in

ट्रंप के खिलाफ इस शख्स ने 24 घंटे और 20 मिनट तक दिया भाषण, जमकर सुनाई खरी खोटी – India TV Hindi Today World News

ट्रंप के खिलाफ इस शख्स ने 24 घंटे और 20 मिनट तक दिया भाषण, जमकर सुनाई खरी खोटी – India TV Hindi Today World News

[ad_1]

Image Source : AP
अमेरिकी सांसद कोरी बुकर

Cory Booker Speech: अमेरिकी सांसद कोरी बुकर ने मंगलवार को सीनेट के इतिहास में सबसे लंबा भाषण देकर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया। न्यू जर्सी से डेमोक्रेटिक सीनेटर ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की नीतियों के खिलाफ विरोध जताते हुए 24 घंटे और 20 मिनट तक लगातार भाषण दिया। कोरी ने 1957 में सीनेटर स्ट्रॉम थरमंड द्वारा स्थापित पिछले रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। थरमंड ने उस समय सिविल राइट्स एक्ट के खिलाफ 24 घंटे 18 मिनट तक भाषण दिया था।

‘हमारा देश संकट में है’

बुकर ने सोमवार शाम 7 बजे (स्थानीय समय) सीनेट के मंच पर अपनी बात शुरू की और मंगलवार रात 8:05 बजे तक लगातार बोलते रहे। उन्होंने कहा कि उनका मकसद “संयुक्त राज्य सीनेट के सामान्य कामकाज को तब तक बाधित करना है, जब तक मैं शारीरिक रूप से सक्षम हूं।” अपने भाषण की शुरुआत में उन्होंने जोर देकर कहा, “मैं आज रात इसलिए खड़ा हूं क्योंकि मुझे पूरा विश्वास है कि हमारा देश संकट में है।”

क्या बोले कोरी बुकर?

कोरी बुकर का यह भाषण किसी खास विधेयक को रोकने के लिए नहीं था। इसके बजाय, यह ट्रंप प्रशासन की नीतियों के खिलाफ विरोध था। बुकर ने अपने भाषण में ट्रंप प्रशासन पर अमेरिकियों की सुरक्षा, वित्तीय स्थिरता और लोकतंत्र की मूलभूत नींव को नुकसान पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “पिछले 71 दिनों में, संयुक्त राज्य के राष्ट्रपति ने अमेरिकियों को इतना नुकसान पहुंचाया है जो सामान्य समय नहीं हैं, और इन्हें सीनेट में सामान्य रूप से नहीं लिया जाना चाहिए।”

अमेरिकी सांसद कोरी बुकर

Image Source : AP

अमेरिकी सांसद कोरी बुकर

बुकर ने उठाए कई मुद्दे

बुकर ने अपने भाषण में कई मुद्दों को उठाया, जिसमें मेडिकेड और सोशल सिक्योरिटी में कटौती की आशंका, शिक्षा विभाग पर हमला, और ट्रंप की विदेश नीति शामिल थी। उन्होंने अपने मतदाताओं के पत्र पढ़े, जिनमें लोगों ने ट्रंप की नीतियों से होने वाली परेशानियों का जिक्र किया था। इसके अलावा, उन्होंने सिविल राइट्स आंदोलन के प्रतीक जॉन लुईस का बार-बार उल्लेख किया और उनके विचार को अपनाने की बात कही।

बुकर को मिला समर्थन

बुकर के इस मैराथन भाषण के दौरान, कई डेमोक्रेटिक सीनेटरों ने उनका समर्थन किया। सीनेट अल्पसंख्यक नेता चक शूमर सहित कई सीनेटर समय-समय पर उनके साथ मंच पर आए और सवाल पूछकर उन्हें बोलने से छोटे-छोटे ब्रेक दिए। शूमर ने रिकॉर्ड टूटने के बाद कहा, “क्या आपको पता है कि आपने अभी रिकॉर्ड तोड़ा है? क्या आपको पता है कि यह समूह आप पर कितना गर्व करता है? क्या आपको पता है कि अमेरिका आप पर कितना गर्व करता है?” बुकर ने अपने भाषण में स्ट्रॉम थरमंड के रिकॉर्ड का भी जिक्र किया 

सोशल मीडिया पर छाए बुकर

बुकर ने पूरे 25 घंटे और 4 मिनट तक खड़े रहकर और बिना बाथरूम ब्रेक लिए यह चुनौती पूरी की। उन्होंने केवल दो गिलास पानी और अपने नोट्स के सहारे यह उपलब्धि हासिल की। उनके सहयोगी सीनेटर क्रिस मर्फी ने बताया कि बुकर ने अपनी कुर्सी भी हटवा दी थी ताकि वो बैठ ना सकें। बुकर के इस भाषण को सोशल मीडिया पर खूब देखा गया। उनके टिकटॉक लाइवस्ट्रीम को 280 मिलियन लाइक्स मिले, और यूट्यूब पर उनके भाषण को देखने वालों की संख्या लाखों में पहुंच गई। 

यह भी पढ़ें:

लग्जरी क्रूज शिप पर फैला नोरोवायरस का प्रकोप, चालक दल समेत 200 से अधिक लोग हुए बीमार

चिली के राष्ट्रपति ने जमकर की पीएम मोदी की तारीफ, कहा ‘आप दुनिया के हर नेता से कर सकते हैं बात’

Latest World News



[ad_2]
ट्रंप के खिलाफ इस शख्स ने 24 घंटे और 20 मिनट तक दिया भाषण, जमकर सुनाई खरी खोटी – India TV Hindi

शाबाश: नशे के खिलाफ एकजुट ग्रामीण, फतेहाबाद की पंचायत का फैसला… नशा तस्कर की जमानत करवाने वालों का बहिष्कार  Haryana Circle News

शाबाश: नशे के खिलाफ एकजुट ग्रामीण, फतेहाबाद की पंचायत का फैसला… नशा तस्कर की जमानत करवाने वालों का बहिष्कार Haryana Circle News