टॉप तीन स्थानों पर म्हारी बेटियों ने जमाया कब्जा


ख़बर सुनें

कैथल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से जारी कैथल जिले का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 88.98 प्रतिशत रहा। जिले के 13136 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिनमें से 11689 विद्यार्थी पास हुए। 1068 विद्यार्थियों की परीक्षा में कंपार्टमेंट आई। टॉप तीन स्थानों पर बेटियों का कब्जा रहा। राजकीय स्कूल फरल की आर्ट संकाय की छात्रा काजल जिले में प्रथम रही।
कोरोना महामारी के कारण बीते वर्ष विद्यार्थियों को कक्षाओं में लिए गए टेस्टों का मूल्यांकन कर पास कर दिया गया था, इस बार परिणाम लिखित परीक्षाओं के आधार पर जारी हुआ है। लड़कियों का परीक्षा परिणाम 92.25 प्रतिशत और लड़कों का 85.83 प्रतिशत रहा। जिले में रेगूलर और प्राइवेट मिलाकर 6454 लड़कियों ने परीक्षा दी। इनमें से 5954 लड़कियां पास हुईं। 394 की कंपार्टमेंट आई व 106 अनुत्तीर्ण रहीं। रेगूलर और प्राइवेट मिलाकर 6682 ने लड़कों ने परीक्षा दी। इनमें से 5735 पास हुए। 674 की कंपार्टमेंट आई और 273 अनुत्तीर्ण रहे।
परीक्षा परिणाम आने पर स्कूलों व घरों में शाम के समय जश्न का माहौल रहा। अच्छे अंक लेकर पास हुए विद्यार्थियों को अभिभावकों और शिक्षकों ने मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। विद्यार्थियों ने भी अपने सहपाठियों, अभिभावकों और शिक्षकों को मिठाई खिलाई। छुट्टियों के बावजूद विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी पास हुए विद्यार्थियों को बधाई दी व अन्य विद्यार्थियों को और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।
जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने कहा कि जिले का परीक्षा परिणाम कुल मिलाकर शानदार रहा है। शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने पास हुए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में और ज्यादा मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया।
रोजाना पांच घंटे से अधिक की पढ़ाई : काजल
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरल की छात्रा काजल ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आर्ट संकाय में जिले को टॉप किया। छात्रा ने परीक्षा में 500 में से 492 अंक प्राप्त किए। काजल ने बताया कि उसने कभी ट्यूशन नहीं लगाया। स्कूल के बाद भी रोजाना कम से कम पांच घंटे घर पर पढ़ाई की। उनके पिता गुलाब सिंह की कपड़े की दुकान है और माता कविता गृहिणी हैं। छोटा बहन विशु और छोटा भाई नितेशगांव के ही स्कूलों में पढ़ते हैं। काजल ने बताया कि वह गेजुएशन के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेगी।
अध्यापक पिता ने घर पर पढ़ाया : मानसी
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मानसी ने आर्ट में 500 में से 489 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मानसी ने बताया कि उनके पिता सुशील कुमार प्राइवेट अध्यापक हैं, जो गणित विषय पढ़ाते हैं। मां सरिता जिंदल गृहिणी हैं। परिवार में बड़ी बहन दक्षिता है, जो शहर के ही एक कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रही हैं। काजल ने बताया कि स्कूल समय के बाद पिता ने ही घर पर उसे पढ़ाया। पिता के विषय गणित में उसके 98 नंबर आए हैं। अब वह गणित विषय में आगे की पढ़ाई करेगी।
केवल गणित का लगाया था ट्यूशन : अंशुल
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहेड़ा की छात्रा अंशुल ने आर्ट विषय में पढ़ाई करते हुए जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा ने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। अंशुल ने बताया कि उसके पिता मुकेश कुमार मजदूरी करते हैं। मां रेखा गृहिणी हैं। उसने केवल गणित विषय का ट्यूशन लगाया और स्कूल के बाद घर पर कम से कम पांच घंटे पढ़ाई की। परिवार में तीन छोटी बहनें आशिया, अनुपमा, काफी व एक छोटा भाई रुद्र हैं। अंशुल ने बताया कि अब वह कंप्यूटर कोचिंग लेगी और साथ में ग्रेजुएशन करेगी।
एमबीबीएस करने की तमन्ना : मुस्कान
शिव शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांघन की छात्रा मुस्कान भी जिले में ओवरऑल तीसरे स्थान पर रही। छात्रा ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर विज्ञान में जिले टॉप किया। मुस्कान ने बताया कि उसने करीब चार-पांच घंटे रोजाना स्कूल के बाद घर पर पढ़ाई की। पिता सुरेंद्र कुमार लुधियाना में एक कपड़े की फैक्टरी में कर्मचारी हैं और मां मुकेश रानी गृहिणी हैं। परिवार में उसका एक छोटा भाई करण है, जिसने 10वीं कक्षा के पेपर दिए हैं। छात्रा का कहना है कि वह आगे नीट का पेपर देगी और एमबीबीएस करना चाहती हैं।
उपासना ने प्राप्त किए 473 अंक
जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा उपासना ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं परीक्षा परिणाम में कला संकाय में 500 में से 473 अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। छात्रा उपासना के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर स्कूल के स्टाफ सदस्यों व परिजनों में खुशी का माहौल है। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य पवन धीमान ने छात्रा को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

कैथल। हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड भिवानी की ओर से जारी कैथल जिले का 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम 88.98 प्रतिशत रहा। जिले के 13136 विद्यार्थियों ने बोर्ड की परीक्षा दी थी, जिनमें से 11689 विद्यार्थी पास हुए। 1068 विद्यार्थियों की परीक्षा में कंपार्टमेंट आई। टॉप तीन स्थानों पर बेटियों का कब्जा रहा। राजकीय स्कूल फरल की आर्ट संकाय की छात्रा काजल जिले में प्रथम रही।

कोरोना महामारी के कारण बीते वर्ष विद्यार्थियों को कक्षाओं में लिए गए टेस्टों का मूल्यांकन कर पास कर दिया गया था, इस बार परिणाम लिखित परीक्षाओं के आधार पर जारी हुआ है। लड़कियों का परीक्षा परिणाम 92.25 प्रतिशत और लड़कों का 85.83 प्रतिशत रहा। जिले में रेगूलर और प्राइवेट मिलाकर 6454 लड़कियों ने परीक्षा दी। इनमें से 5954 लड़कियां पास हुईं। 394 की कंपार्टमेंट आई व 106 अनुत्तीर्ण रहीं। रेगूलर और प्राइवेट मिलाकर 6682 ने लड़कों ने परीक्षा दी। इनमें से 5735 पास हुए। 674 की कंपार्टमेंट आई और 273 अनुत्तीर्ण रहे।

परीक्षा परिणाम आने पर स्कूलों व घरों में शाम के समय जश्न का माहौल रहा। अच्छे अंक लेकर पास हुए विद्यार्थियों को अभिभावकों और शिक्षकों ने मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। विद्यार्थियों ने भी अपने सहपाठियों, अभिभावकों और शिक्षकों को मिठाई खिलाई। छुट्टियों के बावजूद विद्यार्थी स्कूल पहुंचे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों ने भी पास हुए विद्यार्थियों को बधाई दी व अन्य विद्यार्थियों को और ज्यादा मेहनत करने के लिए प्रेरित किया।

जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह सिरोही ने कहा कि जिले का परीक्षा परिणाम कुल मिलाकर शानदार रहा है। शिक्षकों और विद्यार्थियों की मेहनत से ही यह संभव हो पाया है। उन्होंने पास हुए विद्यार्थियों को बधाई देते हुए भविष्य में और ज्यादा मेहनत से पढ़ने के लिए प्रेरित किया।

रोजाना पांच घंटे से अधिक की पढ़ाई : काजल

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय फरल की छात्रा काजल ने 12वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में आर्ट संकाय में जिले को टॉप किया। छात्रा ने परीक्षा में 500 में से 492 अंक प्राप्त किए। काजल ने बताया कि उसने कभी ट्यूशन नहीं लगाया। स्कूल के बाद भी रोजाना कम से कम पांच घंटे घर पर पढ़ाई की। उनके पिता गुलाब सिंह की कपड़े की दुकान है और माता कविता गृहिणी हैं। छोटा बहन विशु और छोटा भाई नितेशगांव के ही स्कूलों में पढ़ते हैं। काजल ने बताया कि वह गेजुएशन के साथ प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करेगी।

अध्यापक पिता ने घर पर पढ़ाया : मानसी

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा मानसी ने आर्ट में 500 में से 489 अंक प्राप्त कर जिले में दूसरा स्थान प्राप्त किया। मानसी ने बताया कि उनके पिता सुशील कुमार प्राइवेट अध्यापक हैं, जो गणित विषय पढ़ाते हैं। मां सरिता जिंदल गृहिणी हैं। परिवार में बड़ी बहन दक्षिता है, जो शहर के ही एक कॉलेज में बीए अंतिम वर्ष में पढ़ाई कर रही हैं। काजल ने बताया कि स्कूल समय के बाद पिता ने ही घर पर उसे पढ़ाया। पिता के विषय गणित में उसके 98 नंबर आए हैं। अब वह गणित विषय में आगे की पढ़ाई करेगी।

केवल गणित का लगाया था ट्यूशन : अंशुल

राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय रोहेड़ा की छात्रा अंशुल ने आर्ट विषय में पढ़ाई करते हुए जिले में तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा ने 500 में से 488 अंक प्राप्त किए। अंशुल ने बताया कि उसके पिता मुकेश कुमार मजदूरी करते हैं। मां रेखा गृहिणी हैं। उसने केवल गणित विषय का ट्यूशन लगाया और स्कूल के बाद घर पर कम से कम पांच घंटे पढ़ाई की। परिवार में तीन छोटी बहनें आशिया, अनुपमा, काफी व एक छोटा भाई रुद्र हैं। अंशुल ने बताया कि अब वह कंप्यूटर कोचिंग लेगी और साथ में ग्रेजुएशन करेगी।

एमबीबीएस करने की तमन्ना : मुस्कान

शिव शिक्षा निकेतन वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय सांघन की छात्रा मुस्कान भी जिले में ओवरऑल तीसरे स्थान पर रही। छात्रा ने 500 में से 488 अंक प्राप्त कर विज्ञान में जिले टॉप किया। मुस्कान ने बताया कि उसने करीब चार-पांच घंटे रोजाना स्कूल के बाद घर पर पढ़ाई की। पिता सुरेंद्र कुमार लुधियाना में एक कपड़े की फैक्टरी में कर्मचारी हैं और मां मुकेश रानी गृहिणी हैं। परिवार में उसका एक छोटा भाई करण है, जिसने 10वीं कक्षा के पेपर दिए हैं। छात्रा का कहना है कि वह आगे नीट का पेपर देगी और एमबीबीएस करना चाहती हैं।

उपासना ने प्राप्त किए 473 अंक

जाखौली अड्डा स्थित राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा उपासना ने हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के 12वीं परीक्षा परिणाम में कला संकाय में 500 में से 473 अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। छात्रा उपासना के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम पर स्कूल के स्टाफ सदस्यों व परिजनों में खुशी का माहौल है। छात्रा की इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य पवन धीमान ने छात्रा को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

.


What do you think?

वोट देने आए लोगों के पहचान पत्र जरूर देखें

एनक्यूएएस की टीम ने बनाई रिपोर्ट, अब परिणाम का इंतजार