ITR Refund Scam: अगर आप टैक्सपेयर हैं और आपने इनकम टैक्स रिफंड के लिए फाइल किया है तो यह खबर आपके काम की है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने करोड़ों करदाताओं के लिए अलर्ट जारी किया है. आयकर विभाग ने लोगों को इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर हो रही धोखाधड़ी के बारे में सतर्क किया है. अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर इस बारे में जानकारी साझा करते हुए विभाग ने कहा है कि आप इस तरह के कॉल और मैसेज से सावधान रहें, जिनमें आपको रिफंड देने के बारे में बताया जा रहा है.
इनकम टैक्स विभाग ने किया सावधान
अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इस बारे में जानकारी साझा करते हुए इनकम टैक्स विभाग ने ट्वीट करके ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहने की चेतावनी दी है. इसके साथ ही विभाग ने स्कैम को पहचानकर रोकने के टिप्स के बारे में भी बताया है. विभाग ने बताया है कि किसी भी कॉल या पॉप अप मैसेज के जरिए टैक्सपेयर्स से संपर्क नहीं किया जाता है. इसके साथ ही विभाग ने कहा है कि अगर आपको इस तरह का मैसेज प्राप्त होता है तो उसकी जानकारी तुरंत विभाग को दें.
ओटीपी और बैंक डिटेल्स न करें शेयर
इसके साथ ही इनकम टैक्स विभाग के नाम पर Unverified Sources के मैसेज पर बिलकुल भी विश्वास न करें. इसके साथ ही अपनी पर्सनल डिटेल्स जैसे ओटीपी, बैंक डिटेल्स, पैन नंबर और आधार डिटेल्स किसी के साथ शेयर न करें. किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें. इसके साथ ही अपने टैक्स का भुगतान केवल आधिकारिक वेबसाइट के जरिए ही करें.
ऑनलाइन धोखाधड़ी से सावधान रहें pic.twitter.com/UtGD7QAWLG
— Income Tax Mumbai (@IncomeTaxMum) August 15, 2024
विभाग के नाम पर आ रहे फेक मैसेज
आयकर विभाग ने बताया है कि आजकल स्कैमर्स इनकम टैक्स रिफंड के नाम पर ठगी कर रहे हैं. इसके लिए वह लोगों को फेक मैसेज भेजते हैं जिसमें खाते में रिफंड देने की बात कही जाती है. इसके साथ ही एक लिंक शेयर किया जाता है जिसमें लोगों को अपनी जानकारी सत्यापित करने को कहते हैं. अगर आप इस लिंक पर क्लिक करते हैं और मांगी गई डिटेल्स देते हैं तो आप इससे ठगी का शिकार हो सकते हैं और आपका बैंक खाता खाली हो सकता है. पिछले कुछ दिनों में कई ऐसी शिकायतें सामने आई हैं.
इनकम टैक्स विभाग से करें शिकायत
अगर आपको भी इस तरह का मैसेज मिल रहा है तो आप इसकी शिकायत आयकर विभाग से कर सकते हैं. इसके लिए आप http://incometaxindia.gov.in/pages/report-phishing.aspx पर क्लिक करके शिकायत दर्ज कर सकते हैं. इसके अलावा आप विभाग के हेल्पलाइन नंबर 18001030025/18004190025 पर भी कॉल करके अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
मार्क जुकरबर्ग ने घर में क्यों लगाई पत्नी की विशाल मूर्ति? सदियों पुराने इतिहास से है कनेक्शन
टैक्सपेयर्स को आयकर विभाग ने किया सतर्क! आईटीआर रिफंड के नाम पर खाली हो रहा खाता, जानें कैसे