टोहाना में निर्दलीय प्रत्याशी ने महिला उम्मीदवार के पति पर लगाया छवि खराब करने का आरोप


ख़बर सुनें

टोहाना। नगर परिषद चेयरमैन पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी विकास खोबड़ा ने महिला उम्मीदवार सपना धमीजा के पति पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाकर चुनाव ऑब्जर्वर से बात की। इसके बाद नगर परिषद सचिव महावीर सिंह को आरओ के नाम शिकायत दी है।
रविवार को नगर परिषद पहुंचकर विकास खोबड़ा ने चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस वजीर सिंह, नगर परिषद सचिव महाबीर सिंह व एआरओ नरेंद्र सिंह के समक्ष अपनी शिकायत रखी है। रिटर्निंग अधिकारी के नाम दी शिकायत में विकास खोबड़ा ने बताया कि 9 जून को वह अपने चुनाव प्रचार के लिए मार्केट गया हुआ था। जब वह निर्दलीय प्रत्याशी सपना धमीजा के कार्यालय के बाहर पहुंचा तो उनके पति हैप्पी धमीजा ने रोककर पानी पीने के लिए बुलाया। सामाजिक व्यक्ति होने के नाते वह उनके कार्यालय में गया, जहां सपना के पति ने जबरन खाना भी परोस दिया और उसकी फोटो लेकर समाचार पत्र में प्रकाशित करवा दी। इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है और उनका चुनाव प्रभावित हुआ है।
चेयरमैन पद के प्रत्याशी ने हमारे खिलाफ शिकायत दी है, जिसका उनसे कोई लेना देना नहीं है। मेरे पति ने उक्त प्रत्याशी को सिर्फ शिष्टाचार के नाते खाना खिलाया था। उस दौरान किसी ने कोई फोटो ली है, तो उस बारे में फोटो लेने वाले से पूछा जाए। हमारा परिवार ऐसी ओच्छी बातों में विश्वास नहीं करता।
-सपना धमीजा, निर्दलीय उम्मीदवार
चेयरमैन प्रत्याशी विकास खोबड़ा द्वारा चुनाव पर्यवेक्षक व हमें अपनी शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। जो उचित कार्रवाई बनेगी, वह की जाएगी।
-नरेंद्र सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी

टोहाना। नगर परिषद चेयरमैन पद के चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी विकास खोबड़ा ने महिला उम्मीदवार सपना धमीजा के पति पर उनकी छवि खराब करने का आरोप लगाकर चुनाव ऑब्जर्वर से बात की। इसके बाद नगर परिषद सचिव महावीर सिंह को आरओ के नाम शिकायत दी है।

रविवार को नगर परिषद पहुंचकर विकास खोबड़ा ने चुनाव पर्यवेक्षक आईएएस वजीर सिंह, नगर परिषद सचिव महाबीर सिंह व एआरओ नरेंद्र सिंह के समक्ष अपनी शिकायत रखी है। रिटर्निंग अधिकारी के नाम दी शिकायत में विकास खोबड़ा ने बताया कि 9 जून को वह अपने चुनाव प्रचार के लिए मार्केट गया हुआ था। जब वह निर्दलीय प्रत्याशी सपना धमीजा के कार्यालय के बाहर पहुंचा तो उनके पति हैप्पी धमीजा ने रोककर पानी पीने के लिए बुलाया। सामाजिक व्यक्ति होने के नाते वह उनके कार्यालय में गया, जहां सपना के पति ने जबरन खाना भी परोस दिया और उसकी फोटो लेकर समाचार पत्र में प्रकाशित करवा दी। इससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा है और उनका चुनाव प्रभावित हुआ है।

चेयरमैन पद के प्रत्याशी ने हमारे खिलाफ शिकायत दी है, जिसका उनसे कोई लेना देना नहीं है। मेरे पति ने उक्त प्रत्याशी को सिर्फ शिष्टाचार के नाते खाना खिलाया था। उस दौरान किसी ने कोई फोटो ली है, तो उस बारे में फोटो लेने वाले से पूछा जाए। हमारा परिवार ऐसी ओच्छी बातों में विश्वास नहीं करता।

-सपना धमीजा, निर्दलीय उम्मीदवार

चेयरमैन प्रत्याशी विकास खोबड़ा द्वारा चुनाव पर्यवेक्षक व हमें अपनी शिकायत दी है। मामले की जांच की जा रही है। जो उचित कार्रवाई बनेगी, वह की जाएगी।

-नरेंद्र सिंह, सहायक रिटर्निंग अधिकारी

.


What do you think?

अमरूद के बाग से गांव समैन के किसान कर रहे लाखों की कमाई

कांग्रेस समर्थित चेयरमैन उम्मीदवार की फोटो लगाकर बांटी सैलून किट