झज्जर रोड पर चलती ऑटो से महिला का पर्स छीना


ख़बर सुनें

रोहतक। दिल्ली की एनजीओ में काम करने वाली विजय नगर की एक महिला का बाइक सवार दो युवक चलती आटो से झज्जर पर पर्स छीनकर ले गए। इस संबंध में सिटी थाने में केस दर्ज किया गया है।
पुलिस के मुताबिक विजय नगर निवासी राजबाला ने दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली की एक प्राइवेट एनजीओ में काम करती है। 10 जून की सुबह आठ बजे साथ में नौकरी करने वाली दुर्गा, नसीब व गुड्डी के साथ आटो में बैठकर काठमंडी से नए बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। रास्ते में इलाहाबाद बैंक के नजदीक पीछे से बाइक पर दो युवक आए और उसका पर्स छीनकर ले गए। पर्स में 7 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल फोन, कीपेड व अन्य कागजात थे। ब्यूरो

रोहतक। दिल्ली की एनजीओ में काम करने वाली विजय नगर की एक महिला का बाइक सवार दो युवक चलती आटो से झज्जर पर पर्स छीनकर ले गए। इस संबंध में सिटी थाने में केस दर्ज किया गया है।

पुलिस के मुताबिक विजय नगर निवासी राजबाला ने दी शिकायत में बताया कि वह दिल्ली की एक प्राइवेट एनजीओ में काम करती है। 10 जून की सुबह आठ बजे साथ में नौकरी करने वाली दुर्गा, नसीब व गुड्डी के साथ आटो में बैठकर काठमंडी से नए बस स्टैंड की तरफ जा रही थी। रास्ते में इलाहाबाद बैंक के नजदीक पीछे से बाइक पर दो युवक आए और उसका पर्स छीनकर ले गए। पर्स में 7 हजार रुपये की नकदी, मोबाइल फोन, कीपेड व अन्य कागजात थे। ब्यूरो

.


What do you think?

शहर में झपटमारों का आतंक, एक महिला से मंगलसूत्र, पर्स छीना

फतेहाबाद: छात्रा के दुष्कर्मी को 20 साल की कैद, दसवीं की छात्रा को अगवा कर किया था दुष्कर्म