in

ट्रम्प का दावा- कमला हैरिस की रैलियों में नकली भीड़: AI का इस्तेमाल कर ज्यादा लोग दिखाए; न्याय विभाग पर केस करेंगे पूर्व राष्ट्रपति Today World News

[ad_1]

2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रम्प ने सोमवार को दावा किया है कि पिछले हफ्ते उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की मिशिगन रैली में ज्यादा भीड़ नहीं थी। उन्होंने कहा कि रैली में ज्यादा भीड़ दिखाने के लिए AI का इस्तेमाल किया गया था।

ट्रम्प ने अपने सोशल मीडिया ट्रुथ पर लिखा कि फर्जी भीड़ दिखाने के चलते हैरिस को 2024 के चुनाव के लिए अयोग्य घोषित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि फर्जी छवि बनाना गलत है।

कमला ने बुधवार (7 अगस्त) को मिशिगन के डेट्रॉयट में एक चुनावी रैली को संबोधित किया था। इस रैली से पहले एयरपोर्ट पर खूब भीड़ जुटी थी। सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर वायरल हुई थी, जिसके बाद ट्रम्प ने कहा कि ये सब कुछ नकली है।

कमला हैरिस ने 7 अगस्त को मिशिगन में एक रैली को संबोधित किया था। ट्रम्प दावा कर रहे हैं कि इसी रैली में AI की मदद से भीड़ दिखाई गई। -फाइल फोटो

कमला हैरिस ने 7 अगस्त को मिशिगन में एक रैली को संबोधित किया था। ट्रम्प दावा कर रहे हैं कि इसी रैली में AI की मदद से भीड़ दिखाई गई। -फाइल फोटो

ट्रम्प ने सोशल मीडिया पर लिखा, “क्या किसी ने देखा कि कमला ने एयरपोर्ट पर धोखा दिया? उसने समर्थकों की एक बड़ी ‘भीड़’ दिखाई, लेकिन ऐसा नहीं था। वहां उनका कोई इंतजार नहीं कर रहा था।”

कमला हैरिस और टिम वाल्ज की चुनावी टीम ने सोशल मीडिया पर ट्रम्प के दावे को गलत बताया। उन्होंने कहा कि मिशिगन में कमला और वॉल्ज को देखने के लिए करीब 15,000 लोग आए थे। लगता है कि ट्रम्प की एनर्जी कम हो रही है। उन्होंने पिछले एक सप्ताह से स्विंग स्टेट में कोई रैली नहीं की।

कई मीडिया वेबसाइट्स ने ट्रम्प के फर्जी भीड़ वाले दावे को गलत पाया है।

कई मीडिया वेबसाइट्स ने ट्रम्प के फर्जी भीड़ वाले दावे को गलत पाया है।

सीक्रेट दस्तावेज केस के लिए ट्रम्प न्याय विभाग पर ही केस करने की तैयारी में
एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रम्प गोपनीय सरकारी दस्तावेजों को प्राप्त करने के लिए अपने मार-ए-लागो एस्टेट में तलाशी वारंट जारी करने के लिए अमेरिकी न्याय विभाग पर 100 मिलियन डॉलर का मुकदमा करने की योजना बना रहे हैं।

पूर्व राष्ट्रपति के मार-ए-लागो आवास पर 8 अगस्त 2022 को एफबीआई की छापे मारे थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि ट्रम्प की कानूनी टीम यह तर्क देगी कि न्याय विभाग ने जब उनकी संपत्ति की तलाशी ली तो उसका राजनीतिक उत्पीड़न करने का स्पष्ट इराद था।

अर्थव्यवस्था के मुद्दे पर अमेरिकी लोगों को ट्रम्प से ज्यादा भरोसा कमला पर
अमेरिकी अर्थव्यवस्था के मामले में ट्रम्प की तुलना में ज्यादा लोगों को कमला हैरिस पर भरोसा है। फाइनेंशियल टाइम्स और मिशिगन यूनिवर्सिटी के सर्वेक्षण में पाया गया कि 42% मतदाता आर्थिक मुद्दों पर हैरिस पर भरोसा करते हैं, जो ट्रम्प से एक प्रतिशत अधिक है।

वहीं 41% लोगों का मानना है कि ट्रम्प अमेरिकी अर्थव्यवस्था को पटरी पर ला सकते हैं। चौकाने वाली बात यह है कि जुलाई में भी ट्रम्प 41% पर ही थे जबकि बाइडेन ट्रम्प से 6 अंक पीछे 35% पर थे।

कमला हैरिस ने टिम वॉल्ज को उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुना, मिनेसोटा के गवर्नर हैं, अमेरिकी आर्मी का हिस्सा रहे थे

अमेरिका में इस साल नवंबर में राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। इस चुनाव के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस ने टिम वॉल्ज को अपना उपराष्ट्रपति उम्मीदवार चुना है। टिम वॉल्ज अमेरिकी राज्य मिनेसोटा के गवर्नर हैं। कमला हैरिस को इस कदम को ग्रामीण और श्वेत वोटर्स को साधने के प्रयास के तौर पर देखा जा रहा है। पूरी खबर यहां पढ़ें…

खबरें और भी हैं…

[ad_2]
ट्रम्प का दावा- कमला हैरिस की रैलियों में नकली भीड़: AI का इस्तेमाल कर ज्यादा लोग दिखाए; न्याय विभाग पर केस करेंगे पूर्व राष्ट्रपति

FBI says it is investigating after Donald Trump campaign said sensitive documents were hacked by Iran Today World News

Chandigarh Weather: चंडीगढ़ में आज हो सकती है हल्की बारिश, सीजन में अभी तक 457 MM वर्षा, सुबह से छाए बादल Chandigarh News Updates