जूडो में अनिल ने स्वर्ण, सिमरन ने जीता रजत पदक


39-कैथल। अपने गोल्ड मेडल के साथ खिलाड़ी अनिल व  सिल्वर मेडल के साथ जूडो खिलाड़ी सिमरन।

39-कैथल। अपने गोल्ड मेडल के साथ खिलाड़ी अनिल व सिल्वर मेडल के साथ जूडो खिलाड़ी सिमरन।
– फोटो : Kaithal

ख़बर सुनें

कैथल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जूडो प्रतियोगिता में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व कर कैथल के दो खिलाड़ियों अनिल ने स्वर्ण और सिमरन ने रजत पदक जीते। 55 किलो वर्ग में अनिल कुमार बालू गांव से और 44 किलो वर्ग में सिमरन ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।
यह जानकारी टीम के कोच जोगिंदर ने दी। उन्होंने बताया कि अनिल ने पहली फाइट में आंध्रप्रदेश को हराया। दूसरी बाउट में एमपी को, सेमीफाइनल फाइट में पंजाब को और फाइनल में चंडीगढ़ को हराकर गोल्ड जीता। अनिल ने किसी भी खिलाड़ी से कोई स्कोर नहीं खाया। सिमरन ने पहली बाउट में हिमाचल व दूसरी बाउट में छत्तीसगढ़ को हराया। फाइनल में दिल्ली से हार गई और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इस प्रदर्शन के लिए जिला खेल अधिकारी अमरजीत, अशोक शर्मा प्राध्यापक, चेतन शर्मा जुडो कोच, विवेक ,सपना, राम निवास, राज कमल ढांडा व सुखबीर राविश ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

कैथल। खेलो इंडिया यूथ गेम्स में जूडो प्रतियोगिता में हरियाणा टीम का प्रतिनिधित्व कर कैथल के दो खिलाड़ियों अनिल ने स्वर्ण और सिमरन ने रजत पदक जीते। 55 किलो वर्ग में अनिल कुमार बालू गांव से और 44 किलो वर्ग में सिमरन ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था।

यह जानकारी टीम के कोच जोगिंदर ने दी। उन्होंने बताया कि अनिल ने पहली फाइट में आंध्रप्रदेश को हराया। दूसरी बाउट में एमपी को, सेमीफाइनल फाइट में पंजाब को और फाइनल में चंडीगढ़ को हराकर गोल्ड जीता। अनिल ने किसी भी खिलाड़ी से कोई स्कोर नहीं खाया। सिमरन ने पहली बाउट में हिमाचल व दूसरी बाउट में छत्तीसगढ़ को हराया। फाइनल में दिल्ली से हार गई और सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। इस प्रदर्शन के लिए जिला खेल अधिकारी अमरजीत, अशोक शर्मा प्राध्यापक, चेतन शर्मा जुडो कोच, विवेक ,सपना, राम निवास, राज कमल ढांडा व सुखबीर राविश ने खिलाड़ियों को बधाई दी।

.


What do you think?

आढ़ती से 20 लाख रुपये रंगदारी मांगने की रिपोर्ट दर्ज

नौकरी के नाम पर रुपये ऐंठने वाला एक अन्य आरोपी काबू