जेल में बंदियों के पास मोबाइल फोन व मादक पदार्थ पहुंचाने की फिराक में दो व्यक्ति काबू


ख़बर सुनें

नारनौल। नसीबपुर स्थित जिला जेल में निरुद्ध दो बंदियों को मोबाइल फोन और मादक पदार्थ पहुंचाने का प्रयास कर रहे दो युवकों को जेल वार्डर ने काबू कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को महावीर चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जेल उप अधीक्षक ने शहर थाने में दोनों युवकों और जेल में बंद दो बंदियों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों बाहरी युवकों के पास से 47.60 ग्राम सुल्फा और 30 ग्राम गांजा बरामद किया गया।
जेल वार्डर वीरेंद्र सिंह वीरवार को मोटरसाइकिल से जेल की दीवार के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान बाहरी कोट नंबर 1 और 2 के बीच में लगती गली में दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक के साथ मौजूद थे। दोनों ने वार्डर को देखते ही भागने का प्रयास किया लेकिन वार्डर ने दोनों व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की व जेल अधीक्षक के पास पेश किया। इनमें से मोहल्ला मिश्रवाड़ा निवासी जितेंद्र के पास काले रंग की एक गेंदनुमा एक वस्तु मिली जिसके अंदर काले रंग का एक मोबाइल फोन, बैटरी, एक डाटा केबल, एक पैन ड्राइव, सुल्फा और गांजानुमा पदार्थ मिला। पूछताछ दोनों ने बताया कि ये वस्तुएं वे विचाराधीन बंदी शिवदयाल निवासी मोहल्ला मिश्रवाड़ा और हवालाती बंदी मूला निवासी मोहल्ला मिश्रवाड़ा नारनौल को पहुंचाने की फिराक में थे। दोनों बंदियों ने जेल फोन के माध्यम से उन्हें गेंद के माध्यम से जेल में ये वस्तुएं पहुंचाने के लिए कहा था। जेल प्रशासन ने इसकी सूचना महावीर चौकी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां जेल उप अधीक्षक ने पुलिस को मोबाइल फोन, बैटरी सहित एक डाटा केबल, एक पैन ड्राइव, सुल्फानुमा तथा गांजानुमा पदार्थ और पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सामान पहुंचाने का प्रयास कर रहे दोनों युवकों और दोनों बंदियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

नारनौल। नसीबपुर स्थित जिला जेल में निरुद्ध दो बंदियों को मोबाइल फोन और मादक पदार्थ पहुंचाने का प्रयास कर रहे दो युवकों को जेल वार्डर ने काबू कर लिया। पूछताछ के बाद दोनों आरोपियों को महावीर चौकी पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जेल उप अधीक्षक ने शहर थाने में दोनों युवकों और जेल में बंद दो बंदियों के खिलाफ शिकायत दी है। पुलिस ने चारों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। दोनों बाहरी युवकों के पास से 47.60 ग्राम सुल्फा और 30 ग्राम गांजा बरामद किया गया।

जेल वार्डर वीरेंद्र सिंह वीरवार को मोटरसाइकिल से जेल की दीवार के पास गश्त कर रहे थे। इस दौरान बाहरी कोट नंबर 1 और 2 के बीच में लगती गली में दो संदिग्ध व्यक्ति बाइक के साथ मौजूद थे। दोनों ने वार्डर को देखते ही भागने का प्रयास किया लेकिन वार्डर ने दोनों व्यक्तियों को रोककर पूछताछ की व जेल अधीक्षक के पास पेश किया। इनमें से मोहल्ला मिश्रवाड़ा निवासी जितेंद्र के पास काले रंग की एक गेंदनुमा एक वस्तु मिली जिसके अंदर काले रंग का एक मोबाइल फोन, बैटरी, एक डाटा केबल, एक पैन ड्राइव, सुल्फा और गांजानुमा पदार्थ मिला। पूछताछ दोनों ने बताया कि ये वस्तुएं वे विचाराधीन बंदी शिवदयाल निवासी मोहल्ला मिश्रवाड़ा और हवालाती बंदी मूला निवासी मोहल्ला मिश्रवाड़ा नारनौल को पहुंचाने की फिराक में थे। दोनों बंदियों ने जेल फोन के माध्यम से उन्हें गेंद के माध्यम से जेल में ये वस्तुएं पहुंचाने के लिए कहा था। जेल प्रशासन ने इसकी सूचना महावीर चौकी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। जहां जेल उप अधीक्षक ने पुलिस को मोबाइल फोन, बैटरी सहित एक डाटा केबल, एक पैन ड्राइव, सुल्फानुमा तथा गांजानुमा पदार्थ और पकड़े गए दोनों युवकों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया। सामान पहुंचाने का प्रयास कर रहे दोनों युवकों और दोनों बंदियों के खिलाफ पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।

.


What do you think?

सड़क दुघर्टना में घायल व्यक्ति न उपचार के दौरान दम तोड़ा

200 बेड के नागरिक अस्पताल के आठवीं मंजिल पर बनेगा आयुष विभाग