जूता कारोबारी की बेटी की हत्या में दो आरोपी गिरफ्तार


ख़बर सुनें

फतेहाबाद। शहर के भाटिया कॉलोनी में जूता कारोबारी सुरेश तनेजा की बेटी योगिता की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार की रात दो हत्यारोपियों दौलतपुर निवासी संदीप और रोशन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वीरवार को कोर्ट में आरोपियों को पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार और कापा बरामद कर लिया है। वहीं, कारोबारी की दूसरी बेटी प्रिया हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती है।
शहर के भाटिया कॉलोनी में 13 जून को दिनदहाड़े दीवार फांदकर घर में घुसे दो युवकों ने कारोबारी के दो बेटियों पर चाकुओं और तलवार से हमला किया था। हमले में जान बचाने के लिए घर से बाहर भागी योगिता की गलियों में तलवार व चाकुओं से हमला करके हत्या कर दी गई। उसकी बहन प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से तीनों आरोपी मृतका की मां पर हमला करने के लिए सिरसा की तरफ जा रहे थे। दरियापुर के पास मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को काबू कर लिया था, जिन्हें उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर यहां से अग्रोहा मेडिकल रेफर किया गया था। इस मामले में शहर पुलिस ने मृतका की मां रेणु की शिकायत पर आरोपी संदीप सोनी, दो अन्य, सुमन सोनी और पूनम सोनी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया था। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की हालत में सुधार होने पर बुधवार रात को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि लंबे समय से इनके परिवार के साथ रह रहा था, लेकिन अब उसे इग्नोर किया जा रहा था। उसके खिलाफ पिछले दिनों मामला भी दर्ज करवाया गया था। इसी रंजिश में उसने घर में घुसकर हमला किया। पुलिस के मुताबिक संदीप अपने साथी के साथ मृतका की मां रेणु पर भी हमला करना चाहता था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को रिमांड खत्म होने पर दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।
योगिता की हत्या मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को वीरवार को कोर्ट में पेश किया गया था, यहां से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से तलवार और कापा बरामद हो गया है।
ओमप्रकाश चुघ, शहर थाना प्रभारी

फतेहाबाद। शहर के भाटिया कॉलोनी में जूता कारोबारी सुरेश तनेजा की बेटी योगिता की हत्या के मामले में पुलिस ने बुधवार की रात दो हत्यारोपियों दौलतपुर निवासी संदीप और रोशन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने वीरवार को कोर्ट में आरोपियों को पेश किया। पुलिस ने कोर्ट से आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त तलवार और कापा बरामद कर लिया है। वहीं, कारोबारी की दूसरी बेटी प्रिया हिसार के निजी अस्पताल में भर्ती है।

शहर के भाटिया कॉलोनी में 13 जून को दिनदहाड़े दीवार फांदकर घर में घुसे दो युवकों ने कारोबारी के दो बेटियों पर चाकुओं और तलवार से हमला किया था। हमले में जान बचाने के लिए घर से बाहर भागी योगिता की गलियों में तलवार व चाकुओं से हमला करके हत्या कर दी गई। उसकी बहन प्रिया गंभीर रूप से घायल हो गई थी। सनसनीखेज वारदात को अंजाम देने के बाद मोटरसाइकिल से तीनों आरोपी मृतका की मां पर हमला करने के लिए सिरसा की तरफ जा रहे थे। दरियापुर के पास मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को काबू कर लिया था, जिन्हें उपचार के लिए फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिर यहां से अग्रोहा मेडिकल रेफर किया गया था। इस मामले में शहर पुलिस ने मृतका की मां रेणु की शिकायत पर आरोपी संदीप सोनी, दो अन्य, सुमन सोनी और पूनम सोनी के खिलाफ हत्या और हत्या के प्रयास के आरोप में मामला दर्ज किया था। वहीं, पुलिस ने आरोपियों की हालत में सुधार होने पर बुधवार रात को दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस पूछताछ में आरोपी संदीप ने बताया कि लंबे समय से इनके परिवार के साथ रह रहा था, लेकिन अब उसे इग्नोर किया जा रहा था। उसके खिलाफ पिछले दिनों मामला भी दर्ज करवाया गया था। इसी रंजिश में उसने घर में घुसकर हमला किया। पुलिस के मुताबिक संदीप अपने साथी के साथ मृतका की मां रेणु पर भी हमला करना चाहता था। पुलिस ने बताया कि शुक्रवार को रिमांड खत्म होने पर दोबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा।

योगिता की हत्या मामले में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपियों को वीरवार को कोर्ट में पेश किया गया था, यहां से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया। रिमांड के दौरान आरोपियों से तलवार और कापा बरामद हो गया है।

ओमप्रकाश चुघ, शहर थाना प्रभारी

.


What do you think?

बरसात से पहले बांध निर्माण का कार्य पूरा करें अधिकारी : डीसी

किसानों व ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चार घंटे बिजली आपूर्ति रखी ठप