ख़बर सुनें
बास। सोने के जेवरात को दोगुना कराने का लालच देकर एक बाबा ने दंपती को ठग लिया। पीड़ित दंपती ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने दंपती की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गढ़ी निवासी सुरेश ने बताया कि वह और उसकी पत्नी राजबाला दवा लेने के लिए सीएचसी सोरखी में गए हुए थे। दवा लेने के बाद वह अपनी स्कूटी से बस अड्डा सोरखी से करीब तीन एकड़ गढ़ी की तरफ पहुंचे, तो पीछे से एक सफेद रंग की कार उनके आगे आकर रुकी। कार में से भगवा रंग की चादर ओढ़े हुए एक बाबा उतरा। उसने बरवाला जाने का रास्ता पूछा व फिर उनके साथ बातें करने लगा। जादू का खेल दिखाने लगा व घर में खुशी लाने के लिए कहने लगा। उसकी पत्नी को कहने लगा तू अपने पहने हुए सोने की बाली व तबीजी निकालकर दे, वह इसे दोगुना बना देगा। वो उसकी बातों में आ गए और उन्होंने उसे बाली व तबीजी निकालकर दे दी। बाबा ने उन्हें कहा कि तुम एक किलोमीटर वापस जाओ। जब यहां आओगे तो तुम्हारा सोना दोगुना हुआ मिलेगा। वह उसकी बातों में आ गए और अपनी स्कूटी पर एक किलोमीटर दूरे चले गए। जब वापस उसी जगह पर आए तो वह बाबा व कार वहां नहीं मिली।
बास। सोने के जेवरात को दोगुना कराने का लालच देकर एक बाबा ने दंपती को ठग लिया। पीड़ित दंपती ने मामले की शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने दंपती की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस को दी शिकायत में गढ़ी निवासी सुरेश ने बताया कि वह और उसकी पत्नी राजबाला दवा लेने के लिए सीएचसी सोरखी में गए हुए थे। दवा लेने के बाद वह अपनी स्कूटी से बस अड्डा सोरखी से करीब तीन एकड़ गढ़ी की तरफ पहुंचे, तो पीछे से एक सफेद रंग की कार उनके आगे आकर रुकी। कार में से भगवा रंग की चादर ओढ़े हुए एक बाबा उतरा। उसने बरवाला जाने का रास्ता पूछा व फिर उनके साथ बातें करने लगा। जादू का खेल दिखाने लगा व घर में खुशी लाने के लिए कहने लगा। उसकी पत्नी को कहने लगा तू अपने पहने हुए सोने की बाली व तबीजी निकालकर दे, वह इसे दोगुना बना देगा। वो उसकी बातों में आ गए और उन्होंने उसे बाली व तबीजी निकालकर दे दी। बाबा ने उन्हें कहा कि तुम एक किलोमीटर वापस जाओ। जब यहां आओगे तो तुम्हारा सोना दोगुना हुआ मिलेगा। वह उसकी बातों में आ गए और अपनी स्कूटी पर एक किलोमीटर दूरे चले गए। जब वापस उसी जगह पर आए तो वह बाबा व कार वहां नहीं मिली।
.