पाकिस्तानी जासूस होने का दाग लगने के बाद हिसार की ज्योति गूगल पर ट्रेंड करने लगी। 24 घंटे में 1 लाख से ज्यादा लोगों ने ज्योति को गूगल पर सर्च किया है। इतना ही नहीं ज्योति की गिरफ्तारी की खबर बाहर आने के बाद यूट्यूब पर 4 हजार तो इंस्टाग्राम पर 7 हजार फॉलोअर्स बढ़ गए हैं। यूट्यूब पर अब 3.81 लाख और इंस्टाग्राम पर 1.38 लाख फॉलोअर्स हो गए हैं।
फेसबुक पर भी ज्योति के फॉलोअर्स बढ़े हैं। बीते 24 घंटे से ज्योति मल्होत्रा गूगल ट्रेंड्स में तीसरे स्थान पर चल रही है। अफसोस कि बात ये है कि ये शोहरत किसी अच्छे काम के लिए नहीं बल्कि देश से गद्दारी करने के आरोप में मिली है।
ज्योति के मासूम चेहरे और भोलेपन के पीछे क्या पनप रहा है, इसकी किसी को भनक भी नहीं थी। इसी बात का फायदा ज्योति ने सोशल मीडिया पर फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए भी उठाया। वहीं, दूसरे वर्ग के फॉलोअर्स बढ़ाने के लिए ज्योति ने ग्लैमर्स कंटेट का इस्तेमाल किया।
ज्योति सोशल मीडिया पर कुछ और नजर आती है तो असल जिंदगी की तस्वीर कुछ और ही है। जासूसी का मामला उजागर होने पर जब जांच घर तक पहुंची तो कई राज खुले। किसी ने नहीं सोचा था कि सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी दिखने वाली ज्योति एक सामान्य घर से है और रिसेप्शनिस्ट की जॉब कर चुकी है। 58 गज के घर में बुजुर्ग पिता हरीश मल्होत्रा को छोड़कर ज्योति आलीशान जिंदगी जी रही थी। रील और रियल जिंदगी के फर्क के बारे में जानकर लोग हैरान हैं।
ज्योति ने जनवरी में पहलगाम का टूर भी किया था। इस दौरान कश्मीर की हर मुख्य जगह की वीडियो है। देश-विदेश में धार्मिक और मुख्य जगहों का टूर तो ज्योति कर ही चुकी, कुंभ के संगम में भी भगवा वस्त्र धारण कर डुबकी लगा चुकी है। 26 जनवरी, 15 अगस्त, चंद्रयान-2 की सफलता पर देशभक्ति के गीत लगा रील अपलोड की। ज्योति ने हर वो चीज़ की जिससे वो धार्मिक और देशभक्त लगे।
यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ज्यादा सक्रिय, हाई क्वालिटी वीडियो
ज्योति के ट्रैवल विद जो नामक चैनल पर यूट्यूब पर 3.77 लाख और इंस्टाग्राम 1.31 लाख फॉलोअर्स हैं। फेसबुक के बजाय ज्योति यूट्यूब और इंस्टाग्राम पर ज्यादा सक्रिय है। जिस तरह के वीडियो अपलोड किए गए हैं उन्हें फिल्माने और एडिटिंग में काफी खर्च आता है।
[ad_2]
ज्योति की रील और रियल जिंदगी: जासूसी का दाग लगा तो गूगल पर करने लगी ट्रेंड, 24 घंटे में इतने लाख ने किया सर्च