टोल कर्मियों की दादागिरी: कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी की गाड़ी पर गिराया बूम, पीएसओ से की बदतमीजी


सोनीपत टोल

सोनीपत टोल
– फोटो : अमर उजाला

विस्तार

सोनीपत नेशनल हाईवे-44 स्थित भिगान टोल प्लाजा से गुजर रहे कुरुक्षेत्र से सांसद नायब सैनी की गाड़ी पर बूम गिराकर उन्हें रोक दिया गया। सांसद दिल्ली से संसद की कार्रवाई में हिस्सा लेकर वापस लौट रहे थे। सांसद की गाड़ी रोकने के बाद टोल प्लाजा पर जब उनके पीएसओ ने कर्मियों को समझाने का प्रयास किया तो उनके साथ बदतमीजी कर दी गई। जिसके बाद टोल पर जमकर हंगामा हुआ। सांसद के निजी सचिव ने मामले की शिकायत मुरथल थाना पुलिस को दी।

निजी सचिव ने कहा पहले भी दो बार रोकी जा चुकी है गाड़ी, जिसके चलते दर्ज कराया मुकदमा

पुलिस ने इस संबंध में टोल प्लाजा मैनेजर समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुरुक्षेत्र के सांसद नायब सैनी के निजी सचिव रविकांत ने मुरथल थाना पुलिस को शिकायत दी है कि सांसद शुक्रवार को संसद की कार्रवाई में हिस्सा लेने दिल्ली गए थे। वहां से रात को वह कुरुक्षेत्र के लिए लौट रहे थे। उनके साथ वह तथा अन्य स्टाफ भी था।

यह भी पढ़ें- Haryana: BJP के कार्यक्रम में मधुमक्खियों का हमला, तंदूर सुलगाने पर उठा धुआं, लोगों पर टूट पड़ा झुंड

धक्का-मुक्की करने का आरोप

सांसद की गाड़ी जब भिगान स्थित टोल प्लाजा पर पहुंची तो टोल कर्मियों ने बिना टोल टैक्स दिए उनकी गाड़ी को वहां से निकलने से रोक दिया। वीआईपी लेने में होने के बावजूद उनकी गाड़ी के आगे टूल बूम गिरा दिया गया। इस पर सांसद के पीएसओ जब टोल कर्मियों को समझाने गए तो उसके साथ धक्का-मुक्की करते हुए बदतमीजी की गई। गाड़ी को आगे नहीं ले जाने दिया गया। इस दौरान सांसद स्टाफ और टोल कर्मियों के बीच जमकर हंगामा हुआ।

टोल मैनेजर सहित तीन पर केस दर्ज

निजी सचिव ने बताया कि उन्होंने मामले की सूचना मुरथल थाना पुलिस को दी। जिस पर एएसआई पवन कुमार टीम सहित मौके पर पहुंचे। वहां पर रविकांत ने टोल प्लाजा के मैनेजर व अन्य कर्मियों के खिलाफ शिकायत दी। इसके बाद पुलिस ने वहां से सांसद की गाड़ी को निकाला। पुलिस ने टोल प्लाजा मैनेजर दीदार सिंह, कर्मी पानीपत के गांव महावटी निवासी कृष्ण व उत्तर प्रदेश के जिला अमेठी के गांव मूंघी निवासी प्रवीण के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने भादंसं की धारा 186, 341, 353 व 34 के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

.


What do you think?

Rajasthan: हिमांशु शर्मा बोले- राजस्थानी को राजभाषा का दर्जा मिलने तक नहीं रुकेगी राजस्थानी युवा समिति

बेंगलुरु एयरपोर्ट: ‘मानवीय त्रुटि’ के कारण श्रीलंका से यात्रियों को घरेलू आगमन गेट तक पहुंचाया गया