[ad_1]
फतेहाबाद. हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर जननायक जनता पार्टी ने अपने 4 विधानसभा उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. उचाना से दुष्यंत चौटाला, डबवाली विधानसभा से दिग्विजय चौटाला, जुलाना विधानसभा से अमरजीत ढांडा और दादरी से राजदीप फोगाट का नाम फाइनल कर दिया गया है. वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि पार्टी की तरफ से 20 प्रत्याशियों के टिकट को कन्फर्म कर दिया गया है. जल्द ही पार्टी इसकी घोषणा भी कर देगी. वहीं डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने कांग्रेस और भाजपा पर भी जमकर निशाना साधा. डॉ अजय चौटाला सिरसा निवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे.
राष्ट्रीय अध्यक्ष ने खुद बताई रणनीति
जननायक जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने कहा कि लोक सभा चुनाव के बाद जननायक जनता पार्टी ने अपनी कार्यकारिणी भंग कर दी थी. अब पार्टी दोबारा से राष्ट्रीय स्तर पर और प्रदेश स्तर पर पार्टी पदाधिकारी को जिम्मेवारी सौंपने का काम करेगी. जिसकी घोषणा जल्द ही कर दी जाएगी. वहीं अजय चौटाला ने कहा कि जेजेपी ने सबसे पहले विधानसभा चुनाव के लिए अपने 4 उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. शनिवार को 20 उम्मीदवार हैं जो पार्टी ने फाइनल कर दिए हैं जिनकी घोषणा भी जल्द कर दी जाएगी. इसी के साथ ही पार्टी लगातार विधानसभा वाइज अपने चुनावी कार्यक्रमों में लगी हुई है. डॉ अजय सिंह चौटाला ने बताया कि 5 अगस्त को इनसो का स्थापना दिवस सिरसा में मनाया जा रहा है. वहीं इसके बाद विधानसभा वाइज जननायक जनता पार्टी के नेताओं के कार्यक्रम शुरू हो जाएंगे जो निरंतर चलते जाएंगे. वहीं डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस की तरफ से सरकार बनाने का दावा किया जा रहा है.
कांग्रेस पर बोला हमला
कांग्रेस पहले अपना संगठन तो बना ले पिछले 11 सालो से इनका संघटन तो बना नहीं आज तक कोई लिस्ट नहीं आई. डॉ अजय सिंह चौटाला ने भूपेंद्र सिंह हुड्डा के हरियाणा में 70 सीट जीतकर सरकार बनाने के दावे पर पलटवार करते हुए डॉ अजय चौटाला ने कहा कि लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी भी छाती पर हाथ मार कर कहते थे कि 400 पार लेकिन सीट आई 240. आज भूपेंद्र सिंह हुड्डा कहते है 70 सीट लेकर सरकार बनाएंगे. अजय चौटाला ने कहा कि भूपेंद्र हुड्डा पहले अपनी टिकट तो तो कंफर्म कर ले. उसके लिए भी उन्हें दिल्ली दरबार में नाक रागनी पड़ेगी.
भाजपा पर भी जमकर साधा निशाना
साथ ही डॉक्टर अजय सिंह चौटाला ने बीजेपी पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जननायक जनता पार्टी ने अपने घोषणा पत्र में जिन वादों का जिक्र किया था. उसमें से 90% वादे को कानूनी रूप से विधानसभा में अमली जामा पहनाने का काम किया. आज उसका क्रेडिट भाजपा लेने का काम कर रही है चुनाव से पहले यह लोग कहां गए थे. अब भाजपा प्रदेश की जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास कर रही है. वही लोकसभा चुनाव में पार्टी को हुए नुकसान पर डॉ अजय सिंह चौटाला ने कहा कि लोकसभा और विधानसभा के चुनाव में फर्क होता है. लोकसभा चुनाव एंटी मोदी और मोदी पक्ष में था जिसका खामियाजा जननायक जनता पार्टी को भी भुगतना पड़ा. अजय सिंह चौटाला ने कहा कि फिर से जननायक जनता पार्टी अपने नए कार्यक्रमों को लेकर जनता के बीच जाएगी और फैसला लोकतंत्र जनता को करना है.
Tags: Haryana news
[ad_2]
Source link