in

टोक्यो के मुकाबले पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? मेडल के करीब पहुंचकर चूके कई खिलाड़ी Today Sports News

टोक्यो के मुकाबले पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? मेडल के करीब पहुंचकर चूके कई खिलाड़ी Today Sports News


India performance in Paris Olympics- पेरिस ओलंपिक में भारतीय चुनौतियां समाप्त हो गई है। आज यानी रविवार, 11 अगस्त को पेरिस ओलंपिक के आखिरी दिन कोई भी भारतीय एथलीट एक्शन में नहीं होगा। 117 एथलीट्स के जत्थे ने इस बार ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व किया था, मगर कुल 6 ही इवेंट में भारत मेडल जीतने में कामयाब रहा जिसमें 1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज शामिल है। निराशा की बात यह रही कि इनमें एक भी गोल्ड नहीं था। गोल्ड ना मिलने का मतलब है कि पोर्डियम पर एक भी बार देश का राष्ट्रगान नहीं बजा। पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर यह सौभाग्य नीरज चोपड़ा को प्राप्त हुआ था, मगर इस बार उन्हें भी सिल्वर से संतुष्ट होना पड़ा। आईए जानते हैं टोक्यो ओलंपिक के मुकाबले पेरिस में भारतीय एथलीट्स का प्रदर्शन कैसा रहा-

पेरिस ओलंपिक में 6 मेडल के साथ समाप्त हुआ भारत का सफर, नहीं हाथ लगा एक भी गोल्ड!

टोक्यो ओलंपिक में भारत ने जीते थे 7 मेडल (1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज)

टोक्यो ओलंपिक 2020 में कुल 124 एथलीट्स ने भारत का प्रतिनिधित्व किया था। भारत 1 गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल के साथ मेडल्स टेबल में 48वें पायदान पर रहा था। मेडल्स टेबल गोल्ड के आधार पर तय होती है, अंत में नीरज ने गोल्ड मेडल जीतकर भारत का मान और टेबल में रैंकिंग दोनों बढ़ाई थी। भारत ने टोक्यो ओलंपिक में ये 7 मेडल जैवलिन, रेस्लिंग, बैडमिंटन, वेटलिफ्टिंग, बॉक्सिंग और हॉकी में जीते थे।

टोक्यो ओलंपिक मेडल जीतने वाले भारती एथलीट्स

मीराबाई चानू, वेटलिफ्टिंग- सिल्वर
लवलीना बोरगोहेन, बॉकिंग्स- ब्रॉन्ज
पीवी सिंधू, बैडमिंटन- ब्रॉन्ज
रवि कुमार दहिया, कुश्ती- सिल्वर
पुरुष हॉकी टीम- ब्रॉन्ज
बजरंग पूनिया, कुश्ती- ब्रॉन्ज
नीरज चोपड़ा, जैवलिन- गोल्ड

पेरिस ओलंपिक में हाथ लगे 6 मेडल (1 सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज)

2008 के बाद भारत पहली बार टोक्यो ओलंपिक मेडल टेबल में टॉप-50 में रहा था। ऐसे में पेरिस में भारतीय एथलीट्स से उम्मीदें काफी बढ़ गई थी। पेरिस ओलंपिक में कुल 117 एथलीट्स का जत्था गया था, मगर भारत के हाथ कुल 6 ही मेडल लगे जिसमें एक भी गोल्ड नहीं था। भारत पेरिस ओलंपिक की मेडल टेबल में फिलहाल 71वें पायदान पर है।

कुछ मौकों में भारतीय एथलीट्स मेडल से एक-दो कदम के अंतर से चूक गए, वहीं कुछ इवेंट में एथलीट्स का प्रदर्शन निराशाजनक रहा।

विनेश फोगाट को अब सिल्वर मेडल मिलेगा या नहीं, जानें कब आएगा फैसला

मेडल के करीब पहुंचकर मिली चूके कई एथलीट्स

बैडमिंटन में लक्ष्य सेन जैसे ब्रॉन्ज मेडल मैच हारे, वहीं मनु भाकर मेडल की हैट्रिक लगाने से मात्र एक पॉइंट से चूक गईं। इसके अलावा तीरंदाजी में धीरज और अंकिता की जोड़ी के हाथ भी निराशा लगी, उन्हें ब्रॉन्ज मेडल मैच में हार मिली। अर्जुन बाबूता 10 मीटर एयर राइफल इवेंट में चौथे पायदान पर रहे, माहेश्वरी चौहान-अनंत नरुका की जोड़ी को भी स्कीट मिक्स टीम में निराशा हाथ लगी, वे ब्रॉन्ज मेडल मैच हारकर चौथे पायदान पर रहे। टोक्यो ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतने वाली वेटलिफ्टर मीराबाई चानू भी इस बार 1kg से मेडल चूक गईं। वहीं विनेश फोगाट मात्र 100 ग्राम ओवर वेट होने की वजह से फाइनल से डिस्क्वालिफाई कर दी गई।

वहीं बैडमिंटन में पीवी सिंधू और तीरंदाजी में दीपिका कुमारी जैसी एथलीट्स ने सबसे ज्यादा निराश किया।

पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाले भारतीय एथलीट्स-

मनु भाकर, शूटिंग- ब्रॉन्ज
मनु भाकर-सरबजोत सिंह, शूटिंग- ब्रॉन्ज
स्वप्निल कुसले, शूटिंग- ब्रॉन्ज
पुरुष हॉकी टीम- ब्रॉन्ज
अमन सहरावत, कुश्ती- ब्रॉन्ज
नीरज चोपड़ा, जैवलिन- सिल्वर


टोक्यो के मुकाबले पेरिस ओलंपिक में कैसा रहा भारत का प्रदर्शन? मेडल के करीब पहुंचकर चूके कई खिलाड़ी

कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, पाकिस्तान में राजदूत के रूप में भी किया था काम Politics & News

कांग्रेस के दिग्गज नेता व पूर्व विदेश मंत्री नटवर सिंह का निधन, पाकिस्तान में राजदूत के रूप में भी किया था काम Politics & News

भारत में कहां, कैसे और कब देखें पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी, ये खिलाड़ी होंगे भारत के ध्वजवाहक Today Sports News

भारत में कहां, कैसे और कब देखें पेरिस ओलंपिक की क्लोजिंग सेरेमनी, ये खिलाड़ी होंगे भारत के ध्वजवाहक Today Sports News