोजित ऑनलाइन कार्यक्रम पंजाबी समुदाय के लोगों से भाजपा चेयरपर्सन प्रत्य?
– फोटो : Kaithal
ख़बर सुनें
कैथल। ग्रेस होटल में मंगलवार रात आयोजित पंजाबी समाज के सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल कहा कि आप चिंता न करें, आप सबका प्रतिनिधि मैं बैठा हूं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा है। जब नीचे से ऊपर तक भाजपा की कड़ी बनती है तो निश्चित तौर पर तेजी से विकास होगा। उन्होंने ट्रिपल इंजन सरकार की अहमियत भी बताई। इस दौरान उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुरभि गर्ग के पक्ष में वोट की अपील की।
इस कार्यक्रम का आयोजन हेफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने किया था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कैलाश भगत ने कहा कि यहां हॉल में बिरादरी के मौजिज लोग आए हैं। ये इस बात का विश्वास दिलाते हैं कि भाजपा प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाएंगे। इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आपकी चिंता मैं करूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में निजी बातों, जाति बिरादरी से ऊपर उठकर भाजपा के योग्य उम्मीदवार को विजयी बनाएं। निजी एजेंडे को छोड़कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां देखकर वोट दें। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि यदि निकाय चुनावों में भी भाजपा जीती तो ट्रिपल इंजन की सरकार हो जाएगी। विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा।
कार्यक्रम में सीएम ने कैलाश भगत, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर व प्रवीण सरदाना से सीधा संवाद भी किया। इसके बाद कार्यक्रम को पंजाबी बिरादरी के विभिन्न अग्रणी लोगों ने संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी सुरभि गर्ग ने कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी व उनकी बहन सुमन के रहन-सहन से बहुत प्रभावित हैं। किसी वीआईपी की बहन हमारे शहर में बेहद साधारण ढंग से रहती हैं। भाजपा में वीआईपी कल्चर नहीं है, जिसका उन्हें गर्व है।
इस अवसर पर पंजाबी समाज से बाबू अमरनाथ भगत, अमरजीत छाबड़ा, महेश दुआ, नरेंद्र निझावन, रामकिशन डिगानी, राजेंद्र खुराना, नरेंद्र मिगलानी, बब्बू सतीजा, सतीश सोनी, एलएम नरुला, भारती, अनिल आहूजा, सुनील गिरधर, अनुराग सिक्का, मनीष सिक्का, राजन सिक्का, हरीश मदान, मदन सुनेजा, गुरदीप मलिक, मनोहर लाल आहूजा, नरेंद्र सिंह मक्कड़, इंद्रजीत सरदाना, पंजाबी वेल्फेयर राजकुमार मुखीजा, हरीश मक्कड़, प्रकाश नारंग, सुभाष नारंग आदि मौजूद रहे।
कैथल। ग्रेस होटल में मंगलवार रात आयोजित पंजाबी समाज के सम्मेलन को ऑनलाइन संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल कहा कि आप चिंता न करें, आप सबका प्रतिनिधि मैं बैठा हूं। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश में भाजपा है। जब नीचे से ऊपर तक भाजपा की कड़ी बनती है तो निश्चित तौर पर तेजी से विकास होगा। उन्होंने ट्रिपल इंजन सरकार की अहमियत भी बताई। इस दौरान उन्होंने भाजपा उम्मीदवार सुरभि गर्ग के पक्ष में वोट की अपील की।
इस कार्यक्रम का आयोजन हेफेड चेयरमैन कैलाश भगत ने किया था। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान कैलाश भगत ने कहा कि यहां हॉल में बिरादरी के मौजिज लोग आए हैं। ये इस बात का विश्वास दिलाते हैं कि भाजपा प्रत्याशी को अधिक से अधिक मतों से विजयी बनाएंगे। इस पर सीएम मनोहर लाल ने कहा कि आपकी चिंता मैं करूंगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि चुनाव में निजी बातों, जाति बिरादरी से ऊपर उठकर भाजपा के योग्य उम्मीदवार को विजयी बनाएं। निजी एजेंडे को छोड़कर भाजपा सरकार की उपलब्धियां देखकर वोट दें। केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। उन्होंने कहा कि यदि निकाय चुनावों में भी भाजपा जीती तो ट्रिपल इंजन की सरकार हो जाएगी। विकास का पहिया और तेजी से घूमेगा।
कार्यक्रम में सीएम ने कैलाश भगत, भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक गुर्जर व प्रवीण सरदाना से सीधा संवाद भी किया। इसके बाद कार्यक्रम को पंजाबी बिरादरी के विभिन्न अग्रणी लोगों ने संबोधित किया। भाजपा प्रत्याशी सुरभि गर्ग ने कहा कि वे मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी व उनकी बहन सुमन के रहन-सहन से बहुत प्रभावित हैं। किसी वीआईपी की बहन हमारे शहर में बेहद साधारण ढंग से रहती हैं। भाजपा में वीआईपी कल्चर नहीं है, जिसका उन्हें गर्व है।
इस अवसर पर पंजाबी समाज से बाबू अमरनाथ भगत, अमरजीत छाबड़ा, महेश दुआ, नरेंद्र निझावन, रामकिशन डिगानी, राजेंद्र खुराना, नरेंद्र मिगलानी, बब्बू सतीजा, सतीश सोनी, एलएम नरुला, भारती, अनिल आहूजा, सुनील गिरधर, अनुराग सिक्का, मनीष सिक्का, राजन सिक्का, हरीश मदान, मदन सुनेजा, गुरदीप मलिक, मनोहर लाल आहूजा, नरेंद्र सिंह मक्कड़, इंद्रजीत सरदाना, पंजाबी वेल्फेयर राजकुमार मुखीजा, हरीश मक्कड़, प्रकाश नारंग, सुभाष नारंग आदि मौजूद रहे।
.