in

जेफ बेज़ोस की शादी में हर मेहमान पर खर्च होगा 42 लाख रुपये, 200 लोगों की गेस्ट लिस्ट तैयार Business News & Hub

जेफ बेज़ोस की शादी में हर मेहमान पर खर्च होगा 42 लाख रुपये, 200 लोगों की गेस्ट लिस्ट तैयार Business News & Hub

दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स और Amazon के संस्थापक जेफ बेज़ोस (Jeff Bezos) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार चर्चा उनकी शादी को लेकर है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, बेज़ोस अपनी मंगेतर लॉरेन सांचेज़ (Lauren Sanchez) से अगले महीने, यानी जून 2026 में इटली के वेनिस में शादी करने जा रहे हैं. लेकिन असली चर्चा शादी की तारीख या वेन्यू को लेकर नहीं, बल्कि हर एक मेहमान पर 50,000 डॉलर, (करीब 42 लाख रुपये) खर्च को लेकर है.

3 दिन की शादी, 200 मेहमान

#

रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह शादी 24 जून से 26 जून 2026 तक चलेगी और इसमें सिर्फ 200 करीबी मेहमान शामिल होंगे. इसमें कुल खर्च लगभग 10 मिलियन डॉलर (करीब 83 करोड़ रुपये) बताया जा रहा है. यानी हर मेहमान पर औसतन 42 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे.

गेस्ट लिस्ट भी काफी हाई-प्रोफाइल है. इसमें, इवांका ट्रंप और जेरेड कुशनर के अलावा, किम कर्दाशियन, क्रिस जेनर,कैटी पेरी और ऑरलैंडो ब्लूम शामिल हैं. इसके अलावा, इसमें ओप्रा विन्फ्रे, बिल गेट्स और मिरांडा केर जैसे बड़े नाम भी शामिल हो सकते हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों की मिली-जुली प्रतिक्रिया

इस शादी को लेकर इंटरनेट दो हिस्सों में बंट गया है. एक ओर कुछ लोग इसे पैसों की बर्बादी करार दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ लोग कह रहे हैं कि ये उसके पैसे हैं, जैसे चाहे खर्च करे.

एक यूज़र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा, “जब दुनिया में लाखों लोग भूखे हैं और शिक्षा नहीं पा रहे, तो ऐसे में अरबपति अपनी शादियों पर करोड़ों उड़ा रहे हैं, क्या यही संवेदनशीलता है?” तो दूसरे ने चुटकी लेते हुए कहा, “अरे भाई, जेफ़ बेज़ोस सरकार नहीं हैं, जो सबकी ज़रूरत पूरी करें!”

वहीं, कुछ यूज़र्स ने इस बहस को थोड़ा गहराई से देखा. एक यूज़र ने लिखा, “भले ही ये खर्च बड़ा लगे, लेकिन इससे इवेंट स्टाफ, शेफ, वेटर जैसे हज़ारों लोगों को काम मिलेगा. ये पैसा कहीं न कहीं इकोनॉमी में ही तो जाएगा.”

दूसरे ने कहा, “सच पूछो तो, असली समस्या तब है जब गरीब लोग शादी के लिए कर्ज़ लेते हैं, गहने बेचते हैं. अरबपति तो अपना पैसा उड़ा रहे हैं, किसी का उधार तो नहीं लिया!”

ये भी पढ़ें: भारत से टकराव और गिर गई पाकिस्तान की GDP, IMF की सख्ती से सड़क पर आ सकती है PAK की आवाम


Source: https://www.abplive.com/business/jeff-bezos-wedding-will-cost-rs-42-lakh-per-guest-these-people-are-included-in-the-guest-list-of-200-people-2947649

फैन के लिए बैरिकेड लांघ गए 43 साल के धोनी, वायरल तस्वीरों ने लूट ली महफिल Today Sports News

फैन के लिए बैरिकेड लांघ गए 43 साल के धोनी, वायरल तस्वीरों ने लूट ली महफिल Today Sports News

राजस्थान ने जीती साख की लड़ाई, फिफ्टी लगाकर चमके वैभव सूर्यवंशी; IPL 2025 में CSK की 10वीं हार Today Sports News

राजस्थान ने जीती साख की लड़ाई, फिफ्टी लगाकर चमके वैभव सूर्यवंशी; IPL 2025 में CSK की 10वीं हार Today Sports News